बिस्तर पत्रक और तकिया कवर कैसे बनाएं? | Are you planning to manufacture bed sheet and pillow covers? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce bed sheets and pillow covers.

बिस्तर हेतु बेड शीट (चादर) हर व्यक्ति की न्यूनतम आवश्यकताओं में से एक है । देश में प्रगति के साथ लोगों के रहन-सहन व जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है । इस परिवर्तन के साथ लोगों की रुचियों में भी काफी बदलाव आया है । इस परिवर्तन के कारण विभिन्न प्रकार की प्रिंट/एम्ब्राइडरी की हुई चादरों व उनके साथ मैचिंग के तकियों के कवर की माँग में काफी वृद्धि हुई है ।

यद्यपि बाजार में विभिन्न कंपनियों की बेड शीट-तकियों के कवर उपलब्ध है जिनमें बांबे डाइंग, डीसीएम, हितकारी आदि प्रमुख है । परन्तु इनकी कीमत अधिक होने के कारण इनका बाजार एक विशेष वर्ग तक ही सीमित रहा है । प्रस्तुत इकाई में कपड़ा खरीदकर उस पर एम्ब्राइडरी प्रिंटिंग करके आकर्षक चादरें व तकिया कवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

बेड शीट (चादर) व तकियो के कवर का उत्पादन क्षमता व उत्पादन से कुल प्राप्तियां (Total Receipts from Production Capacity and Production of Bed Sheet and Pillow Covers):

प्रस्तुत इकाई मितें 25 नग बेड शीट (चादर) व तकियो के कवर प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इस प्रकार एक वर्ष में 7500 सेट बनाये जायेगें । प्रति बेड शीट कवर से 80 रू प्रति सेट की बिक्री की दर से कुल 6,00,000 लाख रुपये की वार्षिक प्राप्तियां होने का अनुमान है ।

बेड शीट (चादर) व तकियो के कवर की इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Bed Sheet and Pillow Covers Entity):

ADVERTISEMENTS:

1. कार्य स्थल की आवश्यकता (Work Place Requirement):

प्रस्तुत इकाई हेतु लगभग 500 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होगी जिसका प्रतिमाह 2000 रू किराया देय होगा ।

2. मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता (Machinery/Equipment Requirement):

ADVERTISEMENTS:

प्रस्तुत इकाई के संचालन हेतु निम्नलिखित मशीनरी/उपकरणों की आवश्यकता हैं:

3. फर्नीचर व अन्य विविध स्थाई परिसंपत्तियां (Furniture and Other Miscellaneous Fixed Assets):

 

5. कर्मचारियों-श्रमिकों को वेतन (प्रतिमाह) [Employees’ Wages (Per Month)]:

इस इकाई में श्रमिकों को वेतन प्रति सेट के आधार पर दिया जाता है/प्रति सेट 6 रुपये की दर से प्रतिमाह कुल देय पारिश्रमिक रू. 3750/- होगा ।

14. मशीन/उपकरण निर्माता/प्रदायक्रर्ता:

इस इकाई हेतु ऊषा, सिंगर व अन्य कंपनियों के स्थानीय डीलर्स से प्राप्त की जा सकती है ।

15. कच्चे माल के प्रदायकर्त्ता:

इस इकाई हेतु स्थानीय बाजार से अथवा बंबई, अहमदाबाद, सूरत में स्थित मिलों से प्राप्त किया जा सकता है ।