Read this article in Hindi to learn about the industrial regions of the world.
यूरोप (Europe):
1. बोहेमा (जर्मनी) – लोहा-इस्पात, भारी मशीनें, खनन- मशीनें, बिजली का सामान, हल्की मशीनें, कृषि मशीनें तथा उपभोक्ता की वस्तुएं (Fig. 7.26) ।
2. लॉरेन (फ्रांस) – लोहा तथा इस्पात, सूती तथा ऊनी वस्त्र, इंजीनियरिंग का सामान, वाहन, बिजली का सामान, औषधियाँ तथा खाद्य वस्तुएं ।
ADVERTISEMENTS:
3. मास्को (रूस) – लोहा तथा इस्पात, सूती तथा ऊनी वस्त्र, इंजीनियरिंग का सामान, वाहन, विभिन्न प्रकार की मशीन, औषधियाँ तथा खाद्य पदार्थ ।
4. पो. बेसिन (इटली) – वाहन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कृषि यन्त्र, उपभोक्ता की वस्तुएं तथा वित्त सम्बन्धी सेवाएं ।
5. रूर बेसिन (जर्मनी) – लोहा तथा इस्पात, खनन मशीनें, पैट्रोलियम पदार्थ, इलैक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कृषि यंत्र, औषधियाँ तथा उपभोक्ता की वस्तुएं ।
6. सार-बेसिन (फ्रांस तथा जर्मनी) – लोहा तथा इस्पात, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, रसायनिक पदार्थ, सूती-ऊनी वस्त्र तथा उपभोक्ता की वस्तुएं ।
ADVERTISEMENTS:
7. ज़बर्जी (Zabrze) – भारी मशीनें, खनन मशीनें तथा यन्त्र, बिजली तथा इलेक्ट्रॉनिक का सामान, सूती-ऊनी वस्त्र, उपभोक्ता वस्तुयें तथा खाद्य पदार्थ (यूनाइटिड किंगडम (U.K.)) (Fig. 7.27) ।
8. कार्डिफ़-स्वानसी (वेल्स) – जलपोत निर्माण, लोहा तथा इस्पात, भारी मशीनें, नाभिकीय ऊर्जा, तेल-शोध कारखाना, विभिन्न प्रकार की मशीनें तथा उपभोक्ता की वस्तुएं ।
9. ग्लासगो (स्कॉटलैंड) – जलपोत निर्माण, लोहा तथा इस्पात, भारी मशीनें, वायुयान, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, उपभोक्ता वस्तुएं तथा खाद्य पदार्थ (Fig. 7.27) ।
ADVERTISEMENTS:
10. न्यू-कैसिल (इंग्लैंड) – कोयला खनन, विधि भिन्न प्रकार की मशीनें, सूती-ऊनी वस्त्र, रसायनिक पदार्थ तथा उपभोक्ता वस्तुएं ।
11. वोल्गा-औद्योगिक केन्द्र (रूस) – तेल-शोध कारखाने, रासायनिक पदार्थ, ट्रैक्टर, कृषि मशीनें, उपभोक्ता वस्तुएं ।
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America):
12. बफैलो – बफैलो लोहा तथा इस्पात, बिजली का सामान, रसायनिक पदार्थ, मशीनें, खाद्य पदार्थ तथा उपभोक्ता वस्तुएं (Fig. 7.28) ।
13. क्लिवलैण्ड – क्लिवलैण्ड वाहन, लोहा तथा इस्पात, भारी तथा हल्की मशीनें, वैज्ञानिक यन्त्र आदि ।
14. डेट्राइट (मोटर-नगर) – कारें तथा परिवहन के यंत्र, रासायनिक पदार्थ, इंजीनियरिंग का सामान, उपभोक्ता वस्तुएं (Fig. 7.28) ।
15. दुलिथ- दुलिथ अनाज का निर्यात, बिजली का सामान आदि ।
16. गैरी – गैरी भारी मशीनें, बिजली का सामान, इंजीनियरिंग का सामान, कृषि मशीनें आदि ।
17. मिल्वाकी – मिल्वाकी रासायनिक पदार्थ, हल्की मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक का सामान तथा खाद्य पदार्थ ।
18. टोलेडो – टोलेडो वाहन, लौह-इस्पात, डेयरी-पदार्थ, फलों को डिब्बों में बन्द करना ।
19. टोरण्टो (कनाडा) – लौह-इस्पात, वायुयान, सूती-वस्त्र मशीनें इत्यादि ।