अमेरिका में नदियों की सूची | List of Rivers in America in Hindi!

उत्तरी अमेरिका की प्रमुख नदियाँ (Rivers of North America):

1. रियो ग्रैंडे नदी:

संयुक्त राज्य अमेरिका एवं मैक्सिको की सीमा बनाती है तथा मैक्सिको की खाड़ी में गिरती है ।

2. कोलम्बिया नदी:

ADVERTISEMENTS:

संयुक्त राज्य अमेरिका के रॉकी पर्वत से निकलकर प्रशांत महासागर में गिरती है ।

3. यूकॉन नदी:

मैकेन्जी श्रेणी से निकलकर बेरिंग सागर में गिरने वाली सबसे बड़ी नदी ।

4. मैकेन्जी नदी:

ADVERTISEMENTS:

ग्रेट स्लैव झील से निकलकर यह नदी ब्यूफोर्ट सागर में गिरती है ।

5. स्नैक नदी:

रॉकी के क्षेत्र से निकलने वाली व कोलम्बिया नदी की मुख्य सहायक नदी है ।

6. नेल्सन नदी:

ADVERTISEMENTS:

विनिपेग झील से निकलने वाली यह नदी हडसन की खाड़ी में गिरती है ।

7. रेड नदी:

टेक्सास में बहने वाली मिसीसिपी की सहायक नदी है ।

8. हडसन नदी:

संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के एडिरॉन डेक पर्वत से निकलकर अटलांटिक महासागर में गिरती ।

दक्षिण अमेरिका की प्रमुख नदियाँ (Rivers of South America):

1. ओरिनिको नदी:

यह नदी पश्चिमी कार्डिलेरा से निकलकर कैरेबियन सागर में गिरती है ।

2. जापुरा नदी:

एंडीज से निकलकर अमेजन के बायीं ओर से मिलने वाली नदी है ।

3. पुरूष नदी:

एंडीज से निकलकर अमेजन के दायीं ओर से मिलने वाली सबसे बड़ी सहायक नदी है ।

4. साओफ्रांसिस्को नदी:

ब्राजील के मीनास गराइस पहाड़ियों से निकलकर दक्षिण अटलांटिक में गिरती है ।

5. पराना नदी:

ब्राजील व पराग्वे की सीमा निर्धारक ब्राजीलियन उच्च भूमि से निकलती है ।

Home››River››