Read this article in Hindi to learn about:- 1. ठोस अपशिष्ट का अर्थ तथा स्रोत (Meaning and Sources of Solid Waste) 2. ठोस अपशिष्ट के श्रेणियों (Classes of Solid Waste) 3. प्रबंधन व निपटान (Treatment and Disposal).
ठोस अपशिष्ट का अर्थ तथा स्रोत (Meaning and Sources of Solid Waste):
ठोस अवशिष्ट वह पदार्थ है जिसकी एक निश्चित आकृति व आयतन होता है तथा कुछ मूल गुण होता है । ये व्यर्थ व परित्यक्त पदार्थ होते हैं । ठोस अपशिष्ट में कड़ा, कीचड़ तथा अन्य प्रकार के व्यर्थ के पदार्थ होते हैं । ये ठोस, अर्द्धठोस, द्रव्य या गैसयुक्त पदार्थ होते हैं जो औद्योगिक, वाणिज्यिक खनन संबंधी व कृषि कार्यों को करने के परिणामस्वरूप बनते है ।
स्रोत:
ठोस अपशिष्ट के प्रमुख स्रोत हैं:
ADVERTISEMENTS:
(i) परिवार,
(ii) कृषि क्षेत्र,
(iii) उद्योग व खनिज,
(iv) होटल व कैटरिंग,
ADVERTISEMENTS:
(v) सड़कें व रेलवे,
(vi) अस्पताल व शैक्षिक संस्थाएँ,
(vii) सांस्कृतिक केन्द्र व मनोरंजक स्थल तथा पर्यटन व इकोटूरिज्म ।
प्लास्टिक अपशिष्ट (Plastic Waste):
ADVERTISEMENTS:
(i) प्लास्टिक के शैलों से भरा हुआ भू-क्षेत्र भद्दा, अस्वास्थ्यकारी तथा गदा प्रतीत होता है ।
(ii) प्लास्टिक के थैले व पदार्थ नालियों को जाम कर देते हैं ।
(iii) पारंपरिक प्लास्टिक मानव व जीवों में प्रजननीय समस्याओं से संबद्ध है ।
(iv) प्लास्टिक के थैले खाद्य पदार्थों को दूषित कर देते हैं ।
(v) प्लास्टिक के थैले मृदा की उर्वरता को कम करते हैं ।
(vi) प्लास्टिक अपशिष्ट स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न करते हैं ।
ठोस अपशिष्ट के श्रेणियों (Classes of Solid Waste):
ठोस अपशिष्ट को निम्नलिखित तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है:
(a) नगर-निगम का अपशिष्ट (Municipal Wastes):
इस अपशिष्ट में घरों निर्माण सामग्री, तोड़-फोड़ का मलवा, गलियों व कूचों से निकला अपशिष्ट इत्यादि आते हैं ।
(b) अस्पतालों का अपशिष्ट:
अस्पतालों का अपशिष्ट रोग निदान मानवों व जानवरों का उपचार करने के दौरान सृजित होता है । यह जैविक अनुसंधान या उत्पादन गतिविधियों या मानवों व जानवरों पर औषधियों के परीक्षण इत्यादि करने के दौरान सृजित होता है ।
(c) खतरनाक अपशिष्ट (Hazardous Waste):
उद्योगों व अस्पतालों से निकला अपशिष्ट खतरनाक अपशिष्ट कहलाता है क्योंकि इन अपशिष्टों में जहरीले तत्व पाए जाते हैं ।
ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन व निपटान (Treatment and Disposal of Solid Waste):
ठोस अपशिष्ट का निम्नलिखित प्रकार से आसानी से निपटान किया जा सकता है:
(i) खुले गड्ढे,
(ii) अपशिष्ट भराव क्षेत्र खत,
(iii) सेनिटरी भराव क्षेत्र,
(iv) इनसिनरेशन प्लांट,
(v) कम्पोस्टिंग,
(vi) कीड़ों की खेती,
(vii) पर्यावरण के संदूषकों के विष को घटाने हेतु सूक्ष्म जैविकों बैक्टीरिया व फुंगी का प्रयोग,
(viii) ताप अपघटन, ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में प्रदाह प्रक्रिया ।