Read this article in Hindi to learn about:- 1. वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर  का बनावट (Construction of Vernier Bevel Protractor) 2. वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर मे रीडिंग लेना (Method of Reading Vernier Bevel Protractor) 3. सावधानियां (Precautions).

वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर  का बनावट (Construction of Vernier Bevel Protractor):

बनावट इसकी बनावट में निम्नलिखित पार्टस होते हैं:

1. स्टॉक या

2. ब्लेड

ADVERTISEMENTS:

3. डायल

4. डिस्क

5. वर्नियल स्केल

6. लॉकिंग स्क्रू

ADVERTISEMENTS:

7. एक्च्युयल ऐंगल अटैचमैंट

अल्पतमांक वर्नियर:

बेवल प्रोट्रैक्टर की डिस्क पर डिग्री में निशान बने होते हैं जो कि दोनों दिशाओं में 0° से 90° और 90° से 0° तक होते हैं । इस प्रकार इसके 1 डिवीजन का मान 1° होता है । इसकी 23° को 12 बराबर भागों में बांटकर वर्नियर स्केल पर ‘0’ के दोनों ओर 12-12 निशान बने होते हैं । इसमें प्रत्येक तीसरे डिवीजन पर मिनटों की संख्या लिखी होती है जैसे 15, 30, 45 आदि ।

अल्पतमांक निकालने के लिए निम्नलिखित मान अवश्य ध्यान में रखने चाहिए:

ADVERTISEMENTS:

1° = 60′ (60 मिनट)

1′ = 60” (60 सेकंड)

अल्पतमांक निकालने की विधि:

12 वर्नियर डिवीजन = 23°

1 वर्नियर डिवीजन = 23/12° = 23 x 60/12 = 115′ (115 मिनट)

इसका अल्पतमांक निकालने के लिए डायल के 2 डिवीजनों के मान और वर्नियर के एक डिवीजन के मान का अंतर लिया जाता है क्योंकि 115′ डायल के 1 डिवीजन (60′) से अधिक और 2 डिवीजनों (120′) से कम होता है ।

डायल के 2 डिवीजन = 2 x 60 = 120′ (120 मिनट)

वर्नियर 1 का डिवीजन = 115′ (115 मिनट)

अल्पतमांक 120′ – 115′ = 5′ (5 मिनट)

वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर मे रीडिंग लेना (Method of Reading in Vernier Bevel Protractor):

वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर से रीडिंग लेते समय पहले पूरी डिग्री को लिया जाता है और फिर मिनटों को लेते हैं । मिनटों को लेने के लिए वर्नियर स्केल के मिनटों वाले डिवीजन को डायल के अगले डिवीजन से मिला दिया जाता है ।

मान लिया वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर से 37°-15′ रीडिंग लेनी है तो पहले वर्नियर स्केल के जीरो को डायल के 37° वाले डिवीजन से मिला देंगे । बाद में वर्नियर स्केल के 15′ वाले तीसरे डिवीजन को डायल के अगले डिवीजन से मिला देंगे जिससे वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर पर 37°-15′ रीडिंग आ जाएगी ।

नोट:

(क) जब मेन स्केल पर क्लॉकवाइज दिशा में रीडिंग ली जाती है तब वर्नियर स्केल को भी जीरो से क्लॉकवाइज दिशा में पढ़ना चाहिए ।

(ख) जब मेन स्केल पर ऐंटी-क्लॉंकवाइज दिशा में रीडिंग ली जाती है तब वर्नियर स्केल को भी जीरो से ऐंटी-क्लॉंकवाइज दिशा में पढना चाहिए ।

वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर की सावधानियां (Precautions of Vernier Bevel Protractor):

i. वर्नियर बेवल प्रोट्रैक्टर एक सूक्ष्ममापी उपकरण है । इसलिए इसे कटिंग टूल्स के साथ मिला कर नहीं रखना चाहिए ।

ii. इसका प्रयोग रफ सरफेस पर नहीं करना चाहिए ।

iii. आवश्यकता हो तो रीडिंग लेते समय मैग्निफाइंग ग्लास का प्रयोग करना चाहिए ।

iv. कार्य करने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ करके रखना चाहिए ।

Home››Industries››Tools››