List of institutes set up for training civil servants in India:- 1. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Missouri) 2. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Hyderabad) and a Few Others.
Institute # 1. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Missouri):
यह 1959 में अस्तित्व में आयी । 1972 में इसका नाम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी कर दिया गया । यहां मुख्यत: आई.ए.एस. को प्रशिक्षण दिया जाता है । वर्तमान में यह कार्मिक मंत्रालय के अधीन है ।
यहां अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवा ग्रुप-ए के अधिकारियों को निम्नलिखित प्रशिक्षण दिये जाते है:
(i) अखिल भारतीय सेवाओं तथा ग्रुप-ए केंद्रीय सेवाओं (केंद्रीय सचिवालय सेवा के अतिरिक्त) के सभी प्रोबेशनरों का मिश्रित संस्थापन पाठ्यक्रम । आधारभूत प्रशिक्षण में 3 माह तक सामान्य बातें बतायी जाती हैं ।
ADVERTISEMENTS:
(ii) आई.ए.एस. प्रोबेशनरों को व्यावसायिक प्रशिक्षण । यह व्यावसायिक प्रशिक्षण 2 भागों में दिया जाता है । उसके मध्य में व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु 1 वर्ष जिले में रखा जाता है । तीन महीने का सैनिक प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाता है ।
(iii) अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप-ए) के सभी अधिकारियों के लिए सेवा दौरान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ।
ये दो प्रकार के हैं:
(अ) 11 से 16 वर्ष के सेवाकाल के अधिकारियों के लिये 4 सप्ताह का प्रबंधन विकास कार्यक्रम ।
ADVERTISEMENTS:
(ब) 6 से 10 वर्ष के सेवाकाल के अधिकारियों के लिए सप्ताह की अवधि के कार्यकारी विकास कार्यक्रम ।
(iv) वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 1 सप्ताह से लेकर 1 माह तक के संक्षिप्त पाठ्यक्रम ।
Institute # 2. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, Hyderabad):
सर्वप्रथम 1948 में केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के रूप में माउंट आबू (राजस्थान) में स्थापित इस संस्थान को आपात काल (1975-77) के दौरान हैदराबाद ले जाया गया । कोहली कमेटी (1966) की अनुशंसा पर इसका नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था ।
यहां आई.पी.एस. के लिए दो तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते है:
ADVERTISEMENTS:
(i) परीविक्षाधिन आई.पी.एस. हेतु व्यवसायिक (संस्थागत) प्रशिक्षण; और
(ii) वरीष्ट आई.पी.एस. हेतु पुनश्चर्या पाठ्यक्रम ।
Institute # 3. विदेश सेवा संस्थान, नई दिल्ली (Foreign Service Institute, New Delhi):
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्थापित इंडियन स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडिज का नाम 1986 में ”फारेन सर्विस इंस्टिट्यूट” कर दिया गया । पिल्लई समिति ने यहां के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित किया था । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन स्कूल, नई दिल्ली के स्थान पर विदेश सेवा संस्थान की स्थापना 1986 में हुई ।
यह अधोलिखित प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है:
(i) आई.एफ.एस. प्रोबेशनरों के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण ।
(ii) वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारियों के लिये रिफ्रेशर पाठयक्रम ।
(iii) राजदूतावास के प्रमुखों के लिये अनुकूलन कार्यक्रम ।
(iv) विदेशी कूटनीतिज्ञों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम ।
(v) विदेशी मंत्रालय के कर्मचारियों के लिये अल्पकालीन कार्यक्रम ।
Institute # 4. सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान, दिल्ली (Secretariat Training and Management Institute, Delhi):
1948 में सचिवालयीन कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से केंद्रीय सचिवालय प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की गयी थी । 1971 में इसका नाम सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान कर दिया गया ।
यहां निम्नलिखित प्रशिक्षण दिये जाते है:
(i) सचिवालय में प्रवेश करने वाले नए कार्मिकों के लिए आधारभूत प्रशिक्षण और व्यवसायिक प्रशिक्षण ।
(ii) केंद्रीय सचिवालय सेवा के वरिष्ठ सदस्यों के लिए पुनश्चर्या पाठ्यक्रम ।
(iii) सचिवालय के प्रशासन के विविध पक्षों से संबंधित विशेषज्ञता-आधारित प्रशिक्षण और प्रायोजित प्रशिक्षण ।
Institute # 5. भारतीय प्रशासनिक स्टाफ कालेज, हैदराबाद (Indian Administrative Staff College, Hyderabad):
ब्रिटिश एडमिनिस्ट्रेवि स्टाफ कालेज हेनले-आन-टेम्स की तर्ज पर 1957 में भारतीय प्रशासनिक स्टाफ कालेज, हैदराबाद स्थापित हुआ । इसकी अनुशंसा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने की थी । यह एक स्वायत्त संस्था है । यहां सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है । वस्तुत: इसका उद्देश्य भी यही है । प्रशिक्षण की अवधि 4 माह होती है । यहां सहभागी प्रशिक्षण पद्धति अपनायी जाती है जैसे सिंडीकेट पद्धति, समूह-चर्चा आदि ।
Institute # 6. भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद (Indian Institute of Rural Development, Hyderabad):
प्रारंभ में ”केंद्रीय सामुदायिक विकास अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान” के नाम से 1958 में हैदराबाद में स्थापित इस संस्थान का नाम 1970 के दशक में भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान कर दिया गया । यह प्रशिक्षण और अनुसंधान दोनों को समर्पित संस्थान है ।
यहां:
(i) ग्रामीण विकास संबंधी अनुसंधान निरंतर होते है ।
(ii) ग्रामीण विकास पर सामग्री का प्रकाशन होता है ।
Institute # 7. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, दिल्ली (IIPA):
पाल-एच. एपीलबी ने अपने प्रतिवेदन (1953) में इस संस्थान की सिफारिश भारत सरकार से की थी ।
तदनुरूप 1954 में नई दिल्ली में इसकी स्थापना निम्नलिखित कार्यों और उद्देश्यों के लिए हुई:
(i) केंद्र, राज्य और लोक उपक्रमों के अधिकारियों को पुनश्चर्या प्रशिक्षण प्रदान करना ।
(ii) 1975 से वरिष्ट अधिकारियों के लिए लोक प्रशासन में 9 माह का ‘ एडवांल्ड प्रोफेशनल कोर्स ” आयोजित कर रहा है ।
(iii) लोक प्रशासन विषय से संबंधित प्राध्यापकों को अल्पकालीन प्रशिक्षण देना ।
(iv) “इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” (IJPA) का प्रकाशन करना । उल्लेखनीय है कि (IIPA) के एक भाग के रूप में 1958 में स्थापित भारतीय लोक प्रशासन स्कूल को 1968 में बंद कर दिया गया ।
Institute # 8. रेलवे स्टाफ कालेज, बड़ौदा (Railway Staff College, Baroda):
यह रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु बड़ौदा (गुजरात) में स्थापित किया गया था ।
Institute # 9. लेखा एवं वित्त प्रशिक्षण संस्थान (Accounting and Finance Training Institute):
सरकारी लेखा एवं वित्त संस्थान की स्थापना 1992 में लेखा महानियंत्रक के तत्वावधान में लेखा कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए की गयी थी ।
(i) संस्थान का मुख्यालय दिल्ली में है और मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं ।
(iii) यह संस्थान सरकारी लेखा और वित्त के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट केंद्र का रूप ले चुका है ।
(iii) यह लेखा संगठन का “थिंक टैंक” बन गया है, जो महालेखा नियंत्रक को प्रशिक्षण आवश्यकताओं और उनके तकनीकी मामलों की जानकारी देता है ।
(iv) यह संस्थान सिविल सेवा संगठन के अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करता रहा है ।
(v) सरकारी लेखा और वित्त संस्थान विभिन्न सरकारी और स्वायत्तशासी संस्थाओं को परामर्श भी देता है ।
(vi) विदेश मंत्रालय के द्विपक्षीय सहयोग कार्यक्रमों के अंतर्गत यह संस्थान कई अन्य देशों के लेखा एवं वित्त कर्मियों को भी प्रशिक्षण देता रहा है ।
Institute # 10. अन्य प्रशिक्षण संस्थान (Other Training Institute):
i. राष्ट्रीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान, देहरादून ।
ii. शिक्षा नियोजकों एवं प्रशासकों के लिए प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, नई दिल्ली ।
iii. सीमा शुल्क एवं उत्पादन शुल्क प्रशिक्षण स्कूल, नई दिल्ली ।
iv. पोस्टल स्टाफ कॉलेज, गाजियाबाद ।
v. भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली ।
vi. भारतीय प्रयुक्त जनबल अनुसंधान, नई दिल्ली ।
vii. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन एवं शिक्षण संस्थान नई दिल्ली ।
viii. राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली ।
ix. राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान नई दिल्ली ।
x. सार्वजनिक प्रतिशन सतत शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली ।
xi. शहरी एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली ।
xii. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद बंगलौर कोलकाता लखनऊ ।
xiii. अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान, मुंबई ।
xiv. केन्द्रीय आपात राहत प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर ।
xv. लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद ।
xvi. वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारिता प्रबंधन संस्थान, पुणे ।
xvii. प्रबंधन विकास संस्थान, गुड़गाँव ।
xviii. केन्द्रीय श्रम संस्थान, मुंबई ।
xix. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा कॉलेज, नागपुर ।
xx. प्रतिरक्षा कार्य अध्ययन संस्थान, मसूरी ।
xxi. सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन संस्थन, बंगलौर ।
xxii. क्षेत्रीय शहरी एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई ।
xxiii. भारतीय लेखा परीक्षण एवं लेखा सेवा कर्मचारी प्रशिक्षण कॉलेज, शिमला ।
xxiv. भारतीय राजस्व सेवा (प्रत्यक्ष कर) प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर ।