सुनामी पर अनुच्छेद | Paragraph on Tsunami in Hindi!
तीव्र गति के भूकम्पों से महासागरों में उत्पन्न होने वाली ऊँची लहरों को सुनामी कहते हैं । सुनामी जापानी भाषा का शब्द है । सुनामी की लहरों से जान-माल की भारी हानि होती है । सामान्यत: सुनामी लहरें 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती हैं परन्तु भीषण भूकम्प आने पर इनकी गति 900 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक हो सकती है ।
सुनामी की उत्पत्ति महासागरीय गर्तों (Trenches) में होती है । इसी कारण अधिकतर सुनामी प्रशान्त महासागर में आती हैं, जिसमें गर्तों की संख्या सबसे अधिक है ।
सुमात्रा द्वीप के बान्दा-एकेह के निकट प्रशांत महासागर में 26 दिसम्बर, 2004 को भारी भूकम्प आया था, जिसके परिणामस्वरूप दो लाख से अधिक लोग मारे गये थे तथा हिन्द महासागर के तटीय देशों को भारी नुकसान हुआ था । निकोबार द्वीप में स्थित भारत का सबसे दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट (Indira Point) ध्वस्त होकर सागर में सदा के लिए डूब गया ।
ADVERTISEMENTS:
जापान की 1703 की सुनामी में एक लाख से अधिक लोग मारे गये थे । इण्डोनेशिया के 1883 के कराकेटवा भूकम्प में भी 36 हजार से अधिक लोग मारे गये थे । अभी तक सुनामी के बारे में भविष्यवाणी करना सम्भव नहीं हो सका है, इस दिशा में प्रयास जारी हैं ।
प्रशांत महासागर के तटों पर सुनामी सम्बंधित शोध केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं परन्तु निकट भविष्य में सुनामी के बारे में भविष्यवाणी कर पाना कठिन प्रतीत होता है ।