Read this article in Hindi to learn about the seven important tools used for fitting pipes. The tools are:- 1. पाइप रेंच (Pipe Wrench) 2. चेन रेंच (Chain Wrench) 3. फूटप्रिंट रेंच (Footprint Wrench) and a Few Others.
पाइप फिटिंग में प्रायः निम्नलिखित टूल्स प्रयोग में लाये जाते हैं:
Tool # 1. पाइप रेंच (Pipe Wrench):
इसकी बनावट में दो बस और एक हैंडल होता है । जॉस् को एक नट के द्वारा समायोजित किया जाता है । इसका प्रयोग पाइप फिटिंग करते समय पाइप को कसने या ढीला करने के लिए किया जाता है । ये प्रायः 150 से 600 मि.मी. तक साइज में पाए जाते हैं ।
Tool # 2. चेन रेंच (Chain Wrench):
इसमें एक रोलर चेन और एक लंबे टेपर्ड हैंडल का प्रयोग किया जाता है । इसके हैंडल को बोल्ट के द्वारा जॉस् से जोड़ा जाता है । इसका प्रयोग बड़े व्यास वाले पाइपों को पकड़ने या ग्रिप करने के लिए किया जाता है जहां पर स्टिल्सन पाइप रेंच का प्रयोग नहीं किया जा सकता । इसकी क्षमता 50 से 150 मि.मी. व्यास वाले पाइप को पकड़ने या ग्रिप करने की होती है । इसका प्रयोग अनियमित आकारों को पकड़ने या ग्रिप करने के लिए भी करते हैं ।
Tool # 3. फूटप्रिंट रेंच (Footprint Wrench):
ADVERTISEMENTS:
इसका प्रयोग बंद स्थानों पर पाइपों की ग्रिपिंग करने और घुमाने के लिए किया जाता है । इसके सॉलिड हैंडल के एडजस्टिंग होल में रिवट को लगाकर इसके साइज को एडजस्ट किया जा सकता है ।
Tool # 4. स्ट्रैप रेंच (Strap Wrench):
इस रेंच में एक मेटालिक स्ट्रिप होती है जिसमें ट्यूबलर सरफेस को आसानी से टाइट ग्रिप किया जा सकता है । इसका प्रयोग फिनिश की हुई ट्यूबलर सरफेसों पर किया जाता है जिससे फिनिश सरफेसों को खराब होने से बचाया जा सकता है ।
Tool # 5. पाइप कटर (Pipe Cutter):
इसका प्रयोग पाइप को काटने के लिए किया जाता है । काटने के लिए पाइप को पाइप वाइस से बांधकर कटिंग के लिए मार्क कर दिया जाता है । इसके बाद पाइप कटर को मार्क की हुई लाइन पर लगाया जाता है और काटने के लिए समायोजित किया जाता है । पाइप पर पाइप कटर को घुमाकर पाइप को काटा जाता है । अधिकतर प्रयोग में लाए जाने वाले कटर हैं- (क) पाइप कटर और मल्टी व्हील चेन पाइप कटर ।
Tool # 6. पाइप वाइस (Pipe Vice):
पाइप को शीध्रता से पकड़ने और लोकेट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता ।
ADVERTISEMENTS:
प्रायः निम्नलिखित पाइप वाइमें प्रयोग में जाती हैं:
(क) पाइप वाइस:
इसका प्रयोग 63 मि.मी. तक पाइप को पकड़ने के लिए किया जाता हैं ।
(ख) चेन पाइप वाइस:
ADVERTISEMENTS:
इसका प्रयोग 63 मि.मी. से अधिक और 200 मि.मी. तक के व्यास वाले पाइप को पकड़ने के लिए किया जाता है ।
(ग) पोर्टेबल फोल्डिंग पाइप वाइस:
इसे फोल्ड किया जा सकता है और किसी भी स्थान पर ले जाया व पाइप को पकड़ा जा सकता है ।
Tool # 7. पाइप टैप (Pipe Tap):
स्टैण्डर्ड टैप की अपेक्षा पाइप टैप पर लंबी दूरी तक थ्रेड्स होती हैं जिसमें एक ही टैप पर पहला, दूसरा और फिनिशिंग साइज बने होते हैं ।
Tool # 8. पाइप डाई (Pipe Die):
पाइपों पर बाहरी थ्रेड्स काटने के लिए एडजस्टेबल पाइप डाईयों का प्रयोग किया जाता है ।