कपास टी शर्ट्स? कैसे निर्माण करें | Read this article in Hindi to learn about how to manufacture cotton t-shirts and sport shirts.
कॉटन निटेड टी-शर्ट्स तथा शर्ट्स प्रत्येक लगभग व्यक्ति द्वारा पहने जाते है । विशेषकर गर्मियों तथा बरसात में इनका प्रचलन काफी बढ़ जाता है । यद्यपि युवाओं द्वारा टी-शर्ट्स एक प्रमुख पहनावे के रूप में पहने जाते है, अन्य व्यक्तियों द्वारा भी ”कैजुअल वेयर्स” के रूप में इनका काफी प्रयोग किया जाता है ।
समाज के लगभग सभी वर्गों द्वारा इस उत्पाद का उपयोग करने के कारण इस उत्पाद के विपणन में किसी प्रकार की कठिनाई प्रतीत नहीं होती तथा लगभग प्रत्येक शहर के फुटपाथ से लेकर अच्छे-अच्छे शो रूम्स में इन उत्पादों की बिक्री होते देखी जा सकती है ।
टी-शर्ट्स की निर्माण प्रक्रिया भी काफी सरल है । तथा यदि उद्यमी फैब्रिक का चयन सावधानी से करे तो अच्छी गुणवत्ता के टी-शर्ट्स का उत्पादन किया जा सकता है । इसी इकाई में बनियान, बाबा सूट, स्पोर्ट्स तथा नैपकिन आदि भी बनाए जा सकते है ।
टी-शर्ट्स उत्पादन लक्ष्य (Production Target for Cotton T-Shirts and Sport Shirts):
ADVERTISEMENTS:
प्रस्तुत इकाई में वर्ष भर में विभिन्न साइजों की कुल 9200 टी बनाये जाने का लक्ष्य है । अनुमानतः एक किलोग्राम कॉटन निटेड फैब्रिक में 4 टी शर्ट्स बनाई जाऐगी । प्रति टी-शर्ट्स औसतन रू. की दर से बिक्री से वर्ष में इस इकाई से कुल 782000 रू. की प्राप्तियां होना अनुमानित है ।
टी-शर्ट्स उत्पादन प्रक्रिया (Production Process of Cotton T-Shirts and Sport Shirts):
टी-शर्ट्स की उत्पादन प्रक्रिया में सर्वप्रथम बढिया काउंट का ब्लीड सूती कपड़ा बाजार से खरीदा जाता है । तथा उसकी वांछित साइज में कटाई की जाती है ।
कपड़े के इन कटे हुए टुकड़ों को ओवर लॉक तथा चेन मशीनों की सहायता से सिला जाता है । तथा फ्लेट लॉक मशीन से टी-शर्ट का कालर-गला तथा जेब सिला जाता है । इसके उपरांत इन सिली हुई टी-शर्ट्स को प्रैस करके तथा पैकिंग करके विपणन हेतु प्रस्तुत कर दिया जाता है ।
टी-शर्ट्स की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the T-Shirt Manufacturing Entity):
1. इकाई हेतु भवन/कार्यस्थल की आवश्यकता:
ADVERTISEMENTS:
प्रस्तुत इकाई की स्थापना हेतु मात्र 500 वर्ग फीट के एक हॉल/निर्मित कार्यस्थल की आवश्यकता होगी जो कि 2000 रुपये प्रति माह के किराये पर लिया जा सकता है ।
3. कच्चे माल की लागत:
इस इकाई हेतु लगाने वाला प्रमुख कच्चा माल है – कॉटन निटेड फैब्रिक,
ADVERTISEMENTS:
सिलाई धागा, बटन, आदि जिस पर निम्नानुसार लागत आने का अनुमान है:
4. उपयोगिता पर व्यय (प्रतिमाह):
उपयोगिताओं के रूप में इकाई में केवल विद्युत का उपयोग होगा जिस पर प्रतिमाह लगभग 3000 रुपये के व्यय का अनुमान है ।
5. कर्मचारियों/श्रमिकों को वेतन-पारिश्रमिक (प्रतिमाह):
इकाई में कार्य करने वाले कर्मचारियों/श्रमिकों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतन/पारिश्रमिक देय होगा:
11. इकाई की लाभप्रदता:
वार्षिक लाभ = 149322/-
मासिक लाभ = 12443/-