Read this article in Hindi to learn about the selection and advantages of angle gauges.
ऐंगल गेजें का चयन (Selection of Angle Gauges):
ये वैज आकार के स्टील ब्लॉंक्स होते है, जिन्हें नान-क्रीप एलॉय स्टील से बनाया जाता है । इनके फेसों को लैपिंग कर दिया जाता है जिससे इन्हें रिगिंग करके आसानी से आपस में जोड़ा जा सकता है ।
इनका प्रयोग निम्नलिखित के किया जाता है:
(क) जॉब के कोण को मापने के लिए ।
ADVERTISEMENTS:
(ख) मशीन के टेबल पर जॉब को सेट करने के लिए ।
(ग) एडलबल ऐंगुलर मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स की कैलिब्रेशन के लिए ।
ऐंगल गेजें के लाभ (Advantages of Angle Gauges):
i. एंगल गेजों को हारिजॉटल या वर्टिकल प्रयोग किया जा सकता है ।
ii. एक डेटम सरफेस या रिफरेंस प्वाइंट की आवश्यकता नहीं होती ।
ADVERTISEMENTS:
iii. इन गेजों का प्रयोग ऐसे जॉबों को चैक करने के लिए किया जा सकता है जिन्हें अन्य प्रिसीजन इंस्ट्रूमेंट्स के द्वारा आसानी से चैक नहीं किया जा सकता है ।
iv. 45° से कम कोण को मापने के लिए कोई पाबंधी नहीं होती है ।
ADVERTISEMENTS:
ऐंगल गेजों की रिगिंग:
चैमोइस लैदर या साफ्ट मास्लिन क्लाथ के द्वारा ऐंगल गजों के फेसों को साफ करें ।