Read this article in Hindi to learn about the six main faunal regions of the world. The regions are:- 1. पेलियो-आर्कटिक प्रदेश (Palearctic Region) 2. नियर आर्कटिक प्राणी प्रदेश (Neararctic Region) 3. ओरियंटल प्राणी प्रदेश (Oriental Region) and a Few Others.

जीव-विज्ञान के प्रसिद्ध विशेषज्ञ ए. आर वेलेस ने 1876 में विश्व के जीव-जंतुओं तथा पशु-पक्षियों का पहला प्रादेशीकरण किया था । उसके पश्चात बहुत-से वैज्ञानिकों ने पशु-पक्षियों का प्रादेशीकरण किया ।

जीव-विज्ञान के वैज्ञानिक पशु-पक्षियों को निम्न प्रदेशों में विभाजित करते हैं:

1. पेलियो-आर्कटिक प्रदेश (Palearctic Region):

हिमालय पर्वत के उत्तर में यह विस्तृत प्राणी प्रदेश यूरोप तथा एशिया में फैला हुआ है । इस प्रदेश में 136 रीढीदार फैमिली, 100 स्तनधारी पशु तथा 174 प्रकार के पक्षियों की प्रजातियाँ पायी जाती हैं ।

ADVERTISEMENTS:

इस प्राणी-प्रदेश के मुख्य पशु-पक्षियों में आर्कटिक लोमड़ी, आर्कटिक खरगोश, करिबु, ध्रुवीय भालू, भूमध्यसागरीय छछूँदर, चूहे, सेगा तथा चीरू, कस्तूरी हिरन, जंगली-गधा, घोड़ा, ऊँट, लाल रंग के गीदड़, लोमड़ी, सूअर, जेबरा, काला भालू इत्यादि हैं ।

2. नियर आर्कटिक प्राणी प्रदेश (Neararctic Region):

यह जीव-प्रदेश, उत्तरी अमेरिका, केनेडा द्वीप समूह तथा ग्रीनलैंड पर फैला हुआ है । इस प्रदेश के मुख्य पशुओं में हिरन लिंक्स (Lynx), मूस (Moose), भेड़िया, खच्चर (Mule), जंगली भैंस, जेक-खरगोश, परेरी-कुत्ता, लोमड़ी, छिपकली, जेबरा, कंगारू, जंगली-सूअर इत्यादि सम्मिलित हैं ।

3. ओरियंटल प्राणी प्रदेश (Oriental Region):

यह प्रदेश दक्षिणी तथा दक्षिणी-पूर्वी एशिया में फैला हुआ है इस प्रदेश में विशेषतः उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है । इस प्रदेश में रीढदार पशुओं की 164 प्रजातियाँ, 118 प्रकार के स्तनधारी पशु तथा 340 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं । भारतीय-हाथी, राइनो, नाना प्रकार के हिरन, चीता, गिबोन, बंदर, भालू, छछूँदर, साँप इत्यादि इस प्रदेश के प्रमुख प्राणी हैं ।

4. इथोपियन प्राणी प्रदेश (Ethiopian Region):

यह प्राणी प्रदेश, भूमध्य सागरीय प्रदेश में 174 रीढ़दार पशु, 140 स्तनधारी तथा 294 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं । मुख्य पशुओं में जेबरा, जरबोआ, जिराफ, हाथी शतुरमुर्ग, शेर, चीता, गोरिल्ला, चिपांजी, बंदर, लंगूर इत्यादि मुख्य पशु हैं ।

5. ऑस्ट्रेलियन प्राणी प्रदेश (Australian Region):

ADVERTISEMENTS:

ऑस्ट्रेलियन प्राणी प्रदेश इस महाद्वीप पर तथा आस-पास के द्वीपों पर फैला हुआ है । इस प्राणी-प्रदेश में न्यूगिनी (New Guniea) तथा न्यूजीलैंड के कुछ द्वीप भाग भी सम्मिलित है । इसमें 141 रीढदार, 72 स्तनधारी तथा 298 प्रकार के पक्षी सम्मिलित हैं । इसके अतिरिक्त मार्स्युपिअल, जैसे कंगारू, छछूंदर, जरबोआ, पराकीट, छिपकली, बेंडीकूट, बोम्बाट, कोकाटू, तोता, कोआला, ओपोसम इत्यादि मुख्य पशु हैं ।

6. नियोट्रोपिकल प्राणी प्रदेश (Neotropical Region):

यह पशु प्रदेश दक्षिणी अमेरिका के अधिकतर भाग पर फैला हुआ है । इस प्रदेश में मार्स्युपिअल की 32 किस्में ऐसी है जो आस्ट्रेलिया के मार्स्युपिअल से भिन्न हैं। इनके अतिरिक्त 168 रीढ़दार, 130 स्तनधारी तथा 683 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं । इस प्रदेश के मुख्य पशुओं में गुआनाको, रही, कवि, लोमड़ी, शन्ट, गिद्ध, बंदर, चींटी भक्षक, सलोथ, पेड़ों पर चढने वाले साँप, तोते तथा मर्मर-पक्षी सम्मिलित हैं ।

Home››Geography››Faunal Regions››