दुनिया के बायोमेस | Read this article in Hindi to learn about the biomes of the world.

1. उष्णकटिबंधीय सदा बहार वर्षा वन बायोम:

बडे पत्तों की घनी छतरी 1 लियाना/लताएँ तथा अधिपादप, भारी लकडी के वृक्ष । विश्व के लगभग 40 प्रतिशत वनस्पति व जीव पाए जाते हैं ।

2. पतझड़ वाले मानसूनी जंगल बायोम:

ADVERTISEMENTS:

विषुवत रेखीय सदाबहार जंगल तथा सवाना घास के मैदानों के मध्य स्थित पेड़ ग्रीष्म ऋतु आरंभ होने से पहले पत्ती गिराते हैं । साल, सागौन शीशम आदि ।

3. सवाना बायोम:

मानसूनी पतझड जंगलों तथा अर्द्ध ऊष्ण मरुस्थलों के मध्य स्थित घास खाने वाले जानवरों, मृगों, भैंसों, जेब्रा, हाथियों, गैंडों, शेरों, चीतों, लकडबग्धों, नेवलों तथा चूहा, गिलहरी जैसे कतरने वाले जानवरों की व्यापक विविधता ।

4. सबट्रोपिकल सदाबहार पतझड़ वृक्ष वाला बायोम:

ADVERTISEMENTS:

पतझड तथा बारीक पत्ती सदाबहार वृक्ष (चीड़ के वृक्ष) ।

5. शीतोष्ण सदाबहार जंगल बायोम:

रेड-वुड डगलस फर आदि विश्व के सबसे ऊँचे वृक्ष ।

6. भूमध्य सागरीय बायोम:

ADVERTISEMENTS:

छोटी तथा मोटी पत्ती वाली वनस्पति जैसे चपारल तथा मार्क्यूस आदि ।

7. मध्य अक्षंशीय पतझड़ वृक्ष वाले बायोम:

चौडी पत्ती के वृक्ष जो शीतकाल से पहले अपने पत्ते गिराते हैं; जैसे बीच ओक, शहतूत, धानुकी तथा चेरी के वृक्ष । अधिकांश जानवर कशेरुकी व अकशेरुकी हैं ।

8. शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान:

अधिकतर भाग कृषि के अंतर्गत, बड़े तथा व्यापारिक पैमाने पर पशुपालन । गवल, मृग, कतरने वाले जीव कुत्ता, भेड़िया तथा भूमि पर घोंसला बनाने वाले पक्षी ।

9. टैगा बायोम:

कोणधारी सूई की पत्ती जैसे वृक्ष । स्प्रूश, देवदार तथा चीड़ के वृक्ष मुख्य हैं । बीज खाने वाले छोटे पक्षी, बाज फर वाले मांसाहारी, छोटा उदविलाब, एल्क पुमा, साइबेरियन बाघ, लोमड़ी तथा भेड़िए मुख्य जंगली पशु हैं ।

10.A. ऊष्ण तथा अर्द्ध ऊष्ण मरुस्थल:

सूखा सहन करने वाली वनस्पति, नागफनी एवं बबूल आदि सरीसृप, स्तनपायी तथा पक्षी ।

10.B. छोटी तथा काँटेदार झाड़ियाँ । सफेद उल्लू, लेमिंग आर्कटिक खरगोश, सफ़ेद लोमड़ी, सफ़ेद भालू, सरीसृप व उभयचर प्रायः नहीं पाए जाते ।

11. आर्कटिक तथा अल्पाइन टुंड्रा बायोम:

वृक्ष रहित बायोम वनस्फति लिकिन तथा काई के रूप में ग्रीष्म ऋतु में छोटी झाड़ियाँ ।

Home››Ecology››Biomes››