Here is a list of top twelve waterfalls of the world in Hindi language.

1. एंजिल जलप्रपात (Angel Waterfall):

वेनेजुएला (द. अफ्रीका) की सहायक नदी करोनी की सहायक नदी पर स्थित विश्व के सबसे ऊँचे जलप्रपात की ऊँचाई 979 मीटर है । इस जलप्रपात को सबसे पहले पायलट जेम्स एंजिल (Pilot James Anglol) ने 1935 में देखा था । उन्हीं के नाम पर इस जलप्रपात का नाम रखा गया है ।

2. तुगेला जलप्रपात (Tugela Waterfall):

ADVERTISEMENTS:

द. अफ्रीका के नेटाल राज्य में स्थित तुगेला जलप्रपात विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है । इसकी ऊँचाई 948 मीटर है ।

3. उटीगोर्ड जलप्रपात (Utigord Waterfall):

उत्तर-पश्चिमी नॉर्वे के पर्वतीय भाग में अवस्थित उटीगोर्डविश्वका तीसरा सबसे अधिक ऊँचाई से गिरने वाला जलप्रपात है । इस जलप्रपात की ऊँचाई 826 मीटर है ।

4. मोंगे जलप्रपात (Monge Waterfall):

ADVERTISEMENTS:

नॉर्वे की राउमा नदी पर स्थित मोंगे जलप्रपात की ऊंचाई 780 मीटर है ।

5. मुतारोजी जलप्रपात (Mutarozi Waterfall):

मुतारोजी नदी पर स्थित मुतारोजी जलप्रपात की ऊँचाई 762 मीटर है ।

6. योसेमाइट जलप्रपात (Yosemite Waterfall):

ADVERTISEMENTS:

उत्तरी अमेरिका के योसेमाइट राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है ।

7. एस्पलांड जलप्रपात (Espland Waterfall):

उत्तर-पश्चिमी नॉर्वे में अवस्थित एस्पलांड जलप्रपात की ऊँचाई 725 मीटर है ।

8. मर्डाल्सफोसेन जलप्रपात (Mardalsffossan Waterfall):

नॉर्वे में स्थित इस जलप्रपात की ऊँचाई 705 मीटर है ।

9. कुकेनान जलप्रपात (Kukenan Waterfall):

वेनेजुएला के दूसरे सबसे ऊँचे जलप्रपात की ऊँचाई 670 मीटर है ।

10. सुदरलैंड जलप्रपात (Sutherland Waterfall):

न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप में अवस्थित सुदरलैंड जलप्रपात की ऊँचाई 580 मीटर है ।

11. कील जलप्रपात (Kiel Waterfall):

नॉर्वे में स्थित कील जलप्रपात की ऊँचाई 755 मीटर है ।

12. रिबन जलप्रपात (Ribbon Waterfall):

कैलिफोर्निया के योसमाइट राष्ट्रीय उद्यान में अवस्थित इस जल प्रपात की ऊँचाई 496 मीटर है ।

Home››Geography››Waterfalls››