बॉल पेन रिफिल का निर्माण कैसे करें? | Are you planning to manufacture ball pen refills? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce ball pen refills.
बालपेन प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति द्वारा प्रयुक्त किया जाने वाला आवश्यक साधन है जिसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है उसकी रिफिल । वस्तुतः बालपेन की क्वालिटी पर ही निर्भर करती है । पिछले समय से अनेकों प्रकार से बालपेन तथा विविध प्रकार की रिफिल रेनॉल्ड तथा रोटोमेक्स टाइप रिफिल्स तथा साधारण उपयोग की रिफिल्स ।
यद्यपि रिफिल निर्माण की इकाई में दोनों प्रकार की रिफिल्स साधारण टाइप तथा जॉटर टाइप बनाई जा सकती है, परंतु साधारण टाइप की रिफिल्स का निर्माण अपेक्षाकृत काफी आसान है । मूलत: उपरोक्त दोनों प्रकार की रिफिल्स का निर्माण एसेम्बलिंग की जाती है ।
क्योंकि कुछ समय के उपरांत बालपेन की रिफिल खत्म हो जाती है अत: बालपेन में नयी रिफिल का काफी बड़ा रीप्लेसमैन्ट मार्केट है तथा शिक्षा के प्रसार के साथ साथ इनकी मांग निरंतर बढ़ती जा रही है । इस प्रकार का बाजार प्राप्त करने हेतु उद्यमी विभिन्न स्टेशनरी की दुकानों तथा पुस्तक विक्रताओं से संपर्क कर सकता है ।
ADVERTISEMENTS:
इसके साथ बालपेन का निर्माण करने वाले ऐसे भी अनेकों उत्पादक हो सकते है जिन्हें रिफिल्स की आवश्यकता हो सकती है । उद्यमी इनसे संपर्क करके भी इन उत्पादों के लिए बाजार प्राप्त कर सकता है । कुल मिलाकर यदि अच्छी क्वालिटी की रिफिल्स का निर्माण किया जाए तो इनके लिए पर्याप्त बाजार उपलब्ध हो सकता है ।
बाल पेन रिफिल की उत्पादन प्रक्रिया (Production Process for Manufacturing Ball Pen Refills):
प्रस्तुत इकाई में उत्पादित की जाने वाली साधारण प्रकार की (जॉटर, रेनाल्डद अथवा रोटोमेक्स टाइप) बालपेन रिफिल्स बनाने की प्रक्रिया में सर्वप्रथम पी.पी.ट्यूब्स बाजार से प्राप्त की जाती है । जिन्हें निर्धारित रिफिल की साइज में काटा जाता है ।
निर्धारित साइज की ट्यूब्स काटने के उपरांत इन पर पंच लगाया जा सकता है । ताकि बालपेन में लगने वाली स्टिंग सही रूप से फिट बैठ सके । इसके उपरांत इन ट्यूब्स में इंक भरी जाती है । तथा तदुपरांत चूरन में नोजल फिट की जाती है । इसके उपरांत इन कटी हुई तथा नोजल लगायी हुई ट्यूब्स को सैन्ट्रीफ्यूग मशीन में डाला जाता है ।
ताकि यदि इसमें वायु के बुलबुले रह जायें तो उन्हें निकाला जा सके । तदुपरांत इनके ऊपर उत्पादक के ब्राण्ड नाम की एम्बॉसिंग की जाती है तथा पी.वी.सी. के पटी-मिल में पैक करके इन्हें विपणन हेतु प्रस्तुत कर दिया जाता है ।
बाल पेन रिफिल का उत्पादन लक्ष्य (Production Target for Manufacturing Ball Pen Refills):
ADVERTISEMENTS:
प्रस्तुत इकाई में साधारण दर्ज की 12000 ग्रुस रिफिल्स प्रतिवर्ष बनाए जाने का प्रस्ताव है जिनकी 65 रूपये प्रति ग्रुस की दर से बिक्री से वर्ष में कुल 780000 रूपये की प्राप्तियां होने का अनुमान है ।
बाल पेन रिफिल की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Ball Pen Refills Manufacturing Entity):
1. कार्यस्थल की आवश्यकता (Workplace Requirement):
यह इकाई घर में भी स्थापित की जा सकती है । तथा इसके लिए किराये पर भी स्थान लिया जा सकता है । प्रस्तुत इकाई में ऐसे कार्यस्थल को किराये लिये जाने हेतु 1500 रूपये प्रतिमाह के किराये का प्रावधान किया गया हैं ।
2. मशीनरी तथा उपकरणों की आवश्यकता (Machinery and Equipment Requirement):
ADVERTISEMENTS:
इस इकाई में लगने वाली प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण निम्नानुसार होगे:
मशीनों का उपयोग (Use of Machines):
रीफिल निर्माण में उपरोक्त मशीनों का उपयोग निम्नानुसार है:
(क) पंचिंग मशीन (Punching Machine):
पंचिंग मशीन का उपयोग रिफिल की ट्यूब में पंच करने हेतु किया जा सकता है ताकि वह बालपेन के स्प्रिंग को अच्छी तरह संभाल सके (होल्ड कर सके) ।
(ख) इंक फिलिंग मशीन (Ink Filling Machine):
इस मशीन द्वारा रिफिल की ट्यूब में इक भरी जाती है । यह इंक फिलिंग मशीन के इंक पाट में एकत्रित रहती है और इसके हैंडल को प्रेस करके दबा देने पर इक रिफिल में भर जाती है इस कार्य हेतु प्रायः ट्यूब के 7/8 भाग में ही इक भरी जाती है ।
(ग) नोजल फिक्सर (Nozzle Fixer):
इस मशीन द्वारा इक भरी हुई ट्यूब में नोजल फिक्स किया जाता है । इस कार्य हेतु पीतल आदि धातु के नोजल बाजार में प्राप्त किये जाते है तथा इस मशीन की सहायता से ट्यूब में फिक्स किए जाते है ।
(घ) सेंट्रीफ्यूग मशीन (Centrifuge Machine):
कई बार इंक भरने तथा नोजल फिक्स करने के उपरांत भी ट्यूब में कुछ हवा रह जाती है जिसे इस मशीन की सहायता से बाहर निकाला जाता है । प्रायः इस मशीन में इंक भरी हुई ट्यूब रखी जाती है तथा उन्हें लगभग आधे घंटे तक घुमाया जाता है जिससे वायु के बुलबुले बाहर निकाले जाते है ।
(च) एम्बॉसिंग मशीन (Embossing Machine):
प्रत्येक रिफिल निर्माता अथवा बालपेन निर्माता रिफिल पर अपना ब्राण्ड नाम प्रिंट करवाना चाहता है । एम्बॉसिंग अथवा स्टैम्पिंग मशीन द्वारा यह कार्य पूरा किया जाता है । इस मशीन में उद्यमी के नाम की डाई फिक्स कर दी जाती है जिससे वह रिफिल के ऊपर प्रिंट हो जाती है ।
(छ) ट्यूब कटिंग मशीन (Tube Cutting Machine):
पॉली प्रापलीन की ट्यूब्स निर्धारित साइज में कटी हुई भी मिल जाती है परन्तु कई बार उन्हें निर्धारित साइज की रिफिल बनाने हेतु काटना पड़ता है जिसके लिए इस मशीन की आवश्यकता पड़ती है ।
3. कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह) (Need of Raw Material (Per Month)):
इस इकाई में लगने वाला प्रमुख कच्चा माल तथा उस पर आने वाली लागत का अनुमान निम्नानुसार है:
नोट:
(1) अनुमानत: एक किलोग्राम पी.पी.ट्यूब से 15 से 20 ग्रुस तक की रीफिल ट्यूब बनेगी ।
(2) एक किलोग्राम इंक 25 ग्रुस रीफिल्स के लिए पर्याप्त होगी ।
(3) नोजल 15 से 35 रूपये ग्रुस की दर से बाजार में उपलब्ध है ।
4. कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन/ पारिश्रमिक (प्रतिमाह) (Salary / Remuneration for Employees / Workers (Per Month)):
इकाई के संचालन हेतु आवश्यक कर्मचारियों/श्रमिकों को आवश्यकता और प्रतिमाह देय वेतन/पारिश्रमिक का विवरण निम्नानुसार है:
5. उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह) (Expenditure on Utilities (Per Month)):
इस इकाई में किसी विशेष उपयोगिताओं की आवश्यकता नहीं है केवल लाईटिंग आदि हेतु विद्युत की आवश्यकता होगी जिस पर प्रतिमाह 1500 रूपये के व्यय का अनुमान है ।
11. इकाई की लाभप्रदता (Profitability of the Unit):
इस इकाई में वर्षभर में उत्पादित किए जाने वाले 12000 ग्रुस रिफिल की 56 रूपये प्रति ग्रुस की दर से बिक्री में वर्ष में कुल 7 लाख रूपये की प्राप्तियां अनुमानित है ।
क. वार्षिक लाभ = 180393
ख. मासिक लाभ = 15032