Read this article in Hindi to learn about the training agencies for civil services in India.
1. राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (National Academy of Administration):
यह हमारे देश का सर्व प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है । इसकी स्थापना उत्तरांचल के प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल मसूरी में 1959 में हुई थी । 1972 में उसका नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी कर दिया गया ।
वर्तमान में यह कार्मिक मंत्रालय के अंतर्गत है और निम्नलिखित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है:
1. अखिल भारतीय सेवाओं तथा ग्रुप-ए केंद्रीय सेवाओं (केंद्रीय सचिवालय सेवा के अतिरिक्त) के तमाम प्रोबेशनरों को चार महीने का मिश्रित आधारभूत पाठ्यक्रम ।
ADVERTISEMENTS:
2. आई.ए.एस. प्रोबेशनरों को व्यावसायिक प्रशिक्षण (दो चरणों में) ।
3. अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप-ए) के सभी अधिकारियों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ।
ये दो प्रकार के होते हैं:
(a) 11 से 16 वर्ष के सेवाकाल वाले अधिकारियों के लिए 4 सप्ताह का प्रबंधन विकास कार्यक्रम ।
ADVERTISEMENTS:
(b) 6 से 10 वर्ष के सेवाकाल वाले अधिकारियों के लिए 6 सप्ताह की अवधि का कार्यकारी विकास कार्यक्रम ।
4. वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 1 सप्ताह से 1 माह की अवधि तक के संक्षिप्त पाठ्यक्रम ।
2. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (National Police Academy):
केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण कालेज की स्थापना 1948 में माउंट आबू, (राजस्थान) में हुई थी । आंतरिक आपातकाल (1975-77) के दौरान इसको हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया गया और कोहली कमेटी, 1966 की सिफारिश पर इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल राष्टीय पुलिस अकादमी रख दिया गया ।
यह निम्नलिखित प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराता है:
ADVERTISEMENTS:
1. आई.पी.एस प्रोबेशनरों के लिए व्यावसायिक (आधारभूत) प्रशिक्षण ।
2. वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारियों के लिए पुनश्चर्चा (रिफ्रेशर) पाठ्यक्रम ।
3. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस में प्रोन्नत होने के बाद परिचयात्मक प्रशिक्षण ।
4. राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के प्रशिक्षण संस्थानों के लिए प्रशिक्षकों एवं मार्ग निर्देशकों को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम ।
5. यह अकादमी गृह मंत्रालय जो प्रशासनिक नियंत्रणाधीन है । यह पुलिस से जुड़े विषयों पर शोध एवं अध्ययन को प्रोत्साहन भी देती है ।
3. राष्ट्रीय वन अकादमी (Indian Forest Academy):
1938 में इंडियन फॉरेस्ट कॉलेज की स्थापना देहरादून में की गयी थी । 1987 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी रख दिया गया । यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है ।
यह निम्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराती है:
1. भारतीय वन सेवा के प्रोबेशनरी के लिए व्यावसायिक (संस्थात्मक) प्रशिक्षण ।
2. वरिष्ठ वन सेवा अधिकारियों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ।
3. आईएफएस में प्रोन्नत होने वाले राज्य वन सेवा अधिकारियों के लिए प्रवेश प्रशिक्षण ।
4. विदेश सेवा संस्थान (Foreign Service Institution):
1986 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन स्कूल, नई दिल्ली के स्थान पर विदेश सेवा संस्थान की स्थापना हुई ।
यह निम्नलिखित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है:
1. आई.एफ.एस प्रोवेशनरों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण ।
2. वरिष्ठ आई.एफ.एस अधिकारियों के लिए रिफ्रेशर पाठ्यक्रम ।
3. राजदूतावास प्रमुखों के लिए अनुकूलन कार्यक्रम ।
4. विदेशी कूटनीतिज्ञों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम ।
5. विदेशी मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए अल्पकालीन कार्यक्रम ।
5. सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (Institute of Secretariat Training and Management):
केंद्रीय सचिवालय प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना 1948 में दिल्ली में हुई थी । 1971 में इसका नाम बदल कर सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन स्कूल कर दिया गया ।
इसमें निम्नलिखित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं:
1. केंद्रीय सचिवालय के नए प्रवेशकों के लिए आधारभूत पाठ्यक्रम और व्यावसायिक प्रशिक्षण ।
2. केंद्रीय सचिवालय सेवा के वरिष्ठ सदस्यों के लिए रिफ्रेशर कोर्स ।
3. सचिवालय प्रशासन के विभिन्न पक्षों पर विशेषज्ञता और प्रायोजित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ।
6. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (Indian Institute of Public Administration):
इसकी स्थापना 1954 में भारतीय प्रशासन पर पॉल एच. एप्पलबी (1953) की रिपोर्ट की सिफारिश पर की गयी थी ।
इस अर्द्ध-सरकारी संस्था में निम्नलिखित गतिविधियों होती हैं:
1. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करना ।
2. प्रशासनिक अनुसंधान ।
3. इंडियन जर्नल ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का प्रकाशन ।
4. यह 1975 से वरिष्ठ लोकसेवकों के लिए लोक प्रशासन में 9 महीने का उन्नत व्यावसायिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ।
5. लोक प्रशासन के विश्वविद्यालय स्तर के अध्यापकों के लिए यह अल्पकालीन पाठ्यक्रम आयोजित करता है ।
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के एक संघटक अंग भारतीय लोक प्रशासन स्कूल (1958 में स्थापित) को 1968 में खत्म कर दिया गया ।
7. भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान (National Institute of Rural Development):
1958 में हैदराबाद में केंद्रीय सामुदायिक विकास अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी । बीसवीं सदी के सातवें दशक से इसका नाम बदलकर भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान कर दिया गया ।
यह निम्नलिखित गतिविधियों में संलग्न है:
(i) ग्रामीण विकास प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के लिए 25 दिन का अल्पकालीन अभिमुखन पाठ्यक्रम ।
(ii) ग्रामीण विकास में अनुसंधान ।
(iii) ग्रामीण विकास संबंधी विषय सामग्री का प्रकाशन ।
8. भारतीय प्रशासन स्टाफ कॉलेज (Administration Staff College of India):
इसकी स्थापना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की सिफारिश पर 1957 में हैदराबाद में हुई थी । इसका विकास हेनले-ऑन-टेम्स पर स्थित ब्रिटिश एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज की तर्ज पर किया गया था । यह सार्वजनिक तथा निजी दोनों सेवाओं, अर्थात सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, उद्योग एवं व्यापार के वरिष्ठ प्रशासकों के लिए चार महीने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है । यह अपना प्रशिक्षण अभिषद पद्धति, सामूहिक परिचर्चा जैसी भागीदारी पूर्ण विधियों से देता है । यह प्रशासनिक शोध भी संचालित करता है । यह एक स्वायत्त संस्था है ।
9. अन्य प्रशिक्षण संस्थाएँ (Other Training Institutions):
1. सरकारी लेखा एवं वित्त संस्थान, नई दिल्ली ।
2. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल ।
3. राष्ट्रीय अपराध विज्ञान एवं प्रमाण विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ।
4. राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कॉलेज, नागपुर ।
5. प्रतिरक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान, नई दिल्ली ।
6. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद, बंगलौर, कोलकाता, लखनऊ ।
7. अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान, मुंबई ।
8. शिक्षा नियोजकों एवं प्रशासकों के लिए प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज, नई दिल्ली ।
9. केंद्रीय आपात राहत प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर ।
10. सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क प्रशिक्षण स्कूल, फरीदाबाद ।
11. परिवार नियोजन एवं शोध केंद्र, नई दिल्ली ।
12. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नई दिल्ली ।
13. भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली ।
14. भारतीय अनुप्रयुक्त जनशक्ति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली ।
15. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन एवं शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली ।
16. राष्ट्रीय उन्नत अध्ययन संस्थान, बंगलुरू ।
17. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली ।
18. राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद ।
19. राष्ट्रीय निधि वित्तालय, बंगलुरू ।
20. राष्ट्रीय दूर संवेदन एजेंसी, हैदराबाद ।
21. डाक एवं टेलीग्राफ प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर ।
22. राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान, नई दिल्ली ।
23. लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, हैदराबाद ।
24. वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारिता प्रबंधन संस्थान, पुणे ।
25. प्रबंधन विकास संस्थान, गुड़गाँव ।
26. राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली ।
27. केंद्रीय श्रम संस्थान मुंबई ।
28. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा कॉलेज, नागपुर ।
29. प्रतिरक्षा कार्य अध्ययन संस्थान, मसूरी ।
30. सामाजिक एवं आर्थिक परिर्वतन संस्थान, बंगलौर ।
31. सतत शिक्षा हेतु नई दिल्ली ।
32. लोक उद्यम केन्द्रशहरी एवं पर्यावरणीय अध्ययन हेतु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई स्थित क्षेत्रीय केन्द्र ।
33. शहरी एवं पर्यावरणीय अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली ।
34. भारतीय लेखा परीक्षण एवं लेखा सेवा कर्मचारी प्रशिक्षण कॉलेज, शिमला ।
35. भारतीय राजस्व सेवा (प्रत्यक्ष कर) प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर ।
36. रेलवे स्टाफ कॉलेज, बड़ोदरा ।
37. पोस्टल स्टाफ कॉलेज, गाजियाबाद ।
38. राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून ।