Here is a list of top six standard tapers used in machines in Hindi language.

1. मोर्स टेपर (Morse Taper):

यह एक स्टैण्डर्ड टेपर होता है जिसका प्रयोग प्रायः कटिंग टूल्स की शैक और मशीनों के स्पिण्डल में किया जाता है । यह टेपर 0 से 7 नम्बर तक 8 विभिन्न साइजों में पाया जाता है । इसका टेपर 5/8’’ प्रति फुट और शीर्ष कोण लगभग 3° होता है । यह सेल्फ होल्डिंग टेपर है ।

2. जार्नो टेयर (Jarno Taper):

यह एक स्टैण्डर्ड टेपर है जिसका अधिकतर प्रयोग मशीनों के पार्ट्स पर किया जाता है । यह टेपर 1 से 20 नम्बर तक विभिन्न साइजों में पाया जाता है ।

ADVERTISEMENTS:

इसके विभिन्न साइज निम्नलिखित सूत्रों से निकाले जा सकते हैं:

3. ब्राउन एण्ड शार्प टेपर (Brown and Sharpe Taper):

यह एक सेल्फ होल्डिंग और क्विक रिलीजिंग स्टैण्डर्ड टेपर है जिसका अधिकतर प्रयोग कटिंग टूल्स की शैंक और मशीनों के पार्ट्स पर किया जाता है । सेल्फ होल्डिंग टेपर BS-1 से BS-18 नम्बर तक विभिन्न साइजों में पाए जाते हैं । यह टेपर लगभग .500” प्रति फुट होता है परंतु BS-10 का साइज .516” टेपर प्रति फुट होता है ।

4. पिन टेपर (Pin Taper):

यह एक स्टैंडर्ड टेपर है जो कि टेपर पिनों पर दिया जाता है यह टेपर 0.25” प्रति फुट होता है । इस प्रकार का टेपर पिन रीमर पर भी दिया जाता है । टेपर पिनें 0 से 13 नंबर तक 14 साइजों तक पाई जाती हैं । ब्रिटिश सिस्टम में टेपर की मात्रा 1:48 और मीट्रिक सिस्टम में टेपर की मात्रा 1:50 होती है । यह सेल्फ होल्डिंग टेपर है ।

5. इंडियन स्टैंडर्ड टेपर (Indian Standard Taper):

ADVERTISEMENTS:

यह टेपर भारतीय स्टैंडर्ड के अनुसार बनाया जाता है । भारतीय स्टैण्डर्ड IS: 3458-1966 के अनुसार यह टेपर 1:0.066 से 1:100 तक 38 विभिन्न साइजों में पाया जाता है । कार्य के अनुसार भारतीय स्टैंडर्ड टेपर देकर जॉब को बनाकर प्रयोग में लाया जाता है ।

6. मीट्रिक टेपर (Metric Taper):

यह सेल्फ होल्डिंग और क्विक रिलीजिंग टेपर है । सेल्फ होल्डिंग टेपर का शीर्ष कोण 2° 51′ 51” होता है जिसे 4, 6, 80, 100, 120, 160 और 200 नम्बरों द्वारा इंगित किया जाता है ये नम्बर टेपर के बड़े व्यास को मि.मी. में इंगित करते हैं ।

रोलर्स के प्रयोग द्वारा इनटर्नल डॉवटेल के कोण की गणना:

ADVERTISEMENTS:

रोलर्स का प्रयोग करते हुए इनटर्नल डॉवटेल के टेपर कोण की परिशुद्ध गणना के निम्नलिखित सूत्र प्रयोग किया जा सकता है:

टेपर कोण की गणना:

स्लिप गेजों के साथ प्रिसीजीन रोलर्स का प्रयोग बाहरी टेपर की गणना के निम्नलिखित सूत्र का प्रयोग किया जा सकता है:

टेपर के व्यास की गणना:

यदि टेपर का कोण दिया गया हो तो टेपर के व्यास गणना की जा सकती है ।

(क) टेपर के छोटे सिरे का व्यास ज्ञात करना:

टेपर के छोटे व्यास को ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित सूत्र का प्रयोग किया जा सकता है:

(ख) टेपर के बड़े सिरे का व्यास ज्ञात करना:

टेपर के बड़े सिरे का व्यास ज्ञात करना के लिए निम्नलिखित सूत्र का प्रयोग किया जा सकता है:

Home››Industries››Tools››