कांगो गणराज्य पर अनुच्छेद | Paragraph on Congo Republic in Hindi language!

यह जायरे नदी के जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है । यह देश समुद्रतल से दूर है, किन्तु जायरे नदी द्वारा यहाँ से अटलांटिक महासागर में पहुँचा जा सकता है । पहले इसका नाम जायरे था, जिस पर ‘बेल्जियम’ का शासन था । यह अफ्रीका का पहला देश है, जिसने हिंसात्मक ढंग से पूर्ण अशांति फैलाकर स्वतंत्रता प्राप्त की ।

यहाँ रहने वाले अधिकतर लोग ‘बंटू जनजाति’ के हैं तथा उनकी भाषा भी बंतू है । विषुवतीय प्रदेश में स्थित होने के कारण यहाँ उष्णार्द्र जलवायु पाई जाती है । अतः यहाँ घनी वनस्पतियाँ मिलती है । कठोर लकड़ी के सबसे बड़े भंडार यहीं मिलते हैं । इन वर्षा-वनों के दोनों ओर सवाना घास भूमियाँ फैली है ।

जायरे को वन्य प्राणियों की विशाल विविधता के कारण एक ‘विशाल चिड़ियाघर’ कहा जाता है । यद्यपि जायरे एक निम्नभूमि प्रदेश है, तथापि घने वनों के विस्तार के कारण कुल भूमि के पाँचवें भाग में ही खेती होती है । चावल, मक्का, कैसावा और ज्वार इस देश की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं । मक्का सवाना प्रदेश की मुख्य फसल है ।

ADVERTISEMENTS:

रबड़, कहवा, कपास और तेलताड़ जैसी नकदी फसलें निर्यात के लिए पैदा की जाती है । जायरे में तांबा, हीरा, कोबाल्ट, बॉक्साइट, टिन, जस्ता, मैंगनीज और यूरेनियम के विशाल भंडार हैं । संसार का आधा कोबाल्ट और हीरा इसके दक्षिणी भाग (कटंगा क्षेत्र) में मिलता है । यहाँ ‘बकावंगा’ हीरा उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र है । जायरे का तांबा भंडार विश्व में सबसे अधिक सम्पन्न है ।

यह कटंगा पठार क्षेत्र में स्थित है । जायरे के उद्योग मुख्य रूप से लुकासी और लुंबुबाशी में स्थित है । मतादी इस देश का एकमात्र पत्तन है, जो जायरे नदी के मुहाने पर स्थित है । किसनगनी अन्य प्रमुख नगर है । किंशाशा जायरे की राजधानी और सबसे बड़ा नगर है ।