Read this article in Hindi to learn about the main passes of India. The passes are: 1. अघिल दर्रा (Aghil Pass) 2. बाल्चाधुरा दर्रा (Blacha-Dhura Pass) 3. बानिहाल दर्रा (Banihal Pass) 4. बारालाचा दर्रा (Baralacha Pass) 5. मोरघाट (Mor Ghat) 6. बमदिला दर्रा (Bomdila Pass) 7. बुम-ला दर्रा (Bum-La Pass) 8. छांग-ला दर्रा (Chang-La Pass) 9. दिफु-दर्रा (Diphu-Pass) 10. गोरनघाट (Goran-Ghat) 11. जेलिपला (Jelep-La) and a Few Others.

1. अघिल दर्रा (Aghil Pass):

कराकोरम में अवस्थित अघिल दर्रा लद्दाख को चीन के सिंक्यिंग राज्य से जोड़ता है ।

2. बाल्चाधुरा दर्रा (Blacha-Dhura Pass):

ADVERTISEMENTS:

यह उत्तराखण्ड के कुमाऊं को तिब्बत से जोडता है । कैलाश पर्वत एवं मानसरोवर को जाने वाला रास्ता इसी दर्रे से होकर गुजरता है ।

3. बानिहाल दर्रा (Banihal Pass):

यह डोडा जिले के बानिहाल नगर को कश्मीर घाटी के काजीगुण्ड से जोड़ता है । इसको जवाहर सुरंग भी कहते हैं ।

4. बारालाचा दर्रा (Baralacha Pass):

ADVERTISEMENTS:

यह दर्रा हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ता है ।

5. मोरघाट (Mor Ghat):

यह मुम्बई को नासिक से जोड़ता है ।

6. बमदिला दर्रा (Bomdila Pass):

ADVERTISEMENTS:

यह असम के तेजपुर नगर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Rawang) नगर से जोड़ता है ।

7. बुम-ला दर्रा (Bum-La Pass):

यह अरुणाचल प्रदेश को ल्हासा से जोड़ता है ।

8. छांग-ला दर्रा (Chang-La Pass):

यह लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है ।

9. दिफु-दर्रा (Diphu-Pass):

यह अरुणाचल प्रदेश को म्यांमार (Myanmar) से जोड़ता है ।

10. गोरनघाट (Goran-Ghat):

यह उदयपुर को सिरोही से जोड़ता है ।

11. जेलिपला (Jelep-La):

यह गंगटोक (सिक्किम) को ल्हासा से जोड़ता है ।

12. कराकोरम दर्रा (Karakoram Pass):

यह दर्रा लद्दाख को चीन के सिंझि कयांग प्रान्त से जोड़ता है ।

13. खरडुगला दर्रा (Khardungla Pass):

यह दर्रा लेह के सियाचिन ग्लेशियर से जोड़ता है । यह रास्ता नूबरा नदी घाटी से गुजरता है ।

14. लिपु-लेख दर्रा (Lipu Lekh Pass):

यह दर्रा उत्तराखण्ड को तिब्बत से जोड़ता है ।

15. माना-दर्रा (Mana-Pass):

यह दर्रा उत्तराखण्ड को तिब्बत से जोड़ता है ।

16. नाथूला दर्रा (Nathu-La Pass):

चुम्बी-घाटी से गुजरकर यह दर्रा सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है ।

17. निती-दर्रा (Niti-Pass):

यह दर्रा उत्तराखण्ड को तिब्बत से जोड़ता है ।

18. पालघाट (Palghat):

यह दर्रा कोयम्बटूर को एर्णाकुलम (केरल) से जोड़ता है । इसको पालक्कड् दर्रा भी कहते हैं ।

19. शेनकोटा दर्रा (Shenkota Pass):

यह दर्रा मदुरई (तामिलनाडु) को केरल के कोच्चि से जोडता है ।

20. शिपकीला दर्रा (Shipki-La Pass):

सतलज नदी की घाटी के रास्ते, यह दर्रा हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ।

21. थागाला दर्रा (Thaga-La Pass):

यह दर्रा उत्तराखण्ड को तिब्बत से जोडता है ।

Home››Geography››Passes››