भूटान पर अनुच्छेद | Paragraph on Bhutan in Hindi.

नेपाल की तरह यह भी ‘हिमालयी राज्य’ है जो पूर्वी हिमालय के बीच बसा हुआ है । भूटान को ‘लैंड ऑफ थंडरवोल्ट’ भी कहा जाता है । थिम्पू भूटान की राजधानी है । कुलाकाँगड़ी भूटान का सबसे ऊँचा पर्वतीय शिखर है । उसके बाद गांकर पुनसुम का स्थान आता है ।

संकोशु, तोंगसायू और मानस यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं, जो ब्रह्मपुत्र में अपना जल गिराती हैं । भारत की मदद से चुखा, करिछु व ताला जलविद्युत परियोजनाएँ भूटान में विकसित की गई है ।

जनसंख्या का अधिकांश संकेन्द्रण चुम्बी घाटी से होकर सिक्किम को जाने वाले मार्ग के आस-पास है । यहाँ भोटिया नृजाति समूह की प्रधानता है, जो स्वयं को दुर्कपास कहते हैं । भूटान में सीमेंट, लकड़ी, फल, एल्कोहल, कैल्शियम कार्बाइड के वृहद् कारखाने हैं ।

ADVERTISEMENTS:

सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता सूचकांक अपनाने वाला भूटान विश्व का एकमात्र देश है । भूटान की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस घोषित किया है ।

Home››Paragraphs››Bhutan››