मेढक के डिंभकीट में क्रमागत उन्नति (प्रक्रिया)! Read this article in Hindi to learn about the process of evolution in tadpoles.
रेंगने वाले प्राणियों व पक्षियों के अण्डे काफी बड़े होते है तथा वे कड़ी व मोटी चमड़ी के खोल से ढके रहते हैं जो अपारदर्शी होती है । किन्तु अण्डे के अन्दर भ्रूण के विकास तथा बच्चे के रूप में परिपक्व होने के लिए पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं । दुर्भाग्यवश अण्डे के खोल के कारण हम भ्रूण के विकास को देख नहीं सकते । स्तनधारी प्राणियों में भ्रूण मां के शरीर के अन्दर विकसित होते हैं तथा वे सभी पौष्टिक तत्व मां के शरीर से ही प्राप्त करते है । उनके भ्रूण को भी हम देखने से वंचित रहते हैं ।
मेंढकों व भेकों के अण्डों में विकास के कुछ चरणों को हम अवलोकित कर सकते हैं । इन उभयचरी प्राणियों के अण्डों को मानसून के प्रारंभ में हम किसी भी पोखर अथवा खाई में आसानी से पा सकते है । मेंढक के अण्डे सफेद झाग के अंदर राई के दाने के समान दबे रहते हैं ।
भेंक (Toad) के काले अण्डे चिपचिपे धागों के अन्दर किसी माला के मनकों की भांति जमे रहते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
उभयचरी अण्डों के विकास को देखने के लिए:
(1) पोखर के कुछ पानी तथा घास-पात के साथ कुछ अण्डों को एकत्रित करें ।
(2) इन्हें किसी एक्वेरियम अथवा प्लास्टिक की पारदर्शी बरनी में रखें । इसे तेज धूप से अलग रखें ।
ADVERTISEMENTS:
(3) हर दूसरे दिन पानी बदलते रहें तथा सड़े हुए घास-पात को भी हटा दें ।
(4) आप एक अण्डे को रोज निकालकर उसके आकार में वृद्धि तथा बनावट में आए अनार को देखने के लिए, उसे किसी कम शक्ति के सूक्ष्मदर्शी यंत्र में रखकर उसका परीक्षण कर सकते हैं ।
(5) 7 से 10 दिन के अन्दर अण्डे फूटकर उनमें से ढ़ेड़पोल बाहर निकल आयेंगें । प्रारंभ में वे घास-पात खाएंगी । किन्तु कुछ सप्ताह के उपरान्त जब उनके पिछले पैर विकसित होना प्रारंभ होंगे तब उन्हें कीटों, अथवा मांस व उबले अण्डों के टुकड़ों की आवश्यकता होगी ।
छुछमछली (टैडपोल) से मेंढक के रूप में विकसित होने की प्रक्रिया में लगभग 4 माह का समय लगता है तथा इस संपूर्ण अवधि में उनकी देखभाल करने हेतु बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी । इनमें परिवर्तन बहुत धीमी गति से होते है ।
ADVERTISEMENTS:
अत: उनमें रुचि खोना सरल होता है । इसलिए दो सप्ताह तक उनके विकास का अवलोकन करना चाहिए और फिर उन्हें पोखर में छोड़ देना चाहिए । विकास की शेष अवधि में आप उनका अवलोकन पोखर में कर सकते हैं ।