दुनिया भर में प्रमुख नदियों की सूची | List of Major Rivers across the World.
1. नील नदी (Nile River):
विक्टोरिया झील से निकलने वाली यह नदी विश्व की सबसे लम्बी नदी है । अस्वान बाँध व नासिर झील इसी पर स्थित है ।
2. अमेजन (Amazon):
ADVERTISEMENTS:
आयतन की दृष्टि से विश्व की यह सबसे बड़ी एवं लंबाई में विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी है ।
3. मिसीसिपी-मिसौरी नदी (Mississippi-Missouri River):
यह विश्व का सबसे बड़ा नदी-तंत्र बनाती है । यह नदी पक्षी-पाद डेल्टा (Bird Foot Delta) बनाती है ।
4. रियो-ग्रांडे (Rio Grande River):
ADVERTISEMENTS:
यह संयुक्त राज्य अमेरिका व मैक्सिको की सीमा बनाती है ।
5. सेंट-लॉरेंस नदी (St. Lawrence River):
यह विश्व का व्यस्ततम आंतरिक जल परिवहन मार्ग है । ‘नियाग्रा जलप्रपात’ इसी नदी पर स्थित है ।
6. कोलोरैडो नदी (Colorado River):
ADVERTISEMENTS:
विश्वविख्यात ‘ग्रैंड कैनियन’ एवं हूबर बाँध इसी नदी पर स्थित है ।
7. राइन (Rhine):
यह यूरोप का सबसे व्यस्ततम आंतरिक जल परिवहन मार्ग है । इसे ‘कोयला नदी’ (Coal River) भी कहा जाता है । यूरोप का व्यस्ततम बंदरगाह ‘रॉटरडम’ इसी पर स्थित है ।
8. डेन्यूब नदी (Danube River):
जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत से निकलने वाली यह नदी यूरोपीय देशों के पाँच राजधानियों- बेलग्रेड (यूगोस्लाविया), ब्राटिस्लावा (स्लोवानिया), बुखारेस्ट (रोमानिया), बुडापेस्ट (हंगरी) व वियना (आस्ट्रिया) से गुजरते हुए काला सागर में गिरती है ।
9. वोल्गा नदी (Volga River):
वल्दाई पहाड़ी से निकलने वाली यह नदी कैस्पियन सागर में गिरती है । यह यूरोप की सबसे लम्बी नदी है ।
10. नाइजर नदी (Niger River):
गिनी की खाड़ी में गिरने वाली यह नदी ‘तेल नदी’ (Oil River) नाम से भी विख्यात है ।
11. जाम्बेजी नदी (Zambezi River):
विक्टोरिया जल-प्रपात व करीबा बाँध इसी पर स्थित है ।
12. कांगो/जायरे नदी (Congo / Zaire River):
यह नदी विषुवत रेखा को दो बार काटते हुए पार करती है । स्टेनले व लिविंगस्टोन जलप्रपात इसी पर स्थित है ।
13. लिम्पोपो नदी (Limpopo River):
द. अफ्रीका के हाई वेल्ड से निकलने वाली यह नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ।
14. माही नदी (Mahi River):
भारत की यह नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ।
15. अमूर नदी (Amur River):
यह नदी चीन व रूस की सीमा बनाती है ।
16. मेकांग नदी (Mekong River):
यह दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे लम्बी नदी है ।
17. मर्रे-डार्लिंग नदी (Murray-Darling River):
यह कोशियुस्को पर्वत से निकलती है एवं आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी नदी है ।