एक फोटोग्राफी स्टूडियो कैसे सेट करें? | Are you planning to set up a photography studio? Read this article in Hindi to learn about how to set up and establish a photography studio.

फोटो खिचवाना आज के युग में मात्र फैशन या शौक नहीं रह गया है । बल्कि यह एक आवश्यकता भी बन चुका है । स्कूल में दाखिले से लेकर विभिन्न कालेजों/ संस्थाओं में प्रवेश हेतु फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है । इसके अतिरिक्त राशनकार्ड बनवाने, पासपोर्ट बनवाने, विभिन्न संस्थाओं में नौकरी आदि के आवेदन करने में भी फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है ।

शादी-विवाह व विभिन्न समारोहों की यादों को लंबे समय तक सजो कर रखने हेतु अक्सरों पर फोटोग्राफी आवश्यक रूप से करवाई जाती है । इसके अतिरिक्त अनेक संस्थाओं में पहचान पत्र बनवाने बैंक में ऋण हेतु आवेदन करने विभिन्न प्रकार की स्थाई सम्पतियों को खरीदने/बेचने व पंजीयन करवाने हेतु, गाडी चलाने के लिए लाइसेंस बनवाने आदि हेतु भी फोटोग्राफ्स की आवश्यकता होती हैं ।

इस प्रकार फोटोग्राफी का क्षेत्र व आवश्यकता बहुत विस्तृत है व इसकी भविष्य में निरंतर बढ़ते रहने की संभावना है । फोटोग्राफी हेतु कैमरों की बनावट व तकनीक में क्रांतिकारी परिर्वतन आने के साथ फोटो की गुणवत्ता में भी बहुत अधिक सुधार आया है ।

ADVERTISEMENTS:

अतः इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु फोटोग्राफी के क्षेत्र में नई तकनीकों की जानकारी समय-समय पर होना आवश्यक है । इस प्रकार आवश्यकता शौक व अतीत को सजो कर रखने की मानव की इच्छा के फलस्वरूप इस व्यवसाय के उत्तरोतर फलते फूलते रहने की संभावना है ।

फोटोग्राफी स्टुडियो की  इकाई से अनुमानित वार्षिक प्राप्तियां (Estimated Annual Receipts from the Photography Studio Unit):

यद्यपि वर्ष में लगभग 6 माह शादी विवाहों के दौरान फोटोग्राफी का कार्य बहुत अधिक रहता है । तथापि शेष 6 माहों में भी अन्य समारोहो की फोटोग्राफी का कार्य काफी होता है । अत: आउटडोर व इन्डोर फोटोग्राफी तथा रंगीन व श्वेत श्याम फोटोग्राफी से रू 750/- प्रतिदिन की दर से इस इकाई में वर्ष भर में कुल 225000 रूपये की प्राप्तियां होना अनुमानित है ।

फोटोग्राफी स्टुडियो की  इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Photography Studio Entity):

1. भूमि/भवन की आवश्यकता (Land/Building Requirement):

फोटोग्राफी स्टुडियो हेतु लगभग 300 वर्ग फुट निर्मित कार्य स्थल की आवश्यकता होगी जिसमें एक छोटा सा स्टुडियो व काउण्टर स्थापित करना होगा । ऐसी दुकान/कार्य स्थल 12000 रूपये प्रति माह के किराये पर लिया जाना प्रस्तावित है ।

ADVERTISEMENTS:

2. मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता (Machinery/Equipment Requirement):

4. कर्मचारियों/श्रमिकों का वेतन (प्रतिमाह) (Salary of Employees/Workers (Per Month)):

ADVERTISEMENTS:

फोटोग्राफी स्टुडियो में आउटडोर फोटोग्राफी हेतु या एक समय में एक से अधि क जगह फोटोग्राफी करने हेतु उद्यमी के अतिरिक्त कम से कम कुशल फोटोग्राफर की सेवाओं की आवश्यकता होगी जिसे प्रतिमाह वेतन के हिसाब से या कार्य के हिसाब आधार पर रखा जा सकता है ।

5. उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह) (Expenditure on Utilities (Per Month)):

स्टुडियो में विद्युत व्यय अधिक नहीं होगा । मात्र स्टूडियो में फोटोग्राफी के दौरान रिफलेक्टर पर व सामान्य प्रकाश व्यवस्था हेतु ही विद्युत व्यय होगा उपयोगिताओं पर प्रतिमाह निम्नानुसार लागत आऐगी ।

7. साज सज्जा पर व्यय (Expenditure on Decoration):

इस इकाई हेतु एक छोटे स्टुडियों का निर्माण करना होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के पेंटिग्स व पर्दे आदि लगाने होगें । साज सज्जा पर अनुमानित व्यय रूपये 10000 होगा ।

स्टुडियो हेतु शोकेस, काउण्टर, बैंच, स्टुल्स, कुर्सी आदि फर्नीचर की आवश्यकता होगी । इसके साथ-साथ फोटो के साइज व गुणवता प्रदर्शित करने हेतु कुछ फोटो फ्रेम्स की आवश्यकता भी होगी । उपरोक्त विविध स्थाई परिसम्पतियों पर अनुमानित व्यय रूपय 20000 होगा ।

12. वार्षिक प्राप्तियां (Annual Receipts):

वर्तमान में प्रचलित दरों के अनुसार विभिन्न आकार के फोटोग्राफ्स का मूल्य निम्नानुसार है:

 

 

उपरोक्त आकारों में सबसे अधिक पोस्टकार्ड साइज के फोटोग्राफ का प्रचलन है । शादी-विवाह व अन्य समारोहों में भी पोस्टकार्ड साइज के फोटोग्राफ विशेष अवसरों पर बनावाये जाते है । उपरोक्त विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफ/फोटोग्राफी से 1000 रूपये प्रतिदिन की दर से होने वाली वार्षिक आय 30000 रूपये होगी ।

13. इकाई की लाभप्रदता (Profitability of the Unit):

क. वार्षिक लाभ = 84595

ख. मासिक लाभ = 7450

14. फोटो रोल डेवलप व प्रिंट किसी भी नजदीक के कलर लेब से कराये जा सकते है ।

Home››Business››How to Set Up››