संसाधनों के प्रकार: नवीकरणीय और गैर-नवीकरणीय | Types of Resources: Renewable and Non-Renewable in Hindi!
कोई भी वस्तु जिससे मानव आवश्यकताओं की आपूर्ति होती हो संसाधन कहलाती है । संसाधन प्राकृतिक हो सकते हैं (जैसे- खनिज, प्राकृतिक वनस्पति, जल, पवन, मिट्टी, तापमान तथा जलवायु) और मानवीय भी हो सकते हैं, जैसे- श्रम, निपुणता, वित्त, अर्थव्यवस्था, पूँजी, टेक्नोलॉजी तथा कार्यवाही पर्यावरण, बिल्डिंग, मशीन इत्यादि ।
संसाधनों का कई प्रकार से वर्गीकरण किया जा सकता है, जिनमें से मुख्य वर्गीकरण निम्नलिखित हैं:
i. नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय संसाधन (Renewables and Non-Renewable Resource):
ADVERTISEMENTS:
नवीकरणीय संसाधन (Renewable Resource):
ऐसे संसाधन जिनकी पुनरावृति हो सके और उनका पुन: उपयोग हो सके, नवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं । उदाहरण के लिये सूर्य, ज्वार-भाटा तथा पवन ऊर्जा इत्यादि । इन संसाधनों को भविष्य में भी बार-बार उपयोग में लाया जा सकता है । मछलियों को भी इसी प्रकार का संसाधन माना जाता है ।
गैर-नवीकरणीय संसाधन (Non-Renewable Resource):
ऐसे संसाधन जो एक बार उपयोग होने पर नष्ट हो जायें तथा उनका नवीकरण न हो सके उसे गैर-नवीकरणीय संसाधन कहते हैं । उदाहरण के लिये कोयला पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस, गैर-नवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं । इन संसाधनों की उत्पत्ति भूगर्भीय प्रक्रियाओं के द्वारा लाखों करोडों वर्ष में होती है ।
ADVERTISEMENTS:
ii. ऊर्जा संसाधन (Energy Resources):
ऊर्जा संसाधनों को भी निम्न दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है:
नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन (Renewable Energy Resources):
नवीकरणीय ऊर्जा के संसाधनों को ऊर्जा के विकल्पी संसाधन भी कहते हैं । नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों में प्रमुख पनबिजली, भूताप (Geothermal), सौर-ऊर्जा, ज्वार भाटा तथा पवन ऊर्जा सम्मिलित हैं ।
ADVERTISEMENTS:
जो गैर-नवीकरणीय (Non-Renewable Resources):
विश्व की अधिकतर ऊर्जा पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, लकड़ी, सूर्य-ताप तथा यूरेनियम से प्राप्त की जाती है । इनमें से अधिकतर ऊर्जा कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस से प्राप्त की जाती है, जो गैर-नवीकरणीय संसाधन हैं ।