Read this article in Hindi to learn about the meaning and classification of gauge.
गेज का अर्थ (Meaning of Gauge):
वर्कशाप में जब मशीनों के इंटरचेंजिएबल पार्ट्स का अधिक मात्रा में उत्पादन किया जाता है तो इन पार्ट्स को बनाते समय इनके साइजों को सूक्ष्मता में चैक करने की आवश्यकता पड़ती है ।
इन साइजों को माइक्रोमीटर या वर्नियर कैलिपर से चैक करने के लिए पढ़े-लिखे कुशल कारीगरों की आवश्यकता होती है और अलग-अलग साइजों के लिए अलग- अलग सूक्ष्ममापी औजार प्रयोग में लाने होते हैं । परंतु अधिकतर पाया जाता है कि पढ़े-लिखे कारीगर कम मिलते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
इसलिए एक ऐसा औजार बनाया जाता है जिसको कम पढ़ा-लिखा और कम कुशल कारीगर भी प्रयोग कर सकता है और इससे किसी निश्चित माप को सूक्ष्मता में भी चैक किया जा सकता है । इस औजार को ‘गेज’ के नाम से जानते हैं । अत: गेज एक प्रकार का बिना स्केल वाला इंस्पेक्शन टूल है जिसका प्रयोग प्रायः पार्ट्स का अधिक मात्रा में उत्पादन करते समय उसके निश्चित साइजों को चैक करने के लिए किया जाता है ।
मेटीरियल:
गेज प्रायः एलॉय स्टील से बनाई जाती है और इसके गेजिंग प्वाइंटों को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है ।
लाभ:
ADVERTISEMENTS:
(I) उत्पादन अधिक मात्रा में होता है ।
(II) पार्ट्स को बनाने में कम समय लगता है ।
(III) पार्ट्स को इंटरचेंजेबल बनाने में आसानी रहती है ।
(IV) कम कुशल और कम पढ़े-लिखे कारीगर से कार्य लिया जा सकता है ।
ADVERTISEMENTS:
(V) पार्ट्स कम लागत में बनते हैं ।
गेज का वर्गीकरण (Classification of Gauge):
गेज को मुख्यतः निम्नलिखित तीन ग्रुपों में बांटा गया है:
a. वर्कशाप गेज:
इस प्रकार की गेज का प्रयोग वर्कशाप में किसी जॉब को चैक करने के लिए किया जाता है ।
b. इंस्पेक्शन गेज:
इस प्रकार की गेज का प्रयोग वर्कशाप गेज की सूक्ष्मता चैक करने के लिए किया जाता है ।
c. रिफरेंस गेज:
इस प्रकार की गेज का प्रयोग इंस्पेक्शन गेज की सूक्ष्मता चैक करने के लिए किया जाता है । इनको मास्टर या कंट्रोल गेज भी कहते हैं । इससे अन्य गेजों की दशा व साइज भी चैक कर सकते हैं ।