प्राधिकरण के विकेंद्रीकरण और प्रतिनिधिमंडल के बीच अंतर | Read this article in Hindi to learn about the difference between decentralisation and delegation of authority.
1. स्वायत्ता को लेकर अंतर:
विकेंद्रीकरण में अधीनस्थ इकाई उन कार्यों के बारे में स्वायत्त हो जाती है जो उन्हें सौंपे गये हैं अर्थात् उन कार्यों को लेकर उच्च सत्ता हस्तक्षेप नहीं कर सकती ।
2. उत्तरदायित्व को लेकर:
ADVERTISEMENTS:
विकेंद्रीकरण में अधीनस्थ इकाई उन कार्यों के बारे में मौलिक रूप से उत्तरदायी होती है जबकि प्रत्यायोजन में उत्तरदायित्व उच्च अधिकारी का बना होता है अर्थात वह इकाई स्वायत्त नहीं हो पाती जिसे प्रत्यायोजन किया गया है ।
3. निर्णय को लेकर:
विकेंद्रित इकाई के निर्णय अंतिम होते हैं जबकि प्रत्यायोजन में अधीनस्थ के निर्णय को बदला जा सकता है ।
4. परस्पर निर्भरता को लेकर:
ADVERTISEMENTS:
प्रत्यायोजन के बिना विकेन्द्रीकरण नहीं हो सकता, जबकि विकेन्द्रीयकरण के बिना प्रत्यायोजन हो सकता है । विकेन्द्रीकरण हेतु प्रत्यायोजन की प्रक्रिया अपनाना होती है ।