Read this article in Hindi to learn about:- 1. डाई के प्रकार (Types of Die) 2. डाई स्टॉक (Die Stock) 3. थ्रेडिंग करने के लिए ब्लैंक साइज (Block Size for Threading ) 4. सावधानियां (Precautions).
डाई के प्रकार (Types of Die):
डाई प्राय: निम्नलिखित प्रकार की होती हैं:
i. सॉलिड डाई:
इस प्रकार की डाई गोल आकार के साथ एक सॉलिड पीस में बनी होती है । इसमें ‘V’ आकार की स्टैंडर्ड चूड़ियां कटी होती है और 4 फ्लूट्स बने होते हैं । इस डाई को समायोजित नहीं किया जा सकता इसलिये एक ही बार की कार्यक्रिया से पूरी गहराई की चूड़ियां बनाई जा सकती हैं । इस डाई का अधिकतर प्रयोग या खराब चूड़ियों को ठीक करके कार्य करने योग्य बनाने के लिये किया जाता है ।
ADVERTISEMENTS:
ii. स्प्लिट डाई:
इस प्रकार की डाई गोल आकार की होती है जिसके साइड में एक स्थान पर एक स्लॉट कटा होता है । इस डाई में ‘V’ आकार की स्टैंडर्ड चूड़ियां कटी होती है और चूड़ियां के कटिंग ऐज बनाने के लिये 4 फ्लूट्स होते हैं । डाई स्टॉक में तीन सेट स्क्रूज लगे होते हैं जिनकी सहायता से इस डाई को 2 या 3 बार समायोजित करके पूरी गहराई की और साफ चूड़ियां काटी जा सकती हैं ।
iii. टू पीस डाई:
इस प्रकार की डाई दो पीस में बनी होती है जिनको डाई बिट्स कहते हैं । इन बिट्स पर ‘V’ प्रकार की स्टैंडर्ड चूड़ियां बनी होती है और फ्लूट्स बने होते हैं । इन डाई बिट्स को डाई स्टॉक में फिट करके प्रयोग में लाया जाता है ।
ADVERTISEMENTS:
डाई स्टॉक में लगे हुए स्क्रू की सहायता से इस डाई के साइज को समायोजित किया जा सकता है । इस डाई का अधिकतर प्रयोग बड़े साइज की रॉड पर चूड़ियां काटने के लिए किया जाता है । इसके द्वारा पूरी गहराई की चूड़ियां काटने के लिये दो या तीन बार कार्यक्रिया करनी पड़ती हैं ।
iv. डाई नट:
इस प्रकार की डाई चौकोर या षटभुज आकार के नट के समान होती है जिसमें 4 या 6 फ्लूट्स बने होते हैं । इस डाई नट का प्रयोग रैंच या बॉक्स स्पनेर की सहायता से करते हैं । इसका अधिकतर प्रयोग पुरानी या खराब चूड़ियों को साफ करने के लिए किया जाता है ।
v. डाई प्लेट:
ADVERTISEMENTS:
इस प्रकार की डाई कार्बन स्टील की प्लेट से बनी होती है जिस पर भिन्न-भिन्न साइज की चूड़ियां 4 या 5 पंक्तियों में बनी होती है । इस डाई प्लेट का अधिकतर प्रयोग 3 मि.मी. से कम साइज की चूड़ियां काटने के लिये किया जाता है ।
डाई स्टॉक (Die Stock):
बाहरी चूडियां काटते समय जिस साधन के द्वारा डाई को पकड़ कर प्रयोग में लाया जाता है उसे डाई स्टॉक कहते हैं । इसकी बॉडी पर डाई को पकड़ने और समायोजित करने के लिये सेट स्क्रूज लगे होते हैं । कार्य के अनुसार ये भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रयोग में लाये जाते हैं ।
जो कि निम्नलिखित हैं:
i. सॉलिड डाई स्टॉक:
इस प्रकार के डाई स्टॉक धातु के एक सॉलिड पीस से बने होते हैं जिसके बीच में गोलाकार या अयाताकार बॉडी होती है । बॉडी के दोनों ओर हैंडल्स बने होते हैं जिन पर नर्लिंग की होती है । डाई को पकड़ने और सेट करने के लिये बॉडी पर स्क्रूज लगे रहते हैं ।
ii. एडजस्टेबल डाई स्टॉक:
इस प्रकार के डाई स्टॉक में एक बॉडी और दो हैंडल अलग-अलग पीस होते हैं । बॉडी के साथ हैंडल को चूड़ियों की सहायता से फिट करते हैं । इनकी बॉडी पर भी डाई को पकड़ने और समायोजित करने के लिये स्क्रूज लगे रहते हैं ।
iii. क्विक कट डाई स्टॉक:
इस प्रकार की डाई की स्टॉक सर्क्युलर बॉडी होती है जिसकी दोनों साइडों पर दो हैंडल फिट होते हैं । इनका प्रयोग एडजस्टेबल स्क्रू प्लेट डाई को पकड़ने के लिये किया जाता है ।
डाई द्वारा थ्रेडिंग करने के लिए ब्लैंक साइज (Block Size for Threading with Die):
जिस रॉड पर थ्रेड काटनी हो वह अंडर साइज होनी चाहिए अर्थात् थ्रेड के मेजर डायमीटर से थोड़ी सी छोटी होनी चाहिए । ब्लैंक का व्यास थ्रेड के पिच का 1/10 या 0.1 मि.मी. कम होना चाहिए ।
रॉड का व्यास ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित सूत्र प्रयोग किया जा सकता है:
D = d – p × 0.3
जहां पर- D = ब्लैंक का व्यास
d = रॉड का व्यास
p = थ्रेड की पिच
उदाहरण:
एक M 10 थ्रेड जिसकी पिच 1.5 मि.मी. है को काटने के लिए ब्लैक का व्यास ज्ञात करें ।
हल:
D = d – p × 0.1
= d – 1.5 × 0.1
= 10 – 0.5
उत्तर- 9.85 मि.मी. ।
डाई से चूड़ियां काटने की विधि:
डाई से बाहरी चूड़ियां काटते समय निम्नलिखित कार्यविधि को प्रयोग में लाते हैं:
i. जिस रॉड पर चूडियां काटनी हों, उसके व्यास का साइज चैक कर लेना चाहिये ।
ii. रॉड के जिस सिरे पर चूड़ियां काटनी हो उस पर रेती से थोड़ा सा चैम्फर कर देना चाहिए ।
iii. रॉड को बैंच वाइस में सीधा व अच्छी तरह से बांध लेना चाहिये ।
iv. डाई स्टॉक में डाई को पकड़ लेना चाहिये ।
v. डाई को रॉड पर रख कर चूड़ियां काटनी शुरू करनी चाहिए और ध्यान रखना चाहिये कि रॉड पर डाई बिल्कुल सीधी चले ।
vi. चूड़ियां काटते समय डाई का लगभग आधा चक्कर आगे और आधा चक्कर पीछे चलाना चाहिए ।
vii. डाई पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए ।
viii. जॉब की धातु के अनुसार सही लूब्रिकेंट का प्रयोग करना चाहिए ।
ix. स्प्लिट या टू पीस डाई से पूरी गहराई की चूड़ियां काटने के लिए डाई को दो या तीन बार समायोजित करके कार्यक्रिया करनी चाहिए जिससे चूड़ियां पूरी गहराई की आसानी से और साफ बनेगी ।
x. थ्रेड्स को एक नट या थ्रेड रिंग से चैक कर लें ।
xi. कटे हुए चिप्स को ब्रुश से साफ करना चाहिए ।
xii. कार्यक्रिया समाप्त होने के बाद डाई और डाई स्टॉक को अच्छी तरह से साफ करके तेल या ग्रीस लगा कर रखना चाहिए ।
डाई के उपयोग मे सावधानियां (Precaution Taken for while Using Die):
i. डाई से चूड़ियां काटने की कार्यक्रिया शुरू करने से पहले डाई और जॉब को साफ कर लेना चाहिए ।
ii. जिस रॉड पर चूड़ियां काटनी हो उसका साइज अवश्य चैक कर लेना चाहिए ।
iii. रॉड के जिस भाग पर चूड़ियां काटनी हो उसे थोड़ा सा चैम्फर कर लेना चाहिए ।
iv. जॉब को बेंच वाइस में अच्छी तरह से बांध लेना चाहिए ।
v. डाई का आधा चक्कर आगे और आधा चक्कर पीछे अवश्य चलाना चाहिए ।
vi. चूड़ियां काटते समय लूब्रिकेंट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ।
vii. स्प्लिट तथा टू पीस डाई को 2 या 3 बार समायोजित करके पूरी गहराई की चूड़ियां काटनी चाहिए ।
viii. कार्य समाप्त करने के बाद डाई को साफ करके तेल या ग्रीस लगाकर रखना चाहिए ।