फॉस्फरस चक्र | Phosphorus Cycle | Hindi | Biogeochemical Cycles.
उपरोक्त चक्रों अतिरिक्त फॉस्फोरस चक्र भी एक महत्वपूर्ण चक्र है । फॉस्फोरस चक्र को चित्र 1.14 में दिखाया गया है । यद्यपि प्रकृति में फॉस्फोरस चक्र एक अदभुत चक्र है, फिर भी पशु-पक्षियों तथा जीव-जंतुओं के जीवन एवं के बहुत महत्वपूर्ण है । इस चक्र में जैविक पदार्थों, मृदा, उथले सागरों के अवसादों की बहुत महत्वपूर्ण है ।
मृदा में पाये जाने वाले फॉस्फोरस को जैविक पदार्थ अपनी प्रोटीन की आवश्यकता की आपूर्ति के लिये उपयोग करते हैं और इस प्रकार वह आहार श्रृंखला में प्रवेश कर जाते है । जब पेड-पौधे, जीव-जंतु तथा उनका मलमूत्र इत्यादि गल-सड् जाती है, तो उनसे उनका फॉस्फोरस उत्पन्न होता है जो मिट्टी में मिल जाता है ।
यह उत्पन्न फॉस्फोरस फिर से पेड-पौधों में उपयोग हो जाता है अथवा वर्षा के जल के साथ बह जाता है और नदियों के द्वारा सागरों के जल में मिलकर सागरी अवसाद का रूप धारण कर लेता है । सागर के जिन भागों में जल नीचे से ऊपर की ओर उबलता है उन क्षेत्रों में फॉस्फोरस नीचे से ऊपर की और आकर आहार-श्रृंखला का भाग बन जाता है ।
ADVERTISEMENTS:
दक्षिणी अमेरिका के पेरू के तटों पर भारी मात्रा में गुआनो नाम की चिड़िया पाई जाती है । इन चिड़ियों की बीट में भारी मात्रा में फॉस्फोरस पाया जाता है जिसका उपयोग कृषि भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
वर्तमान समय में फॉस्फोरस चक्र में रासायनिक फॉस्फेट की सहायता विघटित हो सकती है । फॉस्फेट शैल्य से फॉस्फेट रासायनिक खाद का उत्पादन किया जाता है । संक्षिप्त में फॉस्फोरस चक्र कृषि उत्पादन के लिये विशेष रूप से उपयोगी माना जाता है ।