फेनिल का निर्माण कैसे करें? | Are you planning to manufacture phenyl? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce phenyl.
फिनाईल का उपयोग दुर्गधनाशक तथा कीटनाशक के रूप में किया जाता है । तरल फिनाईल मुख्यता दो तरह का होता है । सफेद (दूधिया) तथा काला (ब्लैक अथवा ब्राउन) फिनाईल । जिन प्रमुख स्थानों पर फिनाईल का उपयोग बहुमात्रा में होता है । वे है- घर, अस्पताल तथा नर्सिग होम, कार्यालय, होटल, होस्टल, तथा रेस्टोरेन्ट, स्कूल तथा कॉलेज, रेलवे स्टेशन, जेल तथा ऐसे ही विभिन्न स्थान जहां मानव मात्र निवास करते हों ।
मुख्यता फिनाईल का उपयोग किसी स्थान विशेष को कीटाणुरहित तथा दुर्गन्धरहित करने हेतु किया जाता है । जनमानस में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जा रही प्रवृति के फलस्वरूप फिनाईल की खपत बढ़ती जा रही है । तथा इसकी मांग उत्तरोत्तर प्रगति पर है ।
सामान्यतया प्रत्येक घर में प्रतिमाह कम से कम एक लीटर तरल फिनाईल का उपयोग किया जाता है । वर्तमान में फिनाईल का निर्माण क्षेत्र में जो प्रमुख ब्राण्ड बाजार में प्रचलन में है, वे है- अल्फा प्लस, त्रिशूल, सूर्या आदि । इनके साथ कई अन्य ब्राण्ड भी बाजार में अपना स्थान बनाए हुए है । केवल खुले बाजार में बल्कि शासकीय खरीद (जैसे मध्य प्रदेश में लघु उद्योग के माध्यम से) के साथ भी फिनाईल की बहुमात्रा में खरीद की जाती है ।
ADVERTISEMENTS:
अत: फिनाईल के विपणन हेतु पर्याप्त बाजार उपलब्ध है जो कि जनसामान्य में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जा रही जागरूकता के कारण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं । लिक्विड फिनाईल के निर्माण की कोई इकाई स्थापित करके यदि फार्मूले के अनुसार उच्च गुणवता के उत्पादों का निर्माण किया जाए तो ऐसी इकाई की सफलता की पर्याप्त संभावनाएं हो सकती है ।
फिनाईल के निर्माण संबंधित प्रयुक्त किए जाने वाले मानक (Standards Used to Build Phenyl):
फिनाईल निर्माण हेतु निर्धारित मानक है (IS-1061-1964) इन्ही मानकों के अनुरूप ही उद्यमी द्वारा फिनाईल बनाई जाना अपेक्षित है । इसके साथ-साथ फिनाईल का उत्पादन करने के इच्छु उद्यमी को उत्पादन प्रारंभ करने के पूर्व औषधि कानून 1940 के अंतर्गत ड्रग लाईसेंस लेना भी अनिवार्य है ।
फिनाईल के निर्माण हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न फार्मूले (Various Formulas used for the Manufacture of Phenyl):
उपरोक्त मानकों के अनुरूप विभिन्न ग्रेड की फिनाईल के निर्माण हेतु विभिन्न फार्मूले प्रचलन में है जो निम्नानुसार है:
ADVERTISEMENTS:
प्रस्तुत इकाई में प्रयुक्त किया गया फार्मूला (Formula used in the Submission Unit):
प्रस्तुत इकाई में फिनाईल का निर्माण निम्नलिखित फार्मूले के अनुसार किया जाना प्रस्तावित है, अथवा इसके निर्माण में विभिन्न अवयवों/तत्वों की मात्रा निम्नानुसार होगी:
ADVERTISEMENTS:
फिनाईल की निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Phenyl):
सर्वप्रथम रोजीन (विरोजा) को गर्म किया जाता है । प्राय: विरोजा सर तथा जमी हुई स्थिति में बाजार में मिलता है । इस रोजीन को भट्टी पर कड़ाई आदि पर रखकर गर्म किया जाता है तथा जब यह पूर्णतया: तरल स्थिति में आ जाता है ।
तो इसमें कास्टिक सोडे का घोल (जो कि कास्टिक को पानी में मिलाकर तैयार किया जाता है ।) इस तरल रोजीन में मिलाया जाता है । तथा इन्हें मिक्सर/स्टिरर की सहायता से यह मिश्रण इस प्रकार घोला/मिलाया जाता है । कि ये सब तत्व अच्छी तरह मिल जाएं ।
जब ये तत्व अच्छी तरह मिल जाते है । तो इनमें क्रोजोट आईल मिलाया जाता है । तथा फार्मूला के अनुसार इनमें इतना पानी मिलाया जाता है कि यह मिश्रण अच्छी तरह घुल जाए । इस संपूर्ण घोल की मिक्सिंग/स्टिरिंग तब तक चालू रहती है जब तक कि ये तत्व पूरी तरह घुल न जाए तथा एक दूसरे में पूरी तरह मिक्स न हो जाये ।
इस मिश्रण कि ठंडा हो जाने के उपरांत इन बोतलों/डिब्बों में भर कर विपणन हेतु प्रस्तुत कर दिया जाता है । फिनाईल निर्माण की इस प्रक्रिया को अनुसार देखा जा सकता है ।
फिनाईल का उत्पाद लक्ष्य (वार्षिक) (Product Target (Annual)):
इस इकाई में प्रतिवर्ष 45000 लीटर ब्लैक फिनाईल का निर्माण करने का लक्ष्य है जो कि विभिन्न साईज को पैकिंग में निम्नानुसार प्रस्तुत किया जायेगा । तथा जिससे प्रतिवर्ष निम्नानुसार प्राप्तियां होना अनुमानित है ।
फिनाईल की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Phenyl Manufacturing Entity):
1. भूमि तथा भवन अथवा शेड (Land and Buildings or Sheds):
इस भूमि की स्थापना हेतु लगभग 1000 वर्गफीट का शेड पर्याप्त होगा जो कि लगभग 1000 रूपये प्रतिमाह के किराए पर उपलब्ध हो सकेगा ।
2. प्लांट एवं मशीनरी/उपकरण (Plant and Machinery/Equipment):
इस इकाई में केवल एम.एस. टैक तथा मिक्सर आदि का ही उपयोग होता है । उत्पादन के उत्तम गुणवता पूर्ण निर्माण हेतु मुख्यतया निम्नलिखित मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता होगी तथा इन पर आने वाली अनुमानित लागत निम्नानुसार होगी ।
3. कच्चे माल की लागत (वार्षिक) (Raw Material Cost (Annual)):
इस इकाई में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की वार्षिक आवश्यकता तथा इस पर आने वाली लागत का विवरण निम्नानुसार है:
4. कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन/पारिश्रमिक (प्रतिमाह) (Salary/Remuneration for Employees/Workers (Per Month)):
इस इकाई के कुशल संचालन हेतु निम्नानुसार कर्मचारियों/श्रमिकों आवश्यकता होगी जिनको प्रतिमाह निम्नानुसार वेतन/पारिश्रमिक देय होगा । फिनाईल के निर्माण का कार्य यद्यपि बैच में किया जाता है । इस हेतु सहायक/अकुशल कारीगर की नियुक्ति ठेके/पार्टटाइम आधार पर भी की जाती है, किन्तु यहां पर मासिक वेतन मान की गणना की गयी है ।
11. इकाई की लाभप्रदता:
क. लाभ वर्ष = 1075000 – 987143 = 87857
ख. लाभ प्रतिमह = 7321