एक पारिस्थितिक तंत्र पर अनुच्छेद | Paragraph on an Ecosystem in Hindi!

पारिस्थितिकी विज्ञान में जैविक तथा अजैविक पदार्थों के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन जाता है । पारिस्थितिकी शब्दावली प्रयोग सबसे पहले 1869 में ई. हेकल ने किया था । बहुत-सी का विकास पिछले कुछ दशकों में हुआ है । उदाहरण के पारिस्थितिकी तंत्र को सबसे पहले आर्थर टांस्ले ने 1935 में किया था । इसी प्रकार जनसंख्या पारिस्थितिकी की शब्दावली का विकास वर्तमान दशकों में हुआ है । इसीलिए इकोलोजी को नए साइंस की संज्ञा भी दी जाती है ।

जैविक जगत् जैसे पेड़-पौधे जीव-जंतुओं तथा सूक्ष्म जीव तथा अजैविक जगत अर्थात भौतिक तथा रासायनिक पर्यावरण के स्वतः नियामिक संबंध को पारिस्थितिकी तंत्र कहते हैं । पारिस्थितिकी तंत्र शब्दावली जैसाकि ऊपर दिया गया है, सबसे पहले उपयोग 1935 में टाँस्ले महोदय ने किया था । ओडम महोदय ने पारिस्थितिकी को प्रकृति की संरचना तथा प्रकार्य का विज्ञान माना है ।

पारिस्थितिकी की सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण उपयोगिता है । पारिस्थितिकी द्वारा पुनर्निर्माण की विशेषताएँ मानव तथा पारिस्थितिकी व पर्यावरण की निरंतरता हेतु अति आवश्यक हैं ।

ADVERTISEMENTS:

पारिस्थितिकी से समाज को प्राप्त होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभों का विवरण निम्नानुसार है:

1. पारिस्थितिकी तंत्र से खाद्यान्न, चारा, ड्राइ-फूट, शहद, फाइबर, ईंधन लकड़ी, कागज की लुगदी, इमारती लकड़ी तथा खाद प्राप्त होती है ।

2. पारिस्थितिकी तंत्र कृषि आधारित एवं जंगल आधारित उद्योगों को कच्चा माल प्रदान करता है ।

3. चिकित्सकीय जड़ी-बूटियाँ प्रदान करता है ।

ADVERTISEMENTS:

4. बाढों को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करता है ।

5. तापमान की तीव्रता व सूखे को कम करता है ।

6. मृदा अपरदन को रोकता है ।

7. मृदा में हयूमस को मिलाता है तथा उसकी उर्वरता को बढ़ाता है ।

ADVERTISEMENTS:

8. स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र जल, मृदा एवं हवा को शुद्ध करता है ।

9. पारिस्थितिकी तंत्र कीड़े-मकोड़ों तथा रोगों को नियंत्रित करता है ।

10. पारिस्थितिकी तंत्र पारिस्थितिकी की पुनर्निर्माण विशेषता को बनाए रखता है ।

11. वे अनुवांशिकी स्रोतों को बनाए रखने में सहायता प्रदान करते हैं ।

12. वे मनोरंजन संबंधी क्रियाकलापों तथा पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढावा देते हैं ।

13. जंगलों की शैक्षणिक व अनुसंधान संबंधी महत्ता भी है ।

14. जंगलों की सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता भी है ।

15. यह प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता तथा सौन्दर्यात्मकता को संरक्षित करता है ।

Home››Paragraphs››Ecosystem››