एक टाइपिंग संस्थान कैसे सेट करें? | Are you planning to set up a typing institute? Read this article in Hindi to learn about how to set up and establish a typing institute.

कोई भी कार्यालय, चाहे वह कितना भी बड़ा अथवा छोटा हो उसका एक अभिन्न हिस्सा होता है- टाइपिस्ट/ऑफिस क्लर्क । यही वजह है कि इस क्षेत्र में नौकरी पाने की अपार संभावनायें देखते हुये आज प्रत्येक नौजवान टाइपिंग में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है ताकि उसके लिये नौकरी का कम से कम एक द्वार तो खुले ।

युवकों की इसी प्रवृति ने जन्म दिया है- टाइपिंग इन्स्टिट्‌यूट की स्थापना को, जोकि प्रत्येक शहर के गली मुहल्ले में खुले देखे जा सकते हैं । इसी प्रकार कार्यालीन अथवा व्यक्तिगत उपयोग हेतु विभिन्न स्थानों पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु बायोडाटा बनवाने हेतु तथा विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्रस्तुत करने हेतु अनेकों प्रकार की टाइपिंग का कार्य उपभोगताओं द्वारा करवाया जाता है ।

इनके साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों, सर्टीफिकेट्‌स, पहचान पत्रों आदि पर लेमीनेशन करवाने का कार्य भी काफी मात्रा में करवाया जाता है । इस संदर्भ में यदि एक समन्वित इकाई की स्थापना की जाए जिसमें टाइपिंग सिखाने हेतु प्रशिक्षण जॉब वर्क आधार पर टाइपिंग कार्य की सुविधा तथा लेमीनेशन कार्य आदि की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा सके तो इसकी सफलता की काफी सभावनायें हो सकती हैं ।

ADVERTISEMENTS:

ऐसी इकाई न्यायालयों के आसपास, महाविद्यालयों अथवा कार्यालीन क्षेत्रों के आसपास स्थापित की जाना काफी लाभकारी होगा । महिला उद्यमी जो कि स्वयं टाइपिंग कार्यों दक्ष हो इस प्रकार की इकाई के संचालन में अपेक्षाकृत ज्यादा सफल हो सकती है ।

उपरोक्त समस्त संभावनाओं को देखते हुये प्रस्तुत में एक ऐसी समन्वित इकाई की योजना प्रस्तुत की गयी है, जिसमें टाइपिंग कार्य में प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ जॉब वर्क आधार पर टाइपिंग कार्य भी किया जाये तथा लैमीनेशन एवं साईक्लोस्टाइलिंग का कार्य भी किया जाएगा ।

इकाई की लाभप्रदता बढ़ाने के उद्देश्य से इसी इकाई में स्पाइरल बाईंडिंग फैक्स एस.टी.डी./पी.सी.ओ. फोटो कापी आदि का कार्य भी सम्मिलित किया जा सकता है, जिससे इकाई की लाभप्रदता में वृद्धि होगी ।

कुल उत्पादन-सेवा कार्य का लक्ष्य तथा वार्षिक प्राप्तियां (The Target of Total Production-Service Work and Annual Receipts):

इकाई में किए जाने वाले उत्पादन सेवा कार्य से वर्ष में निम्नानुसार प्राप्तियां

ADVERTISEMENTS:

होना अनुमानित हैं:

 

1. कार्यस्थल की आवश्यकता:

ADVERTISEMENTS:

इस इकाई की स्थापना हेतु किसी ऐसे स्थान पर जहां यह इकाई ठीक से चल सके लगभग 500 वर्गफीट का कार्यस्थल किराए पर लिया जाना उपयुक्त होगा । ऐसे कार्यस्थल का अनुमानित किराया 2000 रुपये प्रतिमाह होगा ।

2. इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण:

इस इकाई में लगने वाले प्रमुख मशीनरी तथा उपकरण निम्नानुसार होंगे:

3. विविध स्थाई सम्पत्तियों की लागत:

इस इकाई में मुख्य रूप से प्रयुक्त होने वाली विविध स्थायी सम्पत्तियों जैसे फर्नीचर (कुर्सी टेबल, अलमारी आदि) पर लगभग 15000 रुपये की लागत आने का अनुमान है ।

4. कच्चे माल की आवश्यकता (प्रतिमाह):

इकाई के संचालन हेतु लगने वाला प्रमुख कच्चा माल है- टाइपिंग पेपर, कार्बन पेपर, डुप्लीकेटिंग इंक, लैमीनेशन हेतु प्लास्टिक रोल आदि ।

उपरोक्त विभिन्न प्रकार के कच्चे माल पर प्रतिमाह निम्नानुसार लागत आने का अनुमान है:

5. कर्मचारियों तथा श्रमिकों को देय वेतन-पारिश्रमिक (प्रतिमाह):

इकाई के संचालन हेतु आवश्यक कर्मचारियों एवं श्रमिकों का विवरण तथा उनको प्रतिमाह देय वेतन/पारिश्रमिक का विवरण निम्नानुसार है:

6. उपयोगिताओं पर व्यय (प्रतिमाह):

इस इकाई में प्रयुक्त होने वाली प्रमुख उपयोगिता विद्युत की है जिस पर प्रतिमाह लगभग 1000 रुपये की लागत आयेगी ।

7. विविध खर्चे (प्रतिमाह):

इकाई में निम्नानुसार विविध खर्चे होना भी प्रस्तावित है:

 

 

12. वार्षिक प्राप्तियां:

प्रस्तुत इकाई में किए जाने वाले सेवा कार्यों तथा प्रशिक्षण प्रदान करने से वर्ष में कुल 330000 रुपये की प्राप्तियाँ होनी अनुमानित है ।

13. इकाई की लाभप्रदता:

क. वार्षिक लाभ = 100486/-

ख. मासिक लाभ = 8373/-

14. कच्चे माल के प्रदायकर्ता- कच्चा माल स्थानीय बाजार में उपलब्ध है ।

Home››Business››How to Set Up››