खनिजों का वर्गीकरण | Classification of Minerals in Hindi.

वर्तमान औद्योगिक युग में खनिज पदार्थों को किसी देश की संपन्नता एवं विकास का द्योतक माना जाता है । खनिज मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं तथा इनको अनेक उपवर्गों में विभाजित किया जा सकता है, जो निम्न प्रकार के हैं- विभिन्न प्रकार के जल जिनमें खनिज घुले रहते हैं ।

खनिजों के प्रकार:

1. धात्विक खनिज (Metallic Minerals):

ADVERTISEMENTS:

i. बहुमूल्य धातु:

सोना, चाँदी और प्लेटिनम वर्ग की धातु; जैसे प्लैटिनम, पैलेडिम, इरिडियम, रूथेनियम, ऑस्मियम आदि ।

ii. हल्की धातु:

एल्युमिनियम, टाइटेनियम, मैग्नीशियम ।

ADVERTISEMENTS:

iii. साधारण धातु:

ताँबा, जस्ता, टिन, सीसा, लोहा, राँगा, पारा ।

iv. लोहास खनिज:

लौह धातु (हेमाटाइट, मैग्नेटाइट, लिमोनाइट, सिडेराइट व पायराइट) ।

ADVERTISEMENTS:

v. लौह-मिश्र धातु:

क्रोमियम, कोबाल्ट, मैंगनीज, निकेल मोलिब्डेनम, टंगस्टन, वैनेडियम, फेरी-फास्फोरस (एंटेनियम, जिरकोनियम, बोरोन आदि) ।

vi. अ-लोहास धातु:

कैडमियम और पारा ।

vii. विरल धातु:

ये अणुशक्ति से सम्बंधित धातु हैं तथा धरातल पर काफी विरल रूप में मिलती हैं । यूरेनियम, थोरियम, लीथियम व बेरीलियम ऐसी ही धातु है ।

2. अधात्विक खनिज (Non-Metallic Minerals):

i. शक्ति के साधन:

कोयला, खनिज तेल या पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस ।

ii. खनिज उर्वरक:

नाइट्रेट, फॉस्फेट, पोटाश, गन्धक, सल्फ्यूरिक एसिड ।

iii. रत्न या मणि:

हीरा, पन्ना, नीलम, ओपल, वेरूज (एक्वामेरियन ।

iv. भू-द्रव खनिज:

जिप्सम, नमक, गंधक, अभ्रक, टल्क, मृत्तिका, कंकड़, बालू एवं अन्य पत्थर ।

v. विश्व के प्रत्येक देश में किसी न किसी प्रकार के खनिज उद्योग प्रचलन में हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण खनिज एवं उनसे सम्बंधित उत्पादन करने वाले देश निम्नवत हैं ।

खनिज संसाधन:

लौह-अयस्क:

i. मुख्य अयस्क:

मैग्नेटाइट (Fe3O4), हेमाटाइट (Fe2O3), लिमोनाइट, सिडेराइट, आयरन पायराइट्‌स ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

पूर्व सोवियत संघ – क्रिवॉय रॉग (यूक्रेन,) मैग्निटोगोर्स्क पर्वत एवं कुजनेत्स (रूस) ब्राजील – मिनास गेराइस प्रान्त की इटाबिरा पहाड़ी ।

चीन – मंचूरिया, शान्तुंग, शान्सी ।

संयुक्त राज्य – सुपीरियर झील प्रदेश (मेसाबी रेंज) ।

अमेरिका – व अलबामा प्रान्त ।

आस्ट्रेलिया – पिलबरा क्षेत्र ।

स्वीडन – किरूना व गैलीबरा क्षेत्र ।

दक्षिण अफ्रीका – पोस्टमासबर्ग क्षेत्र, ट्रांसवाल ।

मैंगनीज (Manganese):

i. मुख्य अयस्क:

पाइ रोल्युसाइट, साइलोमेलीन और ब्रोनाइट ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

पूर्व सोवियत संघ – काला सागर क्षेत्र में निकोपोले (यूक्रेन) एवं चायतुरा ।

ब्राजील – अमापा क्षेत्र ।

गैबौन – माओड खान ।

दक्षिण अफ्रीका – पोस्टमासबर्ग क्षेत्र, किम्बरले ।

प्रमुख उत्पादक देश:

1. चीन,

2. दक्षिण अफ्रीका,

3. आस्ट्रेलिया ।

ताँबा (Copper):

प्रमुख खनिज:

सल्फाइड (चेल्कोपाइराइट, चेल्कोसाइट, बोर्नाइट), ऑक्साइड (क्यूप्राइट) और कार्बोनेट (मैचेलाइट व एजुराइट) ।

प्रमुख खनन केन्द्र:

चिली – चुक्कीकमाटा पर्वत ।

U.S.A. – एरिजोना प्रांत, मोंटाना प्रांत का बूटे क्षेत्र ।

कनाडा – ओंटारियो का सैडबरी जिला ।

आस्ट्रेलिया – माउंट मोरगन व माउंट ईसा ।

जायरे – कटंगा क्षेत्र ।

दक्षिण अफ्रीका – ट्रांसवाल, केप प्रांत ।

एल्युमिनियम (Aluminum):

i. मुख्य अयस्क:

बॉक्साइट ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

आस्ट्रेलिया – केपयार्क प्रायद्वीप, वाइप क्षेत्र ।

यू.एस.ए. – अरकन्सास राज्य का सेलाइन काउंटी क्षेत्र ।

जमैका – सेंट एलिजाबेथ व सैंटमैरी क्षेत्र ।

पूर्व सोवियत संघ – कोला प्रायद्वीप ।

गिनी – बोको व बरूका द्वीप ।

दक्षिण अफ्रीका – उत्तरी नेटाल प्रांत ।

प्रमुख उत्पादक देश (बॉक्साइट):

1. आस्ट्रेलिया,

2. ब्राजील,

3. चीन,

4. गुयाना ।

सोना (Gold):

i. प्रमुख खनन केन्द्र:

दक्षिण अफ्रीका – विटवाटर्सरैंड पहाड़ी में जोहान्सबर्ग, बोक्सबर्ग व ओरेंज फ्री स्टेट, किम्बरले ।

यू.एस.ए. – साल्ट लेक क्षेत्र व अलास्का ।

आस्ट्रेलिया – माउंट मोरगन, कालगूर्ली व कूलगार्डी ।

ii. प्रमुख उत्पादक देश:

1. चीन,

2. आस्ट्रेलिया,

3. अमेरिका,

4. रूस,

5. दक्षिणी अफ्रीका ।

चाँदी (Silver):

i. मुख्य अयस्क:

अर्जेंटाइट ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

मैक्सिको – चिहुआहुआ, हिल्डाहो ।

कनाडा – ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया, क्यूबेक ।

यू.एस.ए. – यूटाह, मोंटाना, एरीजोना, कोलोरैडो ।

आस्ट्रेलिया – माउंट ईसा, कालगूर्ली, ब्रोकेन हिल ।

बोलीविया – पोटोसी ।

दक्षिण अफ्रीका – ट्रांसवाल व नेटाल प्रांत ।

ii. प्रमुख उत्पादक देश:

1. मैक्सिको,

2. चीन,

3. पेरू,

4. आस्ट्रेलिया,

5. रूस ।

टिन (Tin):

i. मुख्य अयस्क:

कैसेटेराइट ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

मलेशिया – सेलांगोर, पेनांग द्वीप, जेलुबु घाटी ।

इंडोनेशिया – बंका, मलक्का जलसंधि ।

चीन – युन्नान, हुन्नान प्रान्त ।

म्यांमार – शान पठार, कायिन्नी पठार ।

सीसा (Lead):

i. मुख्य अयस्क:

गैलेना ।

ii. प्रमुख खनन केन्द्र:

आस्ट्रेलिया – ब्रोकेन हिल, माउंट ईसा (क्वीन्सलैंड) ।

कनाडा – सैडबरी ।

पेरू – सेर्रो-द-पास्को ।

iii. प्रमुख उत्पादक देश:

a. चीन,

b.आस्ट्रेलिया,

c. संयुक्त राज्य अमेरिका ।

जस्ता (Zinc):

i. मुख्य अयस्क:

कैलेमीन ।

आस्ट्रेलिया – ब्रोकेन हिल व माउंट ईसा ।

कनाडा – ब्रिटिश कोलम्बिया ।

ii. प्रमुख उत्पादक देश:

a. चीन,

b. पेरू,

c. आस्ट्रेलिया ।

हीरा (Diamond):

दक्षिण अफ्रीका – किम्बरले, जोहांसबर्ग, केपटाउन ।

जायरे – कटंगा पठार ।

भारत – पन्ना व गोलकुंडा की खानें ।

i. हीरा उत्पादक देश:

a. रूस,

b. बोत्सवाना,

c. आस्ट्रेलिया,

d. वेनेजुएला ।

शक्ति संसाधन:

कोयला (Coal):

किस्में:

एन्थ्रासाइट, बिटुमिनस, लिग्नाइट, केनल व पीट ।

प्रमुख खनन केन्द्र:

सं. रा. अमेरिका – अप्लेशियन कोयला क्षेत्र ।

पूर्व सोवियत संघ – डोनेट्‌ज बेसिन (यूक्रेन), कुजनेटस्क, बेसिन, कारागंडा ।

चीन – शांसी, शेन्सी, जेचवान ।

आस्ट्रेलिया – न्यू साउथ वेल्स, क्वीन्सलैंड व विक्टोरिया प्रान्त ।

जर्मनी – रूर बेसिन व वेस्टफेलिया ।

दक्षिण अफ्रीका – ट्रांसवाल व नेटाल प्रांत ।

परमाणु खनिज (Atomic Mineral):

मुख्य स्रोत:

यूरेनियम और थोरियम ।

मुख्य खनन केन्द्र:

कनाडा – अथावस्का झील और ग्रेट बियर झील के पास क्रमशः यूरेनियम सिटी और पोर्ट रेडियम ।

सं. रा. अमेरिका – कोलोरैडो का पठार ।

दक्षिण अफ्रीका – विटवाटर्सरैंड पहाड़ी ।

जायरे – कटंगा पठार ।

प्रमुख उत्पादक देश:

1. आस्ट्रेलिया,

2. कनाडा,

3. संयुक्त राज्य अमेरिका,

4. जायरे ।

Home››Geography››Minerals››