सर्जिकल पट्टियों का निर्माण कैसे करें? | Are you planning to manufacture surgical bandages? Read this article in Hindi to learn about how to manufacture and produce surgical bandages.
सर्जिकल बैन्डेज का उपयोग जख्मों को ढकने अथवा बांधने के लिए किया जाता है । प्रत्येक शासकीय अथवा अशासकीय अस्पताल, डिस्पैंसरी, नर्सिग होम, मैटरनिटी होम कारखानों आदि में इनका बहुतायात में उपयोग होता है । स्वास्थ्य के प्रति जनसामान्य की बढ़ती जा रही जागरूकता तथा अन्य सुविधाओं के प्रति सजगता के फलस्वरूप स्कूलों/कॉलेजों तथा कार्यालयों आदि में भी सर्जिकल बैन्डेज काफी मात्रा में रखी जाने लगी है ।
खुले बाजार, मेडीकल दुकानों तथा अस्पतालों/डिस्पैंसरयों आदि में बिक्री होने के साथ-साथ शासकीय खरीद कार्यक्रम के माध्यम से भी सर्जिकल बैन्डेज की वर्तमान तथा भविष्य की अनुमानित खपत को देखते हुए इस प्रकार की इकाइयाँ कस्बा/तहसील स्तर पर भी स्थापित की जाएं तो इनकी सफलता की पर्याप्त संभावनायें हो सकती है ।
सर्जिकल बैन्डेज इकाई के वार्षिक उत्पादन लक्ष्य (Annual Production Target for Manufacturing Surgical Bandages):
प्रस्तुत योजना में छोटे-बड़े साईजों के 30240 बंडल (जो दर्जन के पैकिंग में साईज के अनुसार पैक होते हैं) प्रतिवर्ष उत्पादित करने का लक्ष्य रख गया है । जिसकी औसतन 16 रु. प्रति बंडल के हिसाब से बिक्री से कुल 483840 रु. की प्राप्तियाँ होगी । ग्राहकों की आवश्यकता तथा मांग के अनुसार ये साइज निश्चित किये जाते हैं ।
बैन्डेज की निर्माण प्रक्रिया (Bandage Construction Process):
ADVERTISEMENTS:
इस इकाई में हैन्डलूम पर बना बैन्डेज क्लाथ कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है, जो कि हैन्डलूम सोसायटी या बुनकरों द्वारा तैयार किया जाता है । आम तौर पर बनाए जाने वाले कपड़े में ताना और बाना (खड़ा और आड़ा) धागा नजदीक (टाईट करके) बुना जाता है लेकिन बैंडेज क्लॉथ में ताने-बाने की बुनाई में थोड़ी सी जगह छोड़ देते हैं (बुनाई ढीली की जाती है) जिससे ये जालीनुमा या मच्छरदानीनुमा दिखते हैं । इसे ल्यूज निटेड (नरम) हैन्डलूम क्लॉथ भी कहा जाता है ।
इस ल्यूज निटेड हैंडलूम क्लॉथ को कपड़ा लपेटने की क्लॉथ वाईडिंग मशीन द्वारा रोल के आकार में लाया जाता है । इन रोलों को कटिंग मशीन द्वारा साईज के अनुसार काटकर इनकी पट्टियों के फिर से रोल बनाये जाते हैं । इन्हें नापकर पैक किया जाता है । यद्यपि ये पट्टियाँ खौलते पानी में से निकालकर स्टेरलाईज बन्देज बनाने की जानकारी ही प्रस्तुत की गई है ।
स्टेरलाईज्ड बैंडेज बनाने की प्रक्रिया में अनस्टेरिलाईज्ड रोलों को कंप्रेसिंग प्रैस द्वारा दबाया जाता है तथा बॉयरलर से भाप देकर तथा स्टरलाईज करने के लिये कंप्रेसिंग प्रेस, बॉयरलर स्टेरलाईजर आदि मशीनों की अतिरिक्त आवश्यकता होती है ।
अनस्टेरिलाईल्ड बैंडेज को डाक्टर पहले स्टेरलाईज करते हैं तथा उसके उपरान्त ही उपयोग में लाते हैं । क्योंकि शुद्धता के प्रति आश्वस्त होने के लिए डॉक्टर बैन्डेज को पुन: स्टेरलाईज करना पसंद करते हैं, अतः अधिकांशतः अनस्टेरिलाईज्ड बैन्डेज ही खरीदी जाती है ।
सर्जिकल बैन्डेज इकाई के वित्तीय पहलू (Financial Aspects of the Surgical Bandage Manufacturing Entity):
ADVERTISEMENTS:
1. भूमि एवं भवन (Land and Building):
500 वर्गफीट का निर्मित शेड/भवन इस इकाई हेतु उपयुक्त रहेगा जो कि 1000 रु. प्रतिमाह के किराए पर उपलब्ध हो सकेगा ।
2. वार्षिक बिक्री (Annual Sales):
वर्तमान में बाजार में तीन साईज की बैन्डेज ज्यादा बिक रही है वे इस प्रकार से हैं- 2” +3 मीटर बिक्री मूल्य (1.20रु.) (4” +3 मी) बिक्री मूल्य (2.40 रु.) (6” रु. 3 मी.) (बिक्री मूल्य 51 -00रु.) एक बंडल में 12 पैकेट बैन्डेज आता है ।
ADVERTISEMENTS:
परियोजना परिकल्पना (Project Hypothesis):
एक वर्ष में 300 कार्यदिवस, एक माह में 25 दिन एकल पारी 8 घंटे प्रतिदिन तथा स्थापित क्षमता के 60% कार्यक्षमता दोहन पर गणना की गया है । एक धान कपड़ा सुपरमीडियम क्वालिटी, वार्प व वेफ्ट (Warp & Weft) साइज (107 cm × 18 m) जिसकी दर 70 रु. प्रतिथान है उसमें से (2” × 3) की 126 बैन्डेज बनेगी ।
3. मशीनरी एवं उपकरण (Machinery and Equipment):
इकाई में प्रमुखतया निम्न मशीन/उपकरण प्रयुक्त होंगे:
5. कर्मचारियों एवं कारीगरों को वेतन-पारिश्रमिक (प्रतिमाह) (Salary and Remuneration for Employees and Artisans (Per Month)):
इकाई के संचालन हेतु निम्नानुसार कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता होगी तथा उन्हें निम्नानुसार वेतन/पारिश्रमिक देय होगा:
6. उपयोगिताओं पर व्यय (Expenditure on Utilities):
इकाई में प्रयुक्त होने वाली प्रमुख उपयोगिताओं जैसे विद्युत, पानी पर प्रतिमाह लगभग 1000 रु. का व्यय होना अनुमानित है ।
7. विविध खर्चे (प्रतिमाह) (Miscellaneous Expenses (Per Month)):
प्रतिमाह पोस्टेज/स्टेशनरी, मरम्मत तथा रखरखाव, बीमा आदि पर 1000 रु. का व्यय होना अनुमानित है ।
12. विक्रय से प्राप्तियाँ (प्रतिवर्ष):
483840 बैन्डेज की रु.
प्रति बैन्डेज की दर से बिक्री से आय – रु. 483840
13. अनुमानित लाभप्रदता:
लाभ प्रतिवर्ष – रु. 75492
लाभ प्रतिमाह – रु. 6291