Read this article in Hindi to learn about the various wildlife regions of the world.

यद्यपि विश्व के पारिस्थितिकी तंत्र तथा पर्यावरण में भारी विविधता पाई जाती है जिसका प्रभाव जैविक-विविधता पर पड़ता है फिर भी पशु-पक्षियों के वितरण को संक्षिप्त में नीचे दिखाया गया है:

विश्व पशु-पक्षियों का प्रादेशिक वितरण:

1. ऊष्णकटिबंधीय वर्षा वन (धरातल का 6%) (Tropical Rain Forest):

ADVERTISEMENTS:

वानर, काकातुआ, गोरिल्ला, तेंदुआ, बंदर, पराकीट, तोते, मोर, उल्लू, चीता तथा लाखों कीड़े-मकोड़े ।

2. ऊष्णकटिबंधीय घास के मैदान (Tropical Grasslands):

अफ्रीकन हाथी, हिरन, अफ्रीकी-चिडिया, जंगली भैंस, चीता, गजाले, जिराफ, नू, कंगारू, जेगुआर, गेंडा, जेबरा, विश्व की सबसे अधिक जंगली पशु-पक्षी विविधता इसी प्रदेश में पाया जाता है ।

3. मरुस्थलीय प्रदेश (Arid Lands):

ADVERTISEMENTS:

ऊँट, लोमड़ी, गीदड, छिपकली, लिंक्स, शेर, जंगली-बिल्ली, बिच्छू, वारथोग, जंगली कुत्ते, भडिया तथा नाना प्रकार के पक्षी ।

4. शितोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान (Temperate Grasslands and Forest):

बेडगर, गरुड़, हिपो, कोला, रेकून, लाल हिरन, लाल रंग की लोमड़ी, तिलचट्‌टा, कठफोडवा, तथा नाना प्रकार के पक्षी ।

5. बोरियल वन (Boreal Forest):

ADVERTISEMENTS:

बीवर, काला-गूज, केनेडियन उल्लू, केनडियन लिंक्स, चूहे, ध्रुवीय, बिल्ली, म्यूल हिरन, लाल गिलहरी, भेड़िया इत्यादि ।

6. ध्रुवीय प्रदेश (Polar Regions):

आर्कटिक लोमड़ी, नीली ह्वेल, गरूड़, हथ-सील, किलर ह्वेल, किरिल, कस्तुरी-मृग, ध्रुवीय भालू, पेंगुइन, कबूतर, सील, बर्फीली चिड़िया चित्तीदार-सील, वालरस, धरती पर सबसे भारी मांसाहारी पशु ।

7. वलनदार ऊँचे पर्वत (Folded Mountains):

एंडीज पर्वत के केंडर (विश्व की सबसे बडे चिड़िया जि. सकी लंबाई 3.7 मीटर है) एंडीज गीज, डल-भेड़, सुनहर गरुड़, गिद्ध, पर्वतीय बकरी, पर्व, तीय-गोरिल्ला पर्वतीय-शेर, पंडा, बर्फीला-तेंदुआ, याक इत्यादि ।

8. द्वीप समूह (Islands):

डोडो-पक्षी (मारीशस), थलीय-इगुआना, शाही-पेंगुइन, कमोडो-ड्रेगन, लेमर, जलीय-इगुआना, मोआ-पक्षी (न्यूजीलैंड) सागरीय शेर, मेंढक, कछुए, तुआतारा-छिपकली ।

9. सागर एवं महासागर (Oceans):

एंगलर, डॉल्फिन, मछलियाँ, ह्वेल, मोलस्क, सरीसर्प, सागरीय-शेर, चित्तीदार ईल, ह्वेल, नाना प्रकार के कीड़े-मकोड़े ।

10. ताजा पानी के जलाशय (Freshwater):

जलस्थलचर, पक्षी, ऊकाब (गरुड़), जलचिड़िया, फ्लेमिंगो, हिप्पोपोटेमस, जकाना, पेलिकन, किंग-फिशर, प्लेन्कटन, पिरनहास, स्तनधारी, उड़न-साँप, सुवान, पानी में रहने वाली भैंस ।

11. भारतीय जंगली पशु (Wildlife in India):

हिरन, काला हिरन, काला-बक, बस्टर्ड, कोबरा, हाथी, हिरन, गजाले, साँप, चीता, गिद्ध, भेड़िये, गीदड़, लोमड़ी, जंगली-बिल्ली, चूहे, रेंगने वाले जानवर, नाना प्रकार के पक्षी कीडे-मकोडे, मछलियों ।

Home››Geography››Wildlife››