Here is a list of twenty mega cities of the world in Hindi language.

1. टोकियो (Tokyo):

होंशू द्वीप के पूर्वी तट पर अवस्थित जापान की राजधानी तथा विश्व का सबसे बड़ा नगर एवं प्राकृतिक बन्दरगाह ।

2. मैक्सिको सिटी (Mexico City):

ADVERTISEMENTS:

मैक्सिको देश की राजधानी तथा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा नगर है ।

3. न्यूयॉर्क (New York):

संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा नगर तथा प्राकृतिक बन्दरगाह । अपनी ऊँची इमारतों के लिये प्रसिद्ध न्यूयॉर्क के ट्रेड टॉवर (Trade Tower) पर 11 सितम्बर, 2001 को हवाई जहाजों को हथियार बनाकर आक्रमण किया गया था । इस आतंकवादी आक्रमण में लगभग चार हजार मासूम लोगों की जाने गई थीं । यह व्यापारिक एवं सांस्कृतिक नगर पर्यटकों के लिये आकर्षण केन्द्र है ।

4. साओ-पालो (Sao-Paulo):

ADVERTISEMENTS:

ब्राजील का सबसे बड़ा तथा विश्व का चौथा सबसे बड़ा नगर । साओ-पालो में विश्व का सबसे बड़ा कॉफी का बाजार है ।

5. मुम्बई (Mumbai):

भारत की वित्तीय राजधानी तथा सबसे बड़ा नगर । अपनी सुन्दरता, बॉलीवुड तथा ऐतिहासिक इमारतों के लिये प्रसिद्ध इस नगर को देखने के लिये हजारों पयर्टक प्रतिवर्ष मुम्बई आते हैं ।

6. दिल्ली (Delhi):

ADVERTISEMENTS:

जनसंख्या 16,854,000 वाली तथा यमुना के तट पर अवस्थित दिल्ली एक ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक नगर है । तीव्र गति से बढ़ती जनसंख्या के कारण दिल्ली में बहुत-सी समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं ।

7. शंघाई (Shanghai):

चीन का सबसे बड़ा तथा प्रमुख औद्योगिक नगर ।

8. कोलकाता (Kolkata):

हुगली के तट पर अवस्थित कोलकाता भारत का दूसरा सबसे बड़ा नगर । इस नगर की स्थापना 1690 में हुई थी । 1833 से 1912 तक कोलकाता ब्रिटिश इंडिया की राजधानी रही ।

9. जकार्ता (Jakarta):

जावा के उत्तरी तट पर स्थित, इण्डोनेशिया का सबसे बड़ा नगर तथा सांस्कृतिक नगर ।

10. ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires):

अर्जेन्टीना की राजधानी तथा दक्षिणी अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा नगर ।

11. ढाका (Dhaka):

पदमा तथा मेघना नदियों के संगम पर स्थित, ढाका बंगलादेश का सबसे बड़ा, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक नगर है ।

12. लॉस एंजिल्स (Los Angles):

प्रशान्त महासागर के तट पर स्थित, संयुक्त राज्य अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा एवं औद्योगिक नगर ।

13. कराची (Karachi):

पाकिस्तान का सबसे बड़ा नगर एवं बंदरगाह । 1947 से 1959 तक कराची पाकिस्तान की राजधानी रहा था ।

14. रियो डी जिनेरियो (Rio De Janerio):

ब्राजील का दूसरा सबसे बड़ा नगर एवं प्राकृतिक बन्दरगाह । इस नगर की अधिकतर इमारतें सफेद संगमरमर की बनी हुई हैं इसलिए इसको ‘श्वेत नगर’ ‘White City’ के नाम से भी जाना जाता है ।

15. ओसाका-कोबो (Osaka & Kobo):

जापान का दूसरा सबसे बड़ा नगर जो सूती तथा ऊनी वस्त्र के लिये प्रसिद्ध है, इसलिये ‘मानचेस्टर ऑफ द ईस्ट’ भी कहते हैं ।

16. काहिरा (Cairo):

नील नदी के डेल्टा पर स्थित काहिरा, मिस्र की राजधानी एवं सांस्कृतिक नगर  है । इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय ‘अल-अजहर’ (Al-Azhar) इसी नगर में स्थित है ।

17. बीजिंग (Beijing):

चीन की राजधानी, सांस्कृतिक तथा देश का दूसरा सबसे बड़ा नगर ।

18. मनीला (Manila):

फिलीपीन्स की राजधानी, प्राकृतिक बन्दरगाह तथा सांस्कृतिक नगर ।

19. मास्को (Moscow):

रूस का सबसे बड़ा, ऐतिहासिक, औद्योगिक तथा सांस्कृतिक नगर । मास्को यूरोप का सबसे बड़ा नगर है ।

20. पेरिस (Paris):

फ्रांस की राजधानी सांस्कृतिक तथा यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा नगर ।

Home››Geography››Cities››