डिस्टेंपर पेंट कैसे बनाएं? | Are you planning to manufacture distemper paint? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce distemper paint.

डिस्टेंपर का उपयोग भवनों की बाहरी और भीतरी दीवारों पर होता है । यह न केवल दीवारों को सुंदरता प्रदान करता है बल्कि दीवारों की गुणवत्ता को भी बनाये रखता है ।

आजकल बाजार में अनेक तरह के डिस्टेम्पर व पेंट उपलब्ध है जैसे ड्राई डिस्टेम्पर, डिस्टेंपर पेंट, एक्रिलिक इमलशन आदि । इस संदर्भ में मुख्य ब्राण्ड नाम जो बाजार में प्रचलित है, वे हैं ट्रेक्टर, एप्कोलाइट, एशियन पेंट्स, नेरोलक आदि । इसी प्रकार सस्ती रेंज में जेपीका ब्रांड भी काफी प्रचलित है ।

देश में बढ़ती हुई जनसंख्या व औद्योगिकरण का विस्तार होने के साथ भवनों के निर्माण में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । इसके अतिरिक्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या में भी उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है । अतः पेन्ट की माँग में लगातार वृद्धि होने की संभावना है ।

डिस्टेंपर पेंट की निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Distemper Paint):

ADVERTISEMENTS:

डिस्टेंपर पेंट बनाने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:

(1) सर्वप्रथम समस्त कच्चे माल को अच्छी तरह मिक्सिर में मिलाया जाता है ।

(2) उसके बाद बाल मिल में बारीक टुकड़े किये जाते है ।

(3) उसमें 8 से 15% ग्लू या केसीन व अन्य पिगमेंटस डाले जाते है ।

ADVERTISEMENTS:

(4) तैयार किए हुए मिश्रण को 10 मिनट तक बारीक किया जाता है ।

(5) तैयार किए हुये चूर्ण को इमसलिफायर में डालते है ।

(6) अंत में ड्रम्स में या डिब्बों में तैयार माल को पैक करते है ।

डिस्टेंपर पेंट  का  उत्पादन लक्ष्य (Production Target for Manufacturing Distemper Paint):

यद्यपि इस इकाई की उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन की है । परंतु 70% क्षमता के उपयोग के आधार पर वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 105 मीट्रिक टन रखा गया है । पेंट की 13000 प्रति मीट्रिक टन की दर से बिक्री से कुल 1365000 रुपये की प्राप्तियां अनुमानित है ।

डिस्टेंपर पेंट  की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Distemper Paint Manufacturing Entity):

ADVERTISEMENTS:

1. कार्यस्थल की आवश्यकता (Workplace Requirement):

इस इकाई हेतु लगभग 1000 वर्गफुट भवन की व लगभग 1500 वर्गफुट खुली जगह की आवश्यकता होगी जिसकी प्रतिमाह 4000 रू. किराया देय होगा ।

8. विविध स्थाई परिसंपत्तियों की लागत (Cost of Various Fixed Assets):

इकाई में फर्नीचर, कुर्सी टेबल आदि की आवश्यकता होगी, जिसके 12500 रुपये का प्रावधान किया गया है ।

10. इकाई की स्थापना हेतु प्रस्तावित वित्तीय स्त्रोत (Proposed Financial Resources for Establishment of a Unit):

प्रधानमंत्री रोजगार योजनार्न्तगत यह इकाई तीन युवाओं द्वारा पार्टनरशिप में प्रारंभ की जा सकती है । उद्यमियों का अंशदान परियोजना लागत का 5% होगा व शेष 95% बैंक ऋण के रूप में प्राप्त होगा ।

12. उत्पादन से आय (वार्षिक) (Income from Production (Annual)):

105 मी. टन डिस्टेम्पर की रुपये

13000 रूपये प्रति मी. टन की दर से बिक्री से

कुल वार्षिक प्राप्तियां = 1365000

13. लाभप्रदता (Profitability):

क. वार्षिक लाभ = 131629

ख. मासिक लाभ = 10969