झीलों पर अनुच्छेद | Paragraph on Lakes in Hindi language!
पृथ्वी के धरातल के मध्य स्थित जलीय भाग को झील कहते हैं । ये भूतल पर विस्तृत गढ्ढे हैं, जिनमें जल भरा होता है ।
झील के विभिन्न प्रकार एवं उनके उदाहरण:
1. भूकम्पकृत या अभिनत झील – स्विट्जरलैंड की जेनेवा झील ।
ADVERTISEMENTS:
2. भ्रंशदरारी झील – मृत सागर, टांगानिका और बैकाल ।
3. क्रेटर झील – बोलीविया की टिटिकाका झील, सं.रा.अमेरिका का क्रेटर झील, इटली का एवरनन झील, भारत का लोनार झील ।
4. हिमानी झीलें – नॉर्वे, स्वीडेन, स्कॉटलैंड, फ्रांस, इटली व कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका की झीलें ।
ADVERTISEMENTS:
झीलों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:
i. बैकाल (रूस) विश्व की सबसे गहरी झील है । ओनेगा व लाडोगा रूस की अन्य महत्वपूर्ण झील हैं ।
ii. ‘लेक आयर’ आस्ट्रेलिया की एवं ‘लेक चाड’ चाड, कैमरून, नाइजीरिया व नाइजर की महत्वपूर्ण झील है ।
ADVERTISEMENTS:
iii. ओनकाल (युगांडा) एवं हाई स्वान (मिस्र) मानव निर्मित वृहद् झीलें हैं ।
iv. तिब्बत के पठार में स्थित झील ‘ठिसो सिकरू’ विश्व की सबसे ऊँची झील हैं v. पेरू व बोलीविया की सीमा पर स्थित ‘टिटिकाका झील’ विश्व की सबसे ऊँची नौकागम्य झील है ।
vi. भारत की सबसे ऊँची झील ‘देवताल’ है, जो गढ़वाल हिमालय पर 17,745 फीट की ऊँचाई पर स्थित है ।
vii. ‘मृतसागर’ (Dead Sea) संसार की सबसे नीची झील है, इसकी तली सागर तल से 2,500 फीट नीचे है ।
viii. तुर्की के ‘वॉन झील’ में सर्वाधिक लवणता (330%०) पाई जाती है । इसके बाद जॉर्डन के मृत सागर (238%०) एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रेट साल्ट लेक (220%०) का स्थान आता है ।
ix. ‘कैस्पियन सागर’ विश्व की सबसे बड़ी झील है । यह खारे पानी की झील है । इसके उत्तरी भाग में यूराल व वोल्गा जैसी नदियाँ गिरती है, अतः यहाँ लवणता कम है परन्तु इसके दक्षिणी भाग में स्थित काराबुगास की खाड़ी में 140%० लवणता मिलती है ।
x. ‘अरल सागर’ कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान की सीमा बनाती है । इसमें अमूदरिया व सर दरिया नदियाँ गिरती हैं ।
xi. ‘विक्टोरिया झील’ युगांडा, तंजानिया व केन्या की सीमा बनाती है । न्यासा या मलावी झील तंजानिया, मलावी व मोजाम्बिक की सीमा बनाती है । टांगानिका जायरे, तंजानिया व जांबिया की सीमा बनाती है ।
xii. ग्रेट स्लैव, ग्रेट बीयर, रेंडियर, विनिपेग व अथावास्का झीलें कनाडा में है । अथावस्का झील के निकट ही यूरेनियम सिटी है । ग्रेट बीयर झील के निकट पोर्ट रेडियम है जबकि ग्रेट स्लैव झील के तटवर्ती भाग में येलोनाइफ सिटी है ।
xiii. उत्तरी अमेरिका के महान झील प्रदेश के अंतर्गत पाँच झीलें सुपीरियर, ह्यूरन मिशीगन, ओंटारियो व इरी शामिल है । यह अपने परिवहन व औद्योगिक महत्व के लिए विश्वविख्यात है ।
xiv. सुपीरियर, ह्यूरन, इरी व ओंटारियो झीलें संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा की सीमा बनाते हैं । मिशीगन झील संयुक्त राज्य अमेरिका में है । ‘सुपीरियर झील’ मीठे पानी की विश्व की सबसे बड़ी झील है ।
xv. लोपनोर झील (चीन) – यहीं पर चीन का आण्विक परीक्षण संस्थान है ।