Read this article in Hindi to learn about fixtures and its types.
फिक्स्चर एक प्रकार का साधन है जिसका प्रयोग कार्य को टूल के संबंध में पकड़ने के लिए किया जाता है । मुख्यतः इनका प्रयोग मिलिंग, शेपिंग, प्लेनिंग, टर्निंग, ड्रिलिंग, ग्राइडिंग, स्लार्टिग आदि आपरेशन करने के लिए किया जाता है ।
फिक्सचर्स के प्रकार:
प्रायः निम्नलिखित प्रकार के फिक्स्चर्स प्रयोग में लाए जाते हैं:
ADVERTISEMENTS:
i. प्लेट फिक्सचर्स:
ये साधारण प्रकार के फिक्स्चर्स होते हैं जिनको प्रायः फ्लैट प्लेट से बनाया जाता है । कार्य को पकड़ने व लोकेटिंग के लिए इन पर विभिन्न प्रकार के क्लेम्प्स व लोकेटर्स लगे होते हैं ।
ii. ऐंगल प्लेट फिक्सचर्स:
ADVERTISEMENTS:
इस प्रकार के फिक्स्चर्स का प्रयोग प्रायः लोकेटर्स से समकोण में मशीनिंग करते समय जॉब को पकड़ने व लोकेटिंग के लिए किया जाता है । इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य कोण में मशीनिंग करने की आवश्यकता हो तो मॉडिफाइड ऐंगल प्लेट फिक्स्चर्स को प्रयोग किया जा सकता है ।
iii. इंडेक्सिंग फिक्स्चर्स:
इस प्रकार के फिक्स्चर्स इंडेक्सिंग जिग जैसे होते हैं जिनका प्रयोग करके पार्ट्स पर बराबर भागों में मशीनिंग करने के लिए किया जाता है ।
iv. वाइस जॉ फिक्स्चर्स:
ADVERTISEMENTS:
इस प्रकार के फिक्स्चर्स का प्रयोग प्रायः छोटे-छोटे पार्ट्स की मशीनिंग करते समय करते हैं । ये फिक्स्चर्स पार्ट्स के आकार के अनुसार बनाए जाते हैं जिन्हें वाइस की जॉ प्लेटों के स्थान पर फिट करके प्रयोग में लाते हैं ।