Read this article in Hindi to learn about the major fishing grounds of the world.
विश्व के प्रमुख मत्स्यपालन क्षेत्रों का संक्षिप्त वर्णन निम्न में दिया गया है:
1. उत्तर पूर्वी अटलांटिक महासागर (North East Atlantic Ocean):
आइसलैंड से लेकर भूमध्य सागर तक फैला हुआ यह मछवाही स्थल विश्व के बड़ी मत्स्यपालन स्थलों में से एक है । इस मछवाही क्षेत्र में मस्त्यपालन एक विकसित उद्योग है ।
ADVERTISEMENTS:
2. उत्तरी सागर (North Sea):
उत्तरी सागर ब्रिटेन एवं यूरोप महाद्वीप के मध्य स्थिति है । इसमें प्रमुख रूप से हेरिंग मछली पाई जाती है ।
3. उत्तर-पश्चिमी अंध महासागर (North West Atlantic):
उत्तरी अमेरिका के उत्तर पूर्व में स्थिति इस मछवाही स्थल में खाडी के गर्म पानी की धारा तथा लेबराडोर ठंडे पानी की धाराएँ मिलती हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा के मछुआरे यहाँ मछली पकड़ते हैं । इस क्षेत्र के ग्रांड बैंक, जार्ज-बैंक तथा सेबिल बैंक की मौजूदगी से मछली वृद्धि के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न हुई है ।
ADVERTISEMENTS:
4. उत्तर पूर्वी प्रशांत महासागर (North East Pacific Ocean):
उत्तरी अमेरिका के अलास्का तट से लेकर कैलिफोर्निया के तट तक फैला हुआ यह एक प्रसिद्ध मछवाही केंद्र है । इस क्षेत्र में सेल्मन मछली की बहुतायात है ।
5. उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागर (North West Pacific Ocean):
यह मछवाही क्षेत्र बैरिंग आबनोय से लेकर जापान सागर होते हुए चीन तक फैला हुआ है । इस क्षेत्र में भी मुख्य मछली सेल्मन है ।
ADVERTISEMENTS:
6. अन्य मछवाही क्षेत्र (Other Fishing Grounds):
अन्य मछुवाही क्षेत्रों में पेरु, चिली के तट, दक्षिण पूर्वी एशिया तथा हिंद महासागर के देश प्रमुख है ।