छपाई करने की स्याही? कैसे निर्माण करें? | Are you planning to manufacture printing ink? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce printing ink.

आज के युग में प्रिंटिंग और पब्लिशिंग इंक का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । यह प्रिटिंग और पब्लिशिंग उद्योग का मुख्य आधार है । समाज के विकास के साथ प्रिटिंग और पब्लिशिंग का कार्य बहुत तेजी से विकसित हो रहा है ।

तदनुसार प्रिंटिंग इंक की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है । इस उद्योग का बहुत ही विकास हो चुका है । एक साधारण क्वालिटी से लेकर बहुत ही उत्तम क्वालिटी की इक उत्पादन होने लगा है । आवश्यकतानुसार उनका उपयोग किया जाता है ।

प्रिंटिंग इंक की मार्केट सर्वे (Market Survey for Printing Ink):

प्रिंटिंग इंक का मार्केट इतना विस्तृत हो गया है कि वर्तमान उत्पादन क्षमता इसकी मांग पूरी करने में सक्षम नहीं हो पा रही है । भविष्य में इसकी मांग और बढ़ने की उम्मीद है । आवश्कता और फैशन के विकास के साथ प्रिंटिंग इंक क्वालिटी और क्वान्टिटी दोनों ही में काफी परिवर्तन हो रहा है ।

ADVERTISEMENTS:

अतः प्रोडक्ट मिक्स परिवर्तन करके अच्छा लाभ प्राप्त करने की सम्भावना इस उद्योग में काफी है । अतः इस उद्योग का भविष्य उज्ज्वल है । नया उद्योग स्थापित करके सुगमता पूर्वक चलाया जा सकता है ।

प्रिंटिंग इंक के लिए अवश्यक्त कच्चा माल (Raw Materials Required for Manufacturing Printing Ink):

प्रिंटिंग इंक उद्योग में उपयोग किये जाने वाले कच्चे माल को कई कैटेगोरी में रखा गया है । इंक की क्वालिटी के अनुसार उनका प्रयोग किया जाता है ।

मुख्य कच्चा माल निम्नलिखित है:

i. सॉल्वेन्ट और वेहिकल:

ADVERTISEMENTS:

(a) अलसी का तेल

(b) तंग ऑयल

(c) रोजिन

(d) हाइड्रोकार्बन

ADVERTISEMENTS:

ii. बाइण्डर:

(a) एस्टर गम

(b) एल्काइड रेजिन

(c) यूरिया फॉर्मल्डिहाइड

(d) रेजिन

iii. ड्रायर:

(a) लीड के लवण

(b) मैगनीज के लवण

iv. पिगमेंट-कलर:

(a) कार्बन ब्लैक

(b) अल्ट्रामैरीन ब्लयू

(c) नेफ्थॉल येलो

v. फिलर्स:

(a) प्रेसिपिटेटेड या एक्टिवेटेड कैल्शियम कार्बोनेट

(b) पेरिस व्हाइट

(c) अल्युमिनियम स्टियरेट

(d) अल्युमिनियम हाइड्रेड

प्रिंटिंग इंक बनाने की विधि (Manufacturing Process of Printing Ink):

सबसे पहले रेजिन को उपयुक्त तेल के साथ कुकिंग केट्‌ल में उबाला करके वार्निश तैयार किया जाता है । इसके बाद वार्निश में पिगमेंट अच्छी तरह से मिक्स किया जाता है । मिक्स किये गये मैटेरियल को ट्रिपल रौल मिल के सहारे पीसा (ग्राइंड किया) जाता है । तैयार स्याही को टीन के डब्बों में पैक कर लेबिल लगा दिया जाता है ।

प्रिंटिंग इंक के लिए  मशीन और उपकरण (Machinery & Equipments Required to Manufacture Printing Ink):

i. ट्रिपल रील मिल

ii. मिक्सिंग मिल

iii. वार्निश कुकिंग कैटल