तरल इंडिगो का निर्माण कैसे करें? | Are you planning to manufacture liquid indigo? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce liquid indigo.
भारत में कपड़े धोने के लिए जिन वस्तुओं का उपयोग किया जाता है । उनमें नील एक जानी मानी वस्तु है । कपड़े धोने के बाद उनको नील मिले पानी के घोल से निकलने पर कपड़े और अधिक साफ सुथरे तथा सफेद हो जाते है । और उनमें चमक भी आ जाती है । नील पावडर के रूप में भी मिलती है ।
परंतु प्रायः पावडर नील में यह शिकायत सुनने को मिलती है कि यह पानी में अच्छी तरह नहीं घुल पाती है और पावडर के दाग-धब्बे कपड़ों पर पड़ते है। जो अच्छे नहीं दिखते । इसलिए द्रव्यरूप में नील विधि का आविष्कार हुआ है । तरल नील पानी में अच्छी तरह घुलमिल जाती है और इसके दाग-धब्बे भी नहीं रहते है ।
पावडर के हिसाब से तरल नील का खर्च भी कम बैठता है । और इसीलिए इसे काफी पसंद किया जा रहा है । क्योंकि नील का उपयोग कपड़े धोने के लिए आवश्यक वस्तु के रूप में किया जाता है । अतः इसके लिए विस्तृत बाजार उपलब्ध है । जिसके भविष्य में निरंतर उपलब्ध रहने की पर्याप्त संभावनाएं है ।
तरल नील की उत्पादन लक्ष्य (Production Target for Manufacturing Liquid Indigo):
ADVERTISEMENTS:
इस योजना के अंतर्गत एक वर्ष के 300 कार्यदिवसों में 24300 लीटर तरल नील बनाने का प्रस्ताव है । जिसका मूल्य 20 रूपये प्रति लीटर की दर से 486000 रूपये होगा । इसे 250,500 तथा 1 लीटर के पैंक में प्लास्टिक की बोतलों में बाजार में प्रस्तुत किया जाएगा ।
तरल नील की उत्पादन प्रक्रिया (Production Process for Manufacturing Liquid Indigo):
आम तौर पर 1 लीटर तरल नील के निर्माण हेतु प्रयुक्त होने वाले अवयवों के अनुपात की मात्रा इस प्रकार होगी:
एसिड वैट डाई = 10 ग्राम
कार्बोक्सी मिथाइल एसिटेट = 10 ग्राम
ADVERTISEMENTS:
पिगमेंट ब्लू = 5 ग्राम
स्टीयरिक एसिड = 5 ग्राम
सुगंधित पदार्थ = 7 मिलीलीटर
शेष = पानी
ADVERTISEMENTS:
पिगमेंट ब्लू, नीला, जामुनी या मयूरपंखी रंगों में मिलता है। पसंद कर रंग लीजिए तथा ऊपर दिए गए द्रव्यों को एक लीटर पानी में मिलाकर अच्छी तरह घोलकर पूरा गलाईये । सबसे आखिरी में सुगंधित द्रव्यों की डालकर अच्छी तरह मिलाइए और छानकर बाटलों में या जार में भरिए ।
मिलाने के कार्य हेतु इस योजना में मिक्सर का उपयोग किया जाना प्रस्तावित है । कच्चे माल की गुणवता के आधार पर उपरोक्त अवयवों को थोडे कम अथवा अधिक अनुपात में भी मिलाया जा सकता है।
तरल नील की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Liquid Indigo Manufacturing Entity):
11. कुल वार्षिक प्राप्तियां:
24300 लीटर नील की 25 रूपये प्रति लीटर की से बिक्री की कुल प्राप्तियां = 607500
12. अनुमानित लाभ:
लाभ प्रतिवर्ष = 180015
लाभ प्रतिमाह = 15001