Here is a list of major lakes around the world in Hindi language.

(1) कैस्पियर सागर (Caspian Sea)- रूस, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अजरबैजान तथा ईरान से घिरी हुई कैस्पियन विश्व की सबसे बड़ी झील है । इसका क्षेत्रफल 371,000 वर्ग किलोमीटर है ।

(2) सुपीरियर झील (Lake Superior)- उत्तरी अमेरिका में अवस्थित विश्व की दूसरी सबसे बड़ी झील ।

(3) विक्टोरिया झील (Victoria Lake)- अफ्रीका में स्थित विश्व की तीसरी सबसे बड़ी झील ।

ADVERTISEMENTS:

(4) हयूरन (Huron)- उत्तरी अमेरिका में अवस्थित विश्व की चौथी सबसे बड़ी झील ।

(5) मिशिगन (Michigan)- संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी तथा विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी झील ।

(6) टंगानियका (Tanganayka)- अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी तथा विश्व की छठी सबसे बड़ी झील ।

(7) बेकाल (साइबेरिया-रूस)- विश्व की सातवीं सबसे बड़ी झील ।

ADVERTISEMENTS:

(8) ग्रेट बियर झील- कनाडा में अवस्थित विश्व की आठवीं सबसे बड़ी झील ।

(9) न्यासा- अफ्रीका की तीसरी सबसे बड़ी तथा विश्व की नवीं सबसे बड़ी झील ।

(10) ग्रेट स्लेव झील- कनाडा में अवस्थित विश्व की दसवीं सबसे बड़ी झील ।

(11) अरब सागर- मध्य एशिया स्थित विश्व की ग्यारहवीं सबसे बड़ी झील ।

ADVERTISEMENTS:

(12) ईरी- उत्तरी अमेरिका में स्थित विश्व की बारहवीं सबसे बड़ी झील ।

(13) विनिपेग- कनाडा की बड़ी झीलों में से एक ।

(14) ओण्टारिया- उत्तरी अमेरिका में अवस्थित विश्व की चौदहवीं सबसे बड़ी झील ।

(15) लडोगा- यूरोपीय रूस की सबसे बड़ी झील ।

(16) बालकश- रूस के साइबेरिया में स्थित रूस की सबसे बड़ी तथा विश्व की सबसे गहरी झील ।

(17) चाड- अफ्रीका की चौथी सबसे बड़ी झील । मौसम के अनुसार इसके क्षेत्रफल में बदलाव होता रहता है ।

(18) मराकेबो- वेनेजुएला में अवस्थित दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी झील ।

(19) ओनेगा- यूरोपिय रूस की दूसरी सबसे बड़ी झील ।

(20) आयर- आस्ट्रलिया की सबसे बड़ी झील ।

Home››Geography››Lakes››