Read this article in Hindi to learn about:- 1. केंद्रीकरण के पक्ष में तर्क (Arguments in Favor of Centralization) 2. केंद्रीकरण के लाभ (Benefits of Centralization) 3. दोष (Defects).

केंद्रीकरण के पक्ष में तर्क (Arguments in Favor of Centralization):

फेयोल के अनुसार- ”केंद्रीकरण में अधीनस्थों की शक्ति का ह्रास होता है । इसमें सत्ता, नियंत्रण की शक्ति, निर्णय लेने की शक्ति सभी उच्च स्तरों पर केंद्रित दिखाई देता है ।”  एल.डी. व्हाइट- ”सत्ता का निम्न तल से उच्च तल की ओर हस्तांतरण केंद्रीकरण है ।”

ADVERTISEMENTS:

1. संचार साधनों का विस्तार ।

2. आर्थिक नियोजन और प्रतिरक्षा की आवश्यकता ।

3. वित्तीय अनुदान प्रणाली ।

4. देश की एकता ।

केंद्रीकरण के लाभ (Benefits of Centralization):

ADVERTISEMENTS:

1. आपातकाल में सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था ।

2. उपलब्ध साधनों का अधिकतम और संतुलित उपयोग करने की व्यवस्था ।

3. विशेषज्ञों और कार्मिकों की योग्यता का अच्छा उपयोग ।

4. प्रशासन में एकरूपता ।

ADVERTISEMENTS:

5. मितव्ययिता ।

6. प्रशासन में प्रभावशाली आंतरिक नियन्त्रण ।

7. नियोजन, क्रय-विक्रय, प्रदाय आदि में अनियमितता होने की कम संभावना ।

8. राष्ट्रीय हितों की पूर्ति ।

9. भ्रष्टाचार की कम गुंजाइश ।

केंद्रीकरण के दोष (Defects in Centralization):

1. कार्य का अधिक बोझ ।

2. स्थानीय आवश्यकताओं के प्रतिकूल ।

3. निर्णय लेने में विलंब ।

4. अधीनस्थों का निम्न मनोबल ।

5. प्रजातंत्र के प्रतिकूल ।

6. संगठन के विकास एवं विस्तार में बाधक ।

7. प्रशासन में जन सहभागिता को अवरूद्ध करता है ।