डीएनए और आरएनए के बीच अंतर | Read this article in Hindi to learn about the difference between DNA and RNA.

Difference # DNA:

(i) DNA आनुवांशिक पदार्थ है ।

(ii) प्राय: यह केन्द्रक में गुणसूत्रों में पाया जाता है । यह अल्प मात्रा में कोशिका द्रव्य माइटकोन्ड्रीया व क्लोरोप्लास्ट में भी पाया जाता है ।

(iii) DNA के एक अणु में न्यूक्लिओटाइड्‌स की संख्या काफी अधिक (लगभग 43 लाख तक) होती है ।

ADVERTISEMENTS:

(iv) DNA अणु द्विलडीय होता है । कुछ विषाणुओ में एकलडीय भी होता है । जैसे ɸ x174 जीवाणुभोजी ।

(v) दोनों लड़ियां एक दूसरे पर विमुख दिशा से सर्पिलाकार रूप में लिपटी रहती है ।

(vi) सर्पिलाकार कुण्डलन व क्षार युग्मन दोनों लड़ियों की पूरी लम्बाई में होता है ।

(vii) DNA में डीआक्सीराइबीज पेन्टोज शर्करा पाई जाती है ।

ADVERTISEMENTS:

(viii) प्रमुख नाइट्रोजनी क्षारें A, G, C तथा T पाई जाती हैं ।

(ix) A का युग्मन T से व G का C से होता है । A व T के मध्य द्विबंध तथा G व C के मध्य त्रिबंध पाया जाता है ।

(x) DNA के एक अणु में प्यूरीन्स व पिरिमिडीन्स क्षारों की मात्रा बराबर होती हैं ।

(xi) विकृतिकरण (Denaturation) के बाद पुन: प्राकृतिकरण की क्रिया अपूर्ण व मन्द गति से सम्पन्न होती है ।

ADVERTISEMENTS:

(xii) DNA अणु से पुनरावृत्ति द्वारा DNA व अनुलेखन द्वारा RNAs निर्मित किये जाते हैं ।

(xiii) DNA में आनुवंशिक सूचनाएं कोडित रहती है ।

Difference # RNA:

 

(i) RNA केवल कुछ विषाणुओं में ही आनुवांशिक पदार्थ का कार्य करता है । प्राय: यह प्रोटीन संश्लेषण का कार्य करता है ।

(ii) प्राय: यह केन्द्रिका, राइबोसोम व कोशिका द्रव्य में मुक्त रूप से पाया जाता है । केन्द्रक द्रव्य व गुणसूत्रों में भी इसकी अल्प मात्रा मिलती है ।

(iii) RNA में न्यूक्लिओटाइड्‌स की संख्या बहुत कम (लगभग 12,000 तक) होती है ।

(iv) कोशिकीय RNA अणु एक लडीय होता है । कुछ विषाणुओं में द्विलडीय भी पाया जाता है । जैसे रियोवाइरस ।

(v) RNA की एकलड़ी स्वयं पर ही वलित हो कुण्डलित संरचना बनाती है ।

(vi) इनकी लड़ी में कुण्डलन व क्षार यूग्मन कहीं-कहीं पर होता है, शेष लड़ी अकुण्डलित रहती है ।

(vii) RNA में पेन्टोज शर्करा पाई जाती है ।

(viii) प्रमुख नाइट्रोजनी क्षारें तथा पायी जाती है ।

(ix) A का युग्मन U से व G का C से होता है । A व U के मध्य द्विबंध तथा G व C के मध्य त्रिबंध पाया जाता है ।

(x) RNA के एक अणु में पिरामिडीन्स व प्यूरीन्स की मात्रा बराबर नहीं होती है ।

(xi) पुन: प्राकृतिकरण (Renaturation) की क्रिया पूर्ण व तीव्र गति से सम्पन्न होती है ।

(xii) RNA में पुनरावृत्ति व अनुलेखन की क्रियाएं नहीं होती । कुछ विषाणुओं में RNA अणु से RNA व व्युतक्रम अनुलेखन द्वारा DNA बनते हैं ।

(xiii) RNA प्राय: DNA में कोडित सूचनाओं का अनुवाद प्रोटीन संश्लेषण के रूप में के माध्यम से करता है ।