शेन वॉर्न की जीवनी | Biography of Shane Warne in Hindi!

1. प्ररत्तावना ।

2. प्रारम्भिक जीवन व उपलब्धियां ।

3. उपसंहार ।

1. प्रस्तावना:

ADVERTISEMENTS:

शेन वार्न विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्षस्थ स्पिनर हैं । अपने स्पिन के कौशल से इन्होंने मात्र 135 मैचों में 659 से भी अधिक विकेट लिये है । जिस कौशल से ये बॉल को स्पिन कराते हैं, उतने ही कौशल से ये आवश्यकतानुसार अपने बल्ले से रन भी जुटा लेते हैं ।

आस्ट्रेलिया के इस होनहार खिलाड़ी का नाम अपने खेल के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी कुछ आदतों के कारण भी चर्चा का विषय बना रहता है । यह भी कहा जाता है कि यदि ये चर्चाओं में बने रहने के अलावा केवल खेल पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करें, तो और उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं ।

2. प्रारम्भिक जीवन व उपलब्धियां:

शेन वार्न दुनिया के ऐसे खिलाडी हैं, जो कि पिच को नहीं देखते, अपितु खेल को देखते हैं । कैसी भी पिच हो, ये उस पर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाकर विकेट चटका ही लेते हैं । ये ऐसे परफेक्ट बॉलर हैं, जिन्होंने पिछले दशक ने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से विश्व के बल्लेबाजों को नचाकर रख दिया है । ये ऐसे विरले गेंदबाज हैं, जो टेस्ट व वन डे मैच में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हैं ।

ये इन दोनों मैचों में कुल मिलाकर 800 से भी अधिक विकेट ले चुके हैं । वार्न की गुगली ने 1999 विश्व कप के सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में ऐसा कहर बरपाया कि 20 विकेट लेकर इन्होंने अपने दम पर उमस्ट्रेलिया को विश्व कप विजेता बना दिया । ये विश्व कप में ”मैन आफ द मैच” सेमीफाइनल व फाइनल में बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं ।

3. उपसंहार:

ADVERTISEMENTS:

शेन वार्न उमज विश्व के सर्वोत्तम गेंदबाज हैं । 14 अक्टूबर, 2004 को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर बन चुके हैं । इन्होंने लंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुम्बले को भी काफी पीछे छोड़ दिया है । इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब तक-जारी है ।

इनकी गुगली और पिलपर का जादू तो देखते ही बनता है । स्पिन गेंदबाजी को खेलने में ये पूर्णत: सक्षम हैं । इनकी गेंदों की थाह लेना बहुत मुश्किल होता है । ये बॉलर के रूप में निरन्तर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शिखर पर हैं ।

Home››Biography››