Read this article in Hindi to learn about the keys used in assembling parts of a machine.

मुख्यतः चाबी को निम्नलिखित दो वर्गों में बाटा गया है:

(1) संक की (Sunk Key)

(2) सैडल की (Saddle Key)

ADVERTISEMENTS:

(1) संक की (Sunk Key):

इस प्रकार की चाबी को फिट करने के लिए शाफ्ट और हब दोनों में चाबीघाट बनाने की आवश्यकता होती है ।

ये प्रायः निम्नलिखित प्रकार की पाई जाती है:

ADVERTISEMENTS:

i. प्लेन टेपर ‘की’:

यह चाबी आयातकर होती है । यह चौडाई में समानान्तर और मोटाई में टेपर होती है । इस पर टेपर 1:100 का होता है ।

ii. राउण्ड टेपर ‘की’:

यह चाबी वृत्ताकार और टेपर में बनी होती है । इस पर टेपर 1:50 का होता है । इस चाबी को फिट करने के लिए किये हुए सुराख में टेपर पिन रीमर चलाना पडता है ।

ADVERTISEMENTS:

iii. जिब हैड ‘की’:

यह चाबी आयताकार होती है जिसके एक सिर पर हैड बना होता है जिससे इस चाबी को आसानी से फिट किया जा सकता है और आसानी से निकाला भी जा सकता है । यह चौडाई में समानान्तर होती है और मोटाई में इस पर 1:100 का टेपर बना होता है ।

iv. फैदर ‘की’:

इस प्रकार की चाबी मोटाई और चौड़ाई में समानान्तर होती है । कभी-कभी इसके सिरों को गोलाई में भी बना दिया जाता है इस चाबी को फिट करने के लिए चाबी घाट शाफ्ट के बीच में लंबाई तक काटा जाता है । इस चाबी को फिट करने के लिए कभी-कभी स्क्रू का प्रयोग भी किया जाता है । दो हैड वाली फैदर का भी प्रयोग में लाई जाती है ।

v. वुडरफ ‘की’:

इस प्रकार की चाबी का ऊपर का हिस्सा फ्लैट और नीचे का हिस्सा अर्धवृत्ताकार होता है । इसका अर्धवृत्ताकार वाला भाग शाप में बने चाबीघाट में बैठा दिया जाता है । इस प्रकार की चाबी का प्रयोग प्रायः ऑटोमोबाइल शाफ्टों पर किया जाता है ।

(2) सैडल ‘की’ (Saddle Key):

इस प्रकार की चाबी को फिट करने के लिए केवल हब में चाबीघाट बनाया जाता है और शाफ्ट पर चाबी घाट नहीं बनाया जाता ।

ये प्रायः निम्नलिखित दो प्रकार की पाई जाती है:

i. फ्लैट सैडल ‘की’:

यह चाबी आयताकार होती है जिसका प्रयोग हल्के कार्यों के लिए किया जाता है । इसको फिट करने के लिए हब में चाबीघाट बनाया जाता है और शाफ्ट पर हल्की सी फाइल लगाकर फ्लैट कर दिया जाता है जिससे फिट करते समय चाबी को आसानी से सीट मिल जाती है ।

ii. हॉलो सैडल ‘की’:

यह चाबी आयताकार होती है जिसका ऊपरी भाग फ्लैट और निचला भाग हॉलो होता है । जब इसको फिट किया जाता है तो फ्लैट भाग हब के चाबीघाट में बैठा दिया जाता है और हॉलो भाग शाफ्ट पर बैठा दिया जाता है । यह चाबी केवल रगड़ की गर्मी (घर्षण) से पार्टस को पकड़े रहती है । इसका प्रयोग भी हल्के कार्यों के लिए किया जाता है ।

Home››Industries››Tools››