पानी पर निबंध | Essay on Water: Meaning and Types in Hindi!

पानी पर निबंध | Essay on Water


Essay # 1.

जल का परिचय (Introduction to Water):

जल, मनुष्य ही नहीं बल्कि समस्त प्राणियों के लिए जीवन का आधार है । जल को पानी, नीर, आदि के नाम से भी जाना जाता है । यह एक आम रासायनिक पदार्थ है । जल हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के संघटन से बना एक यौगिक है, इसे H2O से प्रदर्शित करते हैं । परंतु जो जल पृथ्वी पर उपलब्ध है, वह H2O नहीं है उसमें अनेक पदार्थ विलयित रहते हैं अनेक कणिकामय पदार्थ निलंबित रहते हैं । यह सारे प्राणियों के जीवन का आधार है ।

आमतौर पर जल शब्द का प्रयोग द्रव अवस्था के लिए उपयोग में लाया जाता है पर यह ठोस अवस्था (बर्फ) और गैसीय अवस्था (भाप या जल वाष्प) में भी पाया जाता है । पानी जल-आत्मीय सतहों पर तरल-क्रिस्टल के रूप में भी पाया जाता है ।

ADVERTISEMENTS:

पृथ्वी का लगभग 71% सतह को 1.460 पीटा टन (पीटी) (1021 किलोग्राम) जल से आच्छादित है जो अधिकतर महासागरों और अन्य बड़े जल निकायों का हिस्सा होता है इसके अतिरिक्त, 1.6% भूमिगत जल एक्वीफर और 0.001% जल वाष्प और बादल (इनका गठन हवा में जल के निलंबित ठोस और द्रव कणों से होता हैं) के रूप में पाया जाता है ।

खारे जल के महासागरों में पृथ्वी का कुल 97%, हिमनदों ओर ध्रुवीय बर्फ चोटिओं में 2.4% और अन्य स्रोतों जैसे- नदियों, झीलों और तालाबों में 0.6: जल पाया जाता है । पृथ्वी पर जल की एक बहुत छोटी मात्रा, पानी की टंकिओं, जैविक निकायों, विनिर्मित उत्पादों के भीतर और खाद्य भंडार में निहित है ।

बर्फीली चोटिओं, हिमनद, एक्वीफर या झीलों का जल कई बार धरती पर जीवन के लिए साफ जल उपलब्ध कराता है । जल लगातार एक चक्र में घूमता रहता है जिसे जलचक्र कहते हैं, इसमें वाष्पीकरण या ट्रांस्पिरेशन, वर्षा ओर वह कर सागर में पहुँचना शामिल है ।

हवा जल वाष्प को स्थल के ऊपर उसी दर से उड़ा ले जाती है जिस गति से यह बहकर सागर में पहुंचता है लगभग 36 Tt (1012 किलोग्राम) प्रति वर्ष । भूमि पर 107 Tt वर्षा के अलावा, वाष्पीकरण 71 Tt प्रति वर्ष का अतिरिक्त योगदान देता है ।

ADVERTISEMENTS:

साफ और ताजा पेयजल मानवीय और अन्य जीवन के लिए आवश्यक है, लेकिन दुनिया के कई भागों में खासकर विकासशील देशों में भयंकर जलसंकट है और अनुमान है कि 2025 तक विश्व की आधी जनसंख्या इस जलसंकट से दो-चार होगी ।

जल विश्व अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह रासायनिक पदार्थों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए विलायक के रूप में कार्य करता है ओर औद्योगिक प्रशीतन और परिवहन को सुगम बनाता है । मीठे जल की लगभग 70% मात्रा की खपत कृषि में होती है ।

जल हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के संघटन से बना एक यौगिक है । इसे H2O से प्रदर्शित करते हैं (परिशिष्ट में जल के अभ्य अणु दिए गए हैं) । किन्तु पृथ्वी पर जो जल उपलब्ध है, वह H2O नहीं है ।

ADVERTISEMENTS:

उसमें अनेक पदार्थ विलयित रहते हैं अनेक कणिकामय पदार्थ निलंबित रहते हैं । पृथ्वी की सतह पर पाया जाने वाला जल सभी प्रकार के अकार्बनिक तथा कार्बनिक पदार्थों का वाहक है और जल की गति का कारण पदार्थों का उसके साथ-साथ परिवहन होता रहता है ।


Essay # 2.

जल के प्रकार (Types of Water):

जल तीन अवस्थाओं में पाया जाता है, यह उन कुछ पदार्थों में से है जो पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से सभी तीन अवस्थाओं में मिलते हैं । जल पृथ्वी पर कई अलग-अलग रूपों में मिलता है ।

आसमान में जल वाष्प और बादल, समुद्र में समुद्री जल और कभी-कभी हिमशैल पहाड़ों में हिमनद और नदियां और तरल रूप में भूमि पर एक्वीफर के रूप में । जल में कई पदार्थों को घोला जा सकता है जो इसे एक अलग स्वाद और गंध प्रदान करते हैं ।

वास्तव में, मानव और अन्य जानवरों समय के साथ एक दृष्टि विकसित हो गयी है जिसके माध्यम से वो जल के पीने को योग्यता का मूल्यांकन करने में सक्षम होते हैं और वह बहुत नमकीन या सड़ा हुआ जल नहीं पीते हैं । मनुष्य ठंडे से गुनगुना जल पीना पसंद करते हैं ।

ठंडे जल में रोगाणुओं की संख्या काफी कम होने की संभावना होती है । शुद्ध पानी H2O स्वाद में फीका होता है जबकि सोते (झरने) के पानी या लवणित जल (मिनरल वाटर) का स्वाद इनमें मिले खनिज लवणों के कारण होता है । सोते (झरने) के पानी या लवणित जल की गुणवत्ता से अभिप्राय इनमें विषैले तत्वों, प्रदूषकों और रोगाणुओं की अनुपस्थिति से होता है ।

(1) समुद्री जल:

समुद्री जल में घुलित लवणों का प्रतिशत 3.5 है, इसका घनत्व 2.75 ग्रा./सेमी3 है और इसमें 92 तत्व पाए गए हैं, जिनमें से ऑक्सीजन, सल्फर, क्लोरीन, सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्सियम, पोटैशियम तथा कार्बन इन आठ तत्वों का 99 प्रतिशत योगदान है ।

(2) भौम जल:

भौम जल वह जल है जो वर्षा के बाद धरातल के नीचे पहुँचता है । इस समय उसमें अनेक प्रक्रमों से कैल्सियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, एल्युमिनियम तथा लौह तत्वों के लवण मिल जाते हैं । मिट्टी में डाले गए उर्वरकों (नाइट्रोजनी तथा फॉस्फेटी) तथा पेस्टीसाइडों का कुछ अंश भी रिसकर इस जल में मिल जाता है जिससे यह संदूषित होने लगता है ।

(3) वर्षा-जल:

वर्षा के समय जल में गैसें, लवण, कणिकामय पदार्थ, कार्बनिक पदार्थ, यहाँ तक कि जीवाणु भी मिले रहते हैं । वर्षा-जल का संघटन इस प्रकार बतलाया गया है (अंश/दश लक्षांश या पी. पी. एम.)- Na+ = 1.98, K+ = 0.27, Ca++ = 0.09, CI = 3.79, So4 = 0.58, HCO3 = 0.12 ।

इसके अतिरिक्त वर्षा-जल में थोड़ा सिलिका (0.3 पी.पी. एम.) रहता है । वर्षा-जल का औसत पीएच मान 5.7 होता है । नदियों के जल में जितना सोडियम, पोटैशियम, क्लोरीन तथा सल्फेट होता है उसका 35 प्रतिशत Na, 55 प्रतिशत Cl, 15 प्रतिशत K तथा 37 प्रतिशत सल्फेट समुद्र के माध्यम से ही वर्षा द्वारा प्राप्त होता है ।

(4) नदी तथा झील का जल:

जल तथा शैलों की परस्पर क्रियाओं से नदियों तथा झीलों के जल का संघटन प्रभावित होता है । औद्योगिक कार्य-कलापों से वायुमंडल में प्रचुर कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड मिलते रहते हैं, जिससे ये गैसें वर्षा-जल में प्रविष्ट होकर उसके गुणों में परिवर्तन ला देती है ।

यही कारण है कि वर्षा-जल जब मिट्टी में मिलता है तब इसमें लवणों की मात्रा बढ़ जाती है । नदी के जल में विलयित पदार्थ ही नहीं, अपितु निलंबित ठोस पदार्थ भी रहते हैं । इस समय नदियों द्वारा समुद्रों में प्रति वर्ष 155 × 108 टन ठोस पदार्थ पहुँचते हैं ।

इन ठोस पदार्थों में संघटन प्राय: मिट्टी जैसा होता है । इसी तरह प्रतिवर्ष नदियों द्वारा समुद्र में 180 × 106 टन कार्बनिक पदार्थ पहुँचते हैं । समुद्री जल तथा नदी के जल में लवणों की मात्रा में काफी अंतर पाया जाता है । नदी के जल में इसकी मात्रा 0.012 प्रतिशत रहती है, जबकि समुद्र के जल में यही मात्रा 3.5 प्रतिशत है । झीलें प्राय: मीठे जब की स्रोत हैं । नदियाँ भी मीठे जलवाली हैं ।

व्यावहारिक दृष्टि से जल को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है:

(1) संदूषित जल- संदूषित जल वह जल है जो मानव व पशु द्वारा अपशिष्ट पदार्थ छोड़ने के कारण उपयोग में लाने योग्य नहीं होता ।

(2) स्वच्छ जल- ऐसा जल होता है जो हमारे दैनिक कार्यों में प्रयुक्त होता है ।

(3) प्रदूषित जल- प्रदूषित जल वह होता है जिसके भौतिक गुणों में कमी आ जाती है । यह मटमैला, बदरंग, दुर्गंधयुक्त तथा बुरे स्वादवाला होता है ।


Essay # 3.

जल का वितरण (Distribution of Water):

i. सतही जल का वितरण (Distribution of Surface Water):

चुन्गारा झील और परिनाकोता उत्तरी चिली में ज्वालामुखी सतह का पानी एक नदी में पानी झील या ताजा पानी धसान है सतह के जल की प्राकृतिक रूप से वर्षण द्वारा पूर्ति होती है और वेह प्राकृतिक रूप से ही महासागरों में निर्वाह, वाष्पीकरण और उप-सतह से रिसाव के द्वारा खो जाता है ।

हालांकि किसी भी पानी की व्यवस्था का प्राकृतिक स्रोत उसके जलोत्सारण क्षेत्र में है, उस पानी की कुल मात्रा किसी भी समय अन्य कई कारकों पर निर्भर है इन कारकों में शामिल हैं झीलों, आर्द्रभूमियों और कृत्रिम जलाशयों में भंडारण क्षमता, इन भण्डारणों के नीचे मिट्टी की पारगम्यता, आर्द्रभूमियों के भीतर भूमि के अपवाह के अभिलक्षण, वर्षा का समय और स्थानीय वाष्पीकरण का स्तर ।

यह सभी कारक भी जल अनुपात में घाटे को प्रभावित करते हैं । मानव गतिविधियों इन कारकों पर एक बड़े प्रभाव हो सकते हैं । मनुष्य अक्सर जलाशयों का निर्माण द्वारा भंडारण क्षमता में वृद्धि ओर आद्रभूमि बहाव निकास द्वारा घटा देते हैं मनुष्य अक्सर उप्वाह की मात्रा और उस की तेजी को फर्श बन्दी और धारा प्रवाह जलमार्गता से बढ़ा देते हैं ।

किसी भी समय पानी की कुल उपलब्धि की मात्रा एक महत्वपूर्ण विचार है । कुछ मानव जल उपयोगकर्ताओं को पानी के लिए एक आंतरायिक जरूरत है । उदाहरण के लिए, अनेक खेतों को वसंत ऋतु में पानी की बड़ी मात्रा की आवश्यकता होती है और सर्दियों में बिल्कुल नहीं ऐसे खेत को पानी उपलब्ध करने के लिए, सतह जल के एक विशाल भण्डारण क्षमता की आवश्यकता होगी ।

जो साल भर पानी इकट्ठा करें और छोटे समय पर उसे प्रवाह कर सके अन्य उपयोगकर्ताओं को पानी के लिए एक सतत आवश्यकता है, जैसे की बिजली संयंत्र जिस को ठंडा करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है ।

ऐसे बिजली संयंत्र को पानी देने के लिए, सतह जल उपाय को आवश्यकता से कम भण्डारण क्षमता स्तर पर रखा जा सकता है ताकि जब औसत धारा प्रवाह कम हो तो उस समय यह काम आए फिर भी, दीर्घकालिक जलोत्सारण क्षेत्र में वर्षण का औसत उस जलोत्सारण क्षेत्र के औसत प्राकृतिक सतह के पानी की खपत का ऊपरी भाग है ।

प्राकृतिक सतह का जल दूसरे जलोत्सारण क्षेत्र से नहर या पाइप लाइन के माध्यम से आयात द्वारा संवर्धित किया जा सकता है । कृत्रिम रूप से भी यहाँ सूचीबद्ध स्रोतों से संवर्धित किया जा सकता है, लेकिन असल में इस की मात्रा नगण्य हैं । मनुष्य सतह द्वारा जल को खो सकता है ।

उप-सतह का पानी:

उप-भूतल पानी, या भूमिगत जल है मीठा पानी जो मिट्टी और चट्टानों के रन्ध्रा के अंतरिक्ष भाग में होता है यह भौम जल स्तर के नीचे जलवाही के भीतर बहने वाला जल भी है कभी-कभी उप सतिया जो सतह के जल से निकट सम्बन्ध रखता है ओर जलवाही स्तर के गहरे उप सतिया जल में अन्तर करना उपयोगी है (जो कभी-कभी जीवाश्म जल कहा जाता है) ।

उप-सतह के पानी की तुलना सतह के पानी से करने का सोचा जा सकता है, आदान, प्रदान ओर भण्डारण के सन्दर्भ में यदि निवेश की तुलना को जाए तो महत्वपूर्ण अंतर यह है कि गमनागमन का धीमा दर होने के कारण उप-सतह के पानी के भंडारण आमतौर पर सतह के जल से अधिक विशाल होते हैं ।

इसके कारण मानव आसानी से उप-सतह का जल लम्बे समय तक बिना गंभीर परिणामों के गैर दीर्घकालिक उपयोग कर सकते हैं बहरहाल उप-सतह जल स्रोत के ऊपर के रिसाव का दीर्घकालिक औसत जल औसत खपत के लिए बाध्य है ।

उप-सतह जल का प्राकृतिक स्रोत है, सतह जल का रिसाव उप-सतह के परिणाम हैं झरने और महासागरों में रिसाव । यदि सतह के पानी के स्रोत में भी पर्याप्त वाष्पीकरण हो, तो उप-सतह का जल खारा बन सकता है यह स्थिति स्वाभाविक रूप से Endorheic जल के निकायों के तहत या कृत्रिम सिंचित खेत के तहत हो सकता है ।

तटीय क्षेत्रों में मानवीय इस्तेमाल से उप-सतह का जल स्रोत रिसाव की दिशा उल्टी कर सकता है जिस के कारण मिट्टी लावाणीय बन सकती है, मनुष्य उप-सतह के जल को खो सकता है । प्रदूषण के माध्यम से मनुष्य जलाशयों या निरोध तालाबों के निर्माण द्वारा सतह जल स्रोत के लिए निवेश बढ़ा सकता है ।

ii. प्रकृति में जल का वितरण (Distribution of Water in the Nature):

संभवतया ब्रह्माण्ड का अधिकांश पानी तारे के निर्माण के दौरान एक उप-उत्पाद के रूप में निर्मित होता है । जब बाहर की ओर आते हुए ये पदार्थ अंतत: आस-पास की गैसों को प्रभावित करते हैं, प्रबल तरंगें गैस पर दाब डालती है ओर उसे गर्म कर देती हैं । इस गर्म और सघन गैस में तेजी से जल का उत्पादन होता है ।

हमारी गेलेक्सी आकाश गंगा के भीतर अंतरातारकीय बादलों में भी जल का पता लगाया गया है । अंतरातारकीय बादल अंत में संघनित होकर हमारी तरह का सौर नाब्युला और सौर तंत्र बनाते हैं ।

जल वाष्प निम्न पर मौजूद है:

(i) बुध- वातावरण में 3.4% और पानी की एक बड़ी मात्रा बुध के बहिर्मडल में,

(ii) शुक्र- वातावरण में 0.002%,

(iii) पृथ्वी- वातावरण में अल्प मात्रा में (मौसम के साथ बदलती रहती है),

(iv) मंगल- वातावरण में 0.03%,

(v) वृहस्पति- वातावरण में 0.0004%,

(vi) शनि- केवल बर्फों में ही ।

एनसेलाडस (शनि का उपग्रह) वातावरण में 91% ।

बहिर्ग्रह जो HD 189733 b ओर HD 209458 b के रूप में जाने जाते हैं ।

 

तरल पानी निम्न पर मौजूद है:

(a) पृथ्वी- सतह का 71%,

(b) चन्द्रमा- पानी की थोड़ी सी मात्रा (2008 में) उस ज्वाला मुखी के बिन्दुओं में पायी गयी जिसे 1971 में अपोलो 15 चालक दल द्वारा चंद्रमा से धरती पर लाया गया ।

ठोस सबूत बताते हैं कि तरल जल शनि के उपग्रह एनसेलाडस ओर बृहस्पति के उपग्रह यूरोपा की सतह के ठीक नीचे उपस्थित हैं ।

जल बर्फ निम्न पर मौजूद है:

1. पृथ्वी मुख्यत: बर्फ की चादर पर,

2. मंगल पर ध्रुवीय बर्फ की टोपियां,

3. टाइटन,

4. यूरोपा,

5. एनसेलाडस,

6. धूमकेतु और धूमकेतु स्रोत आबादियाँ (क्विपर बेल्ट और ऊर्ट बादल वस्तुएं) ।

जल बर्फ चंद्रमा, सेरेज और टेथ्स पर उपस्थित हो सकता है । जल और अन्य वाष्पशील पदार्थ संभवतया यूरेनस और नेप्च्यून की आंतरिक संरचना में पाए जाते हैं ।

iii. पृथ्वी पर जल वितरण (Distribution of Water on Earth):

जल विज्ञान के साथ पारिस्थितिकी प्रक्रियाओं को पारिस्थितिक जल विज्ञान (इकोहाइड्रोलोजी) में अध्ययन किया जाता है । ग्रह की सतह पर, इसके ऊपर और इसके नीचे पाया जाने वाला जल सामूहिक रूप से जलमंडल (हाइड्रोस्फेयर) बनता है ।

पृथ्वी पर जल का लगभग आयतन (दुनिया की कुल जल आपूर्ति) है 1360000000 km3 (326000000 mi3) ।

1320000000 km3 (316900000 mi3 या 97.2%) महासागरों में है ।

25000000 km3 (6000000 mi3 या 1.8%) ग्लेशियरों, बर्फ की टोपियों और बर्फ की चादरों में है ।

13000000 km3 (3000000 mi3 या 0.9%) भू-जल है ।

250000 km3 (60000 mi3 या 0.02%) झीलों, अंतर्देशीय समुद्रों और नदियों में ताजा जल है ।

13000 km3 (3100 mi3 या 0.001%) किसी दिए गए समय पर वायुमंडलीय जल वाष्प है ।

भू-जल और ताजा जल मानव के लिए जल स्रोतों के रूप में उपयोगी या संभावित रूप से उपयोगी है । तरल जल, जल निकायों जैसे महासागर, समुद्र, झील, नदी, नाला, नहर, तालाब या पोखर में पाया जाता है । पृथ्वी पर पाया जाने वाला जल मुख्य रूप से समुद्री जल है ।

जल वातावरण में ठोस, द्रव और वाष्प अवस्था में भी उपस्थित है । यह भू-जल स्रोतों में भू-जल के रूप में भी पाया जाता है । जल कई भू-वैज्ञानिक प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण है । भू-जल चट्टानों में सर्वव्यापी है और इस भू-जल का दबाव फॉलटिंग के प्रतिरूप को प्रभावित करता है ।

मेंटल में उपस्थित जल उस गलन के लिए उत्तरदायी है जो ज्वालामुखी उत्पन्न करता है । पृथ्वी की सतह पर, जल रासायनिक और भौतिक दोनों प्रकार की अपक्षय प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण है । स्थानांतरित तलछट का जमाव कई प्रकार की अवसादी चट्टानों का निर्माण करता है, जो पृथ्वी के इतिहास के भूगर्भिक रिकार्ड बनाती है ।


Essay # 4.

जल चक्र (Water Cycle):

प्रकृति में जल संरक्षण के सिद्धांत की व्याख्या है । इसके मुख्य चक्र में सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाला जलरूप-द्रव-वाष्प बनकर बादल बनता है और फिर बादल बनकर ठोस (हिम) या द्रव रूप में बरसता है । हिम पिघलकर पुन: द्रव में परिवर्तित हो जाता है । इस तरह जल की कुल मात्रा स्थिर होती है ।

जल चक्र (जो वैज्ञानिक रूप से हाइड्रोलोजिक चक्र के रूप में जाना जाता है) का अर्थ है मृदा जल, सतही जल, भू-जल और पौधों, वायुमंडल के बीच, जल मंडल के भीतर जल का निरंतर आदान-प्रदान । जल चक्र के दौरान जल इनमें से प्रत्येक क्षेत्र में से होकर गुजरता है ।

इसमें निम्नलिखित स्थानान्तरण प्रक्रियाएँ शामिल हैं:

1. महासागरों ब अन्य जल निकायों से वायु में जल का वाष्पीकरण और स्थलीय पौधों व जंतुओं से वायु में जल का वाष्पोत्सर्जन ।

2. वायु से संघनित होने वाली जल वाष्प से, अवक्षेपण और इसका पृथ्वी या महासागर में गिरना ।

3. भूमि से जल का प्रवाह जो आम तौर पर समुद्र में पहुंचता है ।

4. महासागरों के ऊपर का अधिकांश जल वाष्प महासागर में ही पहुँच जाता है, लेकिन समुद्र में होने वाले जल प्रवाह की समान दर से हवाएं जल वाष्प को भूमि पर भी ले जाती हैं, यह दर लगभग 36 Tt प्रति वर्ष होती है ।

5. भूमि के ऊपर 71 Tt प्रति वर्ष की दर पर होने वाले अवक्षेपण के भिन्न रूप है । सबसे आम वर्षा, बर्फ और ओले ओर साथ ही कोहरा और ओस भी कुछ योगदान देते हैं । हवा में संघनित जल भी सूर्य के प्रकाश को अपवर्तित करके इंद्रधनुष का निर्माण कर सकता है ।

6. जल का प्रवाह जो अक्सर दो नदियों के बीच की ऊँची भूमि पर इकट्ठा होता है, बह कर नदियों में चला जाता है । एक गणितीय मॉडल जो नदी या धारा प्रवाह को बताने के लिए और जल की गुणवत्ता के मानकों की गणना के लिए प्रयुक्त होता है, हाइड्रोलोजिकल स्थानान्तरण मॉडल कहलाता है । कुछ पानी को कृषि के लिए सिंचाई हेतु मोड़ दिया जाता है । नदियाँ और समुद्र यात्रा ओर व्यापार के लिए अवसर उपलब्ध करते हैं ।

कटाव के द्वारा, प्रवाह नदी घाटियां और डेल्टा बनाते हुए, वातावरण को आकार प्रदान करता है, जो आबादी केंद्र स्थापित करने के लिए उपजाऊ मृदा और समतल मैदान उपलब्ध कराते हैं । बाढ़ तब आती है जब एक भूमि का निचला क्षेत्र पानी से ढक जाता है ।

यह तब होता है जब एक नदी अपने किनारों से अतिप्रवाहित हो जाती है या समुद्र से बाढ़ आ जाती है । सूखा कुछ महीनों या वर्षों की स्थिति है जब एक क्षेत्र में जल की आपूर्ति में कमी आ जाती है । यह तब होता है जब एक क्षेत्र लगातार औसत से नीचे अवक्षेपण प्राप्त करता है ।


Essay # 5.

जल और आवास क्षेत्र (Water and Dwelling Area):

जल का तरल अवस्था में अस्तित्व और कुछ सीमा तक पृथ्वी पर इसका ठोस और गैसीय अवस्था में पाया जाना पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में महत्वपूर्ण है, जैसा कि हम जानते हैं । पृथ्वी सौर तंत्र के आवासीय क्षेत्र में स्थित है ।

यदि यह सूर्य से थोड़ी और दूर या नजदीक होती, (लगभग 5% या लगभग 8 लाख किलोमीटर), वे परिस्थितियां जो तीनों रूपों की उपस्थिति के लिए उत्तरदायी हैं, स्वत: ही उनके अस्तित्व की सम्भावना बहुत कम हो जाती ।

पूरी के गुरुत्वाकर्षण के कारण इसने एक वायुमंडल को अपने साथ जकड़ा हुआ है । वायुमंडल में जल वाष्प और कार्बन डाइऑक्साइड एक तापमान बफर (ग्रीनहाउस प्रभाव) उपलब्ध कराते हैं, जो अपेक्षाकृत स्थिर सतही तापमान को बनाये रखने में मदद करता है ।

यदि पृथ्वी छोटी होती, पतला वायुमंडल तापमान को चरम सीमाओं पर पहुंचा देता, इस प्रकार ध्रुवीय बर्फ की चोटी के अलावा जल का संचय नहीं हो पाता । (जैसा कि मंगल पर है) । ऐसा प्रस्तावित किया गया है कि जीवन खुद ही उन परिस्थितियों का रख-रखाव कर सकता है, जिसने इसके निरंतर अस्तित्व की अनुमति दी है ।

तथ्य वांछित, पृथ्वी का सतही ताप, आने वाले सूर्य के विकिरणों के भिन्न स्तरों (आतपन) के बावजूद, भूगर्भिक समय के दौरान अपेक्षाकृत स्थिर बना रहा है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि, ग्रीन हाउस गैसों और सतही या वायुमंडलीय एल्बेडो के संयुक्त प्रभाव के माध्यम से एक गतिक प्रक्रिया पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित करती है । इस प्रस्ताव को गेया परिकल्पना के रूप जाना जाता है ।

एक ग्रह पर पानी की अवस्था परिवेश के दबाव पर निर्भर करती है, जिसका निर्धारण ग्रह के गुरुत्व के द्वारा होता है । यदि एक ग्रह पर्याप्त भारी है, तो इस पर उपस्थित जल बहुत अधिक उच्च ताप पर भी ठोस हो सकता है, क्योंकि गुरुत्व उच्च दाब उत्पन्न करेगा ।


Essay # 6.

पेयजल का अभाव (Lack of Drinking Water):

चूँकि 85° प्रतिशत वर्षा समुद्र के ऊपर होती है, इसलिए नदियों तथा झीलों में जितना जल है वह पीने के लिए बहुत कम है । अनुमान है कि प्रति 50,000 ग्राम समुद्री जल पर 1 ग्राम शुद्ध जल मनुष्य के लिए उपलब्ध है । मरुस्थलीय भागों में जल की अनिवार्यता इसलिए और भी अधिक बनी रहती है कि वहाँ इसके पर्याप्त स्रोत नहीं होते ।

अनुमान है कि 2 पौंड कागज उत्पादन के लिए 24 गैलन, 1 टन इस्पात के लिए 70 गैलन और 1 टन सीमेंट उत्पादन के लिए 750 गैलन जल की आवश्यकता पड़ती है । एक बार काम में आने के बाद यह जल प्रदूषित हो जाता है ओर व्यर्थ जल बन जाता है ।

यह व्यर्थ जल नालों के द्वारा या तो भूमि पर या फिर नदियों, झीलों या समुद्र में बहा दिया जाता है । ऐसा जल न तो मनुष्य द्वारा उपयोग में लाया जा सकता है, न ही पौधे और पशु ही इससे लाभ उठा सकते हैं ।

स्वच्छ जल की कमी होने से हमारे देश की 80 प्रतिशत जनता नदियों झीलों तथा कुंओं का प्रदूषित जल पीने को बाध्य है, जिससे प्रतिवर्ष 20 लाख लोग मृत्यु के शिकार बनते हैं । अत: जल संरक्षण हमारे लिए भोजन से अधिक अनिवार्य है ।


Essay # 7. रासायनिक और भौतिक गुण (Chemical and Physical Properties of Water):

यद्यपि जल की गुणवत्ता में वृद्धि अनिवार्य है, परन्तु अभी तक केवल पेयजल के लिए गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय मानक स्थापित किए गए हैं- जो उन न्यूनतम मानकों के सूचक हैं जिन्हें सभी देशों को अपनाना चाहिए । किंतु ये मानक मात्र संस्तुतियों के रूप में हैं जिन्हें कानून द्वारा लागू किया जाना चाहिए ।

विश्व स्वास्थ्य संघटन ने गुणवत्ता के आधारों की पाँच श्रेणियाँ दी हैं:

(1) जैविक प्रदूषक,

(2) रेडियो-एक्टिव प्रदूषक,

(3) विषैले यौगिक,

(4) रासायनिक यौगिक जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं तथा

(5) जल-स्वीकार्यता के गुण ।

रासायनिक और भौतिक गुण (Chemical and Physical Properties):

जल एक रासायनिक पदार्थ है जिसका रासायनिक सूत्र H2O है । जल के एक अणु में दो हाइड्रोजन के परमाणु सहसंयोजक बंध के द्वारा एक ऑक्सीजन के परमाणु से जुड़े रहते हैं ।

जल के प्रमुख रासायनिक और भौतिक गुण हैं:

1. जल सामान्य तापमान और दबाव में एक फीका, बिना गंध वाला तरल है । जल ओर बर्फ का रंग बहुत ही हल्के नीला होता है, हालांकि जल कम मात्रा में रंगहीन लगता है । बर्फ भी रंगहीन लगती है और जल वाष्प मूलत: एक गैस के रूप में अक्षय होता है ।

2. जल पारदर्शी होता है, इसलिए जलीय पौधे इसमें जीवित रह सकते हैं क्योंकि उन्हें सूर्य की रोशनी मिलती रहती है । केवल शक्तिशाली पराबैंगनी किरणों का ही कुछ हद तक यह अवशोषण कर पाता है ।

3. ऑक्सीजन की वैद्युतऋणात्मकता हाइड्रोजन की तुलना में उच्च होती है जो जल को एक ध्रुवीय अणु बनाती है । ऑक्सीजन कुछ ऋणावेशित होती है, जबकि हाइड्रोजन कुछ धनावेशित होती है जो अणु को द्विध्रुवीय बनाती है । प्रत्येक अणु के विभिन्न द्विध्रुवों के बीच पारस्परिक संपर्क एक शुद्ध आकर्षण बल को जन्म देता है जो जल को उच्च पृष्ट तनाव प्रदान करता है ।

4. एक अन्य महत्वपूर्ण बल जिसके कारण जल अणु एक दूसरे से चिपक जाते हैं, हाइड्रोजन बंध है ।

5. जल का क्वथनांक (और अन्य सभी तरल पदार्थ का भी) सीधे बैरोमीटर के दबाव से संबंधित होता है । उदाहरण के लिए, एवरेस्ट पर्वत के शीर्ष पर, जल 68°C पर उबल जाता है जबकि समुद्रतल पर यह 100°C होता है । इसके विपरीत गहरे समुद्र में भू-उष्मीय छिद्रों के निकट जल का तापमान सैकड़ों डिग्री तक पहुँच सकता है और इसके बावजूद यह द्रवावस्था में रहता है ।

6. जल का उच्च पट तनाव, जल के अणुओं के बीच कमजोर अंतःक्रियाओं के कारण होता है (वान डर वाल्स बल) क्योंकि यह एक ध्रुवीय अणु है । पट तनाव द्वारा उत्पन्न यह आभासी प्रत्यास्था (लोच), केशिका तरंगों को चलाती है ।

7. अपनी ध्रुवीय प्रकृति के कारण जल में उच्च आसंजक गुण भी होते हैं । केशिका क्रिया, जल को गुरुत्वाकर्षण से विपरीत दिशा में एक संकीर्ण नली में चढ़ने को कहते हैं । जल के इस गुण का प्रयोग सभी संवहनी पौधों द्वारा किया जाता है ।

8. जल एक बहुत प्रबल विलायक है, जिसे सर्व-विलायक भी कहा जाता है । वो पदार्थ जो जल में भली भांति घुल जाते हैं जैसे- लवण, शर्करा, अम्ल, क्षार और कुछ गैसें विशेष रूप से ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड उन्हें हाइड्रोफिलिक कहा जाता है, जबकि दूसरी ओर जो पदार्थ अच्छी तरह से जल के साथ मिश्रण नहीं बना पाते है, जैसे वसा और तेल, हाइड्रोफोबिक कहलाते हैं ।

9. कोशिका के सभी प्रमुख घटक भी जल में घुल जाते हैं । शुद्ध जल की विद्युत चालकता कम होती है, लेकिन जब इसमें आयनिक पदार्थ सोडियम क्लोराइड मिला देते हैं तब यह आश्चर्यजनक रूप से बढ़ जाती है ।

10. अमोनिया के अलावा, जल की विशिष्ट उष्मा क्षमता किसी भी अन्य ज्ञात रसायन से अधिक होती है, साथ ही उच्च वाष्पीकरण ऊष्मा (40.65 kJ mol”1) भी होती है, यह दोनों इसके अणुओं के बीच व्यापक हाइड्रोजन बंधों का परिणाम है । जल के यह दो असामान्य गुण इसे तापमान में हुये उतार-चढ़ाव का बफरण कर पृथ्वी की जलवायु को नियमित करने में पात्रता प्रदान करते हैं ।

11. जल का घनत्व अधिकतम 3.98°C पर होता है । जमने पर जल का घनत्व कम हो जाता है और इसका आयतन 9% बढ़ जाता है । यह गुण एक असामान्य घटना को जन्म देता जिसके कारण बर्फ जल के ऊपर तैरती है ओर जल में रहने वाले जीव आंशिक रूप से जमे हुए एक तालाब के अंदर रह सकते हैं क्योंकि तालाब के तल पर जल का तापमान 4°C के आस-पास होता है ।

12. जल कई तरल पदार्थ के साथ मिश्रय होता है, जैसे- इथेनॉल, सभी अनुपातों में यह एक एकल समरूप तरल बनाता है । दूसरी ओर, जल और तेल अमिश्रय होते हैं और मिलाने परत बनाते हैं और इन परतों में सबसे ऊपर वाली परत का घनत्व सबसे कम होता है । गैस के रूप में, जल वाष्प पूरी तरह हवा के साथ मिश्रय है ।

13. जल अन्य कई विलायकों के साथ एक एजिओट्रोप बनाता है । जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विद्युत अपघटन द्वारा विभाजित किया जा सकता है ।

14. हाइड्रोजन की एक ऑक्साइड के रूप में, जब हाइड्रोजन या हाइड्रोजन-यौगिकों जलते हैं या ऑक्सीजन या ऑक्सीजन-यौगिकों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं तब जल का सृजन होता है । जल एक ईंधन नहीं है । यह हाइड्रोजन के दहन का अंतिम उत्पाद है ।

जल को विद्युतपघटन द्वारा वापस हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजन करने के लिए आवश्यक ऊर्जा, हाइड्रोजन और आक्सीजन को पुनर्संयोजन से उत्सर्जित ऊर्जा से अधिक होती है ।

15. वह तत्व जो हाइड्रोजन से अधिक वैद्युतधनात्मक होते हैं जैसे- लिथियम, सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम और सीजयम, वो जल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर हाइड्रोक्साइड (जलीयऑक्साइड) बनाते हैं । एक ज्वलनशील गैस होने के नाते, हाइड्रोजन का उत्सर्जन खतरनाक होता है और जल की इन वैद्युतधनात्मक तत्वों के साथ प्रतिक्रिया बहुत विस्फोटक होती है ।


Essay # 8. पानी की गुणवत्ता और संदूषक (Water Quality and Contaminants):

दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में अपरिष्कृत पानी के प्रदूषण का सबसे आम स्रोत मानव मल (नालों से बहने वाला गंदा पानी) और विशेष रूप से मल संबंधी रोगाणु और परजीवी हैं । वर्ष 2006 में जलजनित रोगों से प्रति वर्ष 1.8 मिलियन लोगों के मारे जाने का अनुमान था जबकि लगभग 1.1 मिलियन लोगों के पास उपयुक्त पीने के पानी का अभाव था ।

यह स्पष्ट है कि विश्व के विकासशील देशों में पर्याप्त मात्रा में अच्छी गुणवत्ता के पानी, जल शुद्धीकरण तकनीक और पानी की उपलब्धता एवं वितरण प्रणालियों तक लोगों की पहुंच होना आवश्यक है । दुनिया के कई हिस्सों में पानी का एकमात्र स्रोत छोटी जलधाराएं हैं जो अक्सर नालों की गंदगी से सीधे तौर पर संदूषित होती हैं ।

अधिकांश पानी को उपयोग करने से पहले किसी प्रकार से उपचारित करने की आवश्यकता होती है, यहां तक कि गहरे कुंओं या झरनों के पानी को भी उपचार की सीमा पानी के स्रोत पर निर्भर करती है ।

जल उपचार के उचित तकनीकी विकल्पों में उपयोग के स्थान (पीओयू) पर सामुदायिक ओर घरेलू दोनों स्तर के डिजाइन शामिल हैं । कुछ बड़े शहरी क्षेत्रों जैसे- क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड को पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त रूप से शुद्ध पानी उपलब्ध है जहां अपरिष्कृत पानी को उपचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है ।

पिछले दशक के दौरान जलजनित रोगों को कम करने में पीओयू उपायों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक बढ़ती हुई संख्या में क्षेत्र के आधार पर अध्ययन किये गए ।

बीमारी को कम करने में पीओयू विकल्पों की क्षमता समुचित रूप से प्रयोग किये जाने पर सूक्ष्म रोगाणुओं को हटाने की उनकी क्षमता और उपयोग में आसानी एवं सांस्कृतिक औचित्य जैसे सामाजिक कारकों दोनों की एक कार्य-प्रणाली है ।

तकनीकें अपनी प्रयोगशाला-आधारित सूक्ष्मजीव पृथक्करण क्षमता के प्रयोग की तुलना में ज्यादातर (या कुछ हद तक) स्वास्थ्य लाभ उत्पन्न कर सकती हैं । पीओयू उपचार के मौजूदा समर्थकों की प्राथमिकता एक स्थायी आधार पर एक बड़ी संख्या में कम आय वर्ग के परिवारों तक पहुंचने की है ।

इस प्रकार पीओयू उपाय एक महत्वपूर्ण स्तर तक पहुंच गए हैं लेकिन इन उत्पादों का प्रचार-प्रसार और वितरण दुनिया भर के गरीबों के बीच किये जाने के प्रयास केवल कुछ ही वर्षों से चल रहे हैं ।

आपात स्थितियों में जब पारंपरिक उपचार प्रणालियां काम नहीं करती हैं तो जल जनित रोगाणुओं को उबालकर मारा या निष्क्रिय किया जा सकता है लेकिन इसके लिए प्रचुर मात्रा में इस ईंधन के स्रोतों की आवश्यकता होती है और ये उपभोक्ताओं पर भारी दबाव डाल सकते हैं, विशेष रूप से जहां स्टेराइल स्थितियों में उबले हुए पानी का भंडारण करना मुश्किल होता है ओर जो कुछ सन्निहित परजीवियों जैसे कि क्रिप्टोस्पोरीडम या बैक्टेरियम क्लोस्ट्रीडियम को मारने का एक विश्वसनीय तरीका नहीं है ।

अन्य तकनीकों जैसे कि निस्पंदन (फिल्टरेशन), रासायनिक कीटाणुशोधन और पराबैंगनी विकिरण (सौर यूवी) सहित में रखने को कम आय वर्ग के देशों के उपयोगकर्ताओं के बीच जल-जनित रोगों के स्तर को काफी हद तक कम करने के लिए एक अनियमित नियंत्रण की श्रृंखला के रूप में देखा गया है ।

पीने के पानी की गुणवत्ता के मानदंड आम तौर पर दो श्रेणियों के तहत आते हैं- रासायनिक भौतिक और सूक्ष्म जीवविज्ञानी । रासायनिक-भौतिक मानदंडों में भारी धातु कार्बनिक यौगिकों का पता लगाना, पूर्ण रूप से मिले हुए ठोस पदार्थ (टीएसएस) ओर टर्बिडिटी (गंदलापन) शामिल हैं ।

सूक्ष्म जीवविज्ञानी मापदंडों में शामिल हैं कैलिफॉर्म बैक्टीरिया, ई. कोलाई ओर जीवाणु की विशिष्ट रोगजनक प्रजातियां (जैसे कि हैजा-उत्पन्न करने वाली विब्रियो कॉलेरा), वायरस और प्रोटोजोअन परजीवी ।

रासायनिक मानदंड भारी धातुओं की वृद्धि के जरिये कुछ हद तक दीर्घकालिक स्वास्थ्य जोखिम से जुड़े होते हैं हालांकि कुछ घटक जैसे कि नाइट्रेट/नाइट्राइट और आर्सेनिक कहीं अधिक तात्कालिक प्रभाव डाल सकते हैं । भौतिक मानदंड पीने के पानी की सुंदरता ओर स्वाद को प्रभावित करते हैं और सूक्ष्मजीवी रोगजनकों को हटाने को मुश्किल बना सकते हैं ।

मूलत: मलीय संदूषण को कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की उपस्थिति से सुनिश्चित किया जाता था जो एक विशेष श्रेणी के हानिकारक मलीय रोगाणुओं की एक आसान पहचान हैं । मलीय कोलीफॉर्म (जैसे कि ई. कोलाई) की उपस्थिति नालों से संदूषण के एक संकेत के रूप में दिखाई देती है ।

अतिरिक्त संदूषकों में शामिल हैं प्रोटोजोअन ऊओसाइट जैसे कि क्रिप्टोस्पोरिडियम एसपी., जियारडिया लाम्लिया, लेजनेला और वाइरस (एंटेरिक) । सूक्ष्मजीवी रोगाणुओं से संबंधित मापदंड अपने तात्कालिक स्वास्थ्य जोखिम की वजह से आम तौर पर सबसे बड़ी चिंता का विषय रहे हैं ।


Essay # 9. जल का फ्लोरीकरण (Fluoridation of Water):

जल का फ्लोरीकरण जल में फ्लोरीन मिलाने की प्रक्रिया है । इस प्रक्रिया में जन आपूर्ति के जल में नियंत्रित मात्रा में फ्लोरीन मिलाया जाता है । फ्लोरीकृत जल दंतक्षय को रोकता है । फ्लोरीकृत जल में इतनी मात्रा में फ्लोरीन होती है जिससे दंतक्षय रोकने में मदद मिलती है ।

फ्लोरीकृत जल दंत सतह पर कार्य करता है । यह मुंह के लार में अल्प मात्रा में फ्लोराइड पैदा करता है, जो दांत के एनामेल (ऊपरी कड़ी परत को) पर से खनिज हटने की प्रक्रिया को कम करता है और फिर से खनिज जमाता है । पीने के जल में फ्लोरीकृत यौगिक डाला जाता है ।

अफ्लोरीकरण की तब जरूरत होती है जब जल में तय सीमा से ज्यादा फ्लोरीन होती है । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा गठित 1994 की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जल में प्रतिलीटर आधा से एक मिग्रीग्राम फ्लोराइड होनी चाहिए (मात्रा जलवायु पर निर्भर करती है) ।

डिब्बा बंद पानी में अनिश्चित मात्रा में फ्लोराइड होती है । कुछ फिल्टर, जिनमें रिवर्स ओस्मोसिस, द्वारा अशुद्धियां हटाई जाती है, जल से फ्लोरोइड भी हटा देते हैं ।


Home››Essay››Water››